The secret book in Hindi – रहस्य – द सीक्रेट रोंडा बर्न पुस्तक
आपकी जिंदगी में जो कुछ भी आता है, उसे आप अपने विचारो से ही आकर्षित करते हो। साथ ही, जो कुछ भी आप जिंदगी में चाहते हो, भले ही वह कितना भी बड़ा या छोटा क्यू न हो, आप उसे अपने विचारो की सहायता से हासिल कर सकते हो।
लेकिन यहाँ एक समस्या है – हम क्या चाहते है इस बारे में सोचने की बजाए हम हमेसा उस बारे में सोचते रहते है जो हम नही चाहते। और परिणामस्वरूप वही होता है जो हम नही चाहते। आकर्षण का नियम बुराई और अच्छाई को अलग नही करता, बल्कि आप क्या चाहते हो और क्या नही चाहते इसे अलग करता है।
The Secret Book in Hindi Video
नीचें दियें video से आप इसें 2 मिनट में और भी आसानी से समझ सकतें हो!
The Secret Book in Hindi – रहस्य – द सीक्रेट रोंडा बर्न पुस्तक
Rhonda Byrne द्वारा लिखित “ The secret book ” किताब स्व-सहायता करने वाली एक सकारात्मक किताब है। यह किताब एक छद्म वैज्ञानिक सिद्धांत “ आकर्षण के नियम ” (लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन) पर आधारित है – जिसका अर्थ है -“पसंद ही पसंद को आकर्षित करती है।”
किताब में Rhonda Byrne ने मुख्य रूप से इसी बात को केंदित किया गया है की आप अपने सपनो को ही वास्तविकता में कैसे परिवर्तित कर सकते है। उनके अनुसार हमेशा पैसे और समृद्धि के बारे में सोचने से ही वह तुम्हारे पास आती है, लेखिका के अनुसार आपकी सोच ही इन सारी चीजो को आपके जीवन में प्रकट करती है। इसी प्रकार यदि आप किसी बुरी परिस्थिति के बारे में लगातार सोचते रहोंगे तो मजबूरन आपको डर की अनुभूति होंगी।
इसीलिए आपको हमेशा सकारात्मक हो सोचते रहना चाहिए। दुर्घटनाओ और बुरी किस्मत जैसी कोई चीज नही होती। बल्कि Rhonda Byrne ने लिखा है की,
“आपकी वर्तमान जिंदगी आपके भूतकालीन विचारो का ही प्रतिबिंब है।”
Rhonda Byrne के अनुसार, हमारा दिमाग एक चुम्बक और उत्सर्जक है जिसे आकर्षण के नियम की वजह से समय-समय पर ब्रह्माण्ड से आवृत्तियाँ मिलते रहती है। इस वक्त में आपका दिमाग आपको कही भी ले जा सकता है जिसे आप चाहते हो – जैसे की नए घर का सपना, और कभी न कभी और किसी तरह से एक न एक दिन वह आपके पास जरुर आ ही जाता है। दूसरी तरफ, युद्ध और गरीबी के बारे लगातार सोचते रहने से ही आपको जिंदगी में बुरी परिस्थितियाँ हमेशा बनी रहती है।
Rhonda Byrne ने The secret book के जरिये हमें यह भी बताने की कोशिश की है की बहुत ज्यादा नकारात्मक विचारो के बारे में सोचने से भी आपकी सोच आपको प्राकृतिक आपदा या दुर्घटनाओ की तरफ ले जाती है।
इसके साथ-साथ The secret book में आपके भले के लिए आकर्षण के नियम की कुछ विधियों के बारे में भी बताया गया है। जिसकी प्राथमिक तकनीक “पूछो, भरोसा करो, प्राप्त करो।”
इस प्रक्रिया में आपको जिसे प्राप्त करना है उसकी कल्पना करनी होती है और मानना पड़ता है की आपके पास वह चीज पहले से है मौजूद है। जैसे की, Rhonda Byrne ने बताया की वह वे कल्पना करते है की वे उन सारी चीजो को खरीद रहे है जिन्हें वे चाहते है। शायद ऐसा करने से आपको अमीरपन का अहसाह होंगा। वे कहते हैं। यह ब्रह्माण्ड ही हमारा जिनी है जो हमेशा हमारी इच्छाओ की पूरी करने के लिए तैयार रहता है। लेकिन जबतक आप उससे कुछ माँगोगे नही तबतक ब्रह्माण्ड आपके लिए कुछ नही भेजेंगा।
Rhonda Byrne ने इस कार्य को 3 स्टेप में विभाजित किया है: “पूछो, भरोसा करो और प्राप्त करो”
Step 1 : पूछो – Ask
आपको हमेशा उस बात के लिए पूछते रहना चाहिए जिसे आप चाहते हो। क्योकि जबतक आप सीधे तरीके से नही पूछोगे तबतक संकेत भ्रमित रहेंगा और मिश्रित परिणामो को आकर्षित कर लेगा। इसके लिए आपको बार-बार पूछने की जरुरत नही है क्योकि ब्रह्माण्ड स्पष्ट की हुई बात को आसानी से समझ लेता है। बार-बार एक ही चीज के बारे में पूछते रहने से कईबार शक भी होता है।
Step 2 : भरोसा रखे – Believe
प्राप्त करने से पहले आपको भरोसा करना सीखना होंगा। आपको भरोसा करना होंगा की आपके द्वारा इच्छा जताने के तुरंत बाद वह चीज आपके पास आ गयी है। क्योकि एक बार यदि आपने भरोसा करना सिख लिया तो आप आसानी से अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हो। Rhonda Byrne के अनुसार भरोसा करना ही सबसे कठिन स्टेप है।
Step 3 : प्राप्त करे – Receive
Rhonda Byrne के अनुसार कुछ पाने के लिए यह जरुरी है की आप उसके बारे में हमेशा अच्छा सोचे। इसके लिए उन्होंने भरोसा करने के लिए कहा है। ऐसा बर्ताव करे की आप जिस कार को चाहते हो वह कार पहले से ही आपके पास है। योजना बनाए की आप उस कार को लेकर कहा-कहा जाओंगे और कहा उसे पार्क करोगे। ऐसा बर्ताव करने से आवृत्तियाँ आपकी सकारात्मक सोच को ब्रह्माण्ड में भेजेगी और अंततः आपकी इच्छा वास्तव में पूरी होंगी।
उन्होंने ऐसा करने के लिए एक वाक्य को बार-बार दोहराने की सलाह दी है, “मुझे अपनी जिंदगी में सबकुछ अच्छा ही मिल रहा है, और अब मुझे वो सबकुछ मिल रहा है जिसे मै चाहता हूँ।”
इसके बाद लेखिका ने समय की अवधारणा को आकर्षण के नियम से जोड़ने की कोशिश की है। उनके अनुसार कुछ चीजो को हासिल करने में बहुत ज्यादा समय इसलिए लगता है क्योकि आपका उनपर पूरा विश्वास नही होता। वे कहते हैं – आपमें अपनी जिंदगी को परफेक्ट बनाने की काबिलियत है। आप अपने विचारो के चालक और मालक दोनों हो। आपको इस बात का अंदाज़ा भी नही होंगा की आप केवल अपने विचारो के बल पर ही इस दुनिया को जीत सकते हो।
इस किताब में सकारात्मक विचारो पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया गया है। Rhonda Byrne ने अपने तर्क से बताया है की सब कुछ हमारे विचारो से ही नियंत्रित किया जाता है, बल्कि हमारी सेहत भी इसी पर निर्भर करती है। लेखिका ने लिखा है की केवल भोजन ही आपके वजह को बढ़ा सकता है, यह इसलिए क्योकि आप ऐसा ही सोचते है।
अंत में The secret book में दिमाग की शक्तियों के बारे में बताया गया है। चाहे आप मानो या ना मानो Rhonda Byrne के अनुसार आपके विचार ही सच्चाई बनकर एकदिन आपके सामने आते है।
More Books:
- The secret quotes by Rhonda Byrne
- चेतन भगत की सर्वश्रेष्ठ किताबे
- शिव खेड़ा की बेस्टसेलर्स किताबे
- Apj Abdul Kalam Books
- 10 Motivational books in Hindi
दोस्तों, अगर आप इस Book के बारे में English में पढ़ना चाहते हो तो आप आगे दियें गए लिंक से पढ़ सकते हो।:- seeken.in और इसके साथ ही आपको Seeken पर और भी बेहतरीन books के बारे में पढ़नें को मिल जायेंगा।
Note: रहस्य – द सीक्रेट रोंडा बर्न हिंदी पुस्तक – The secret book in Hindi इस लेख में दी गयी Book इस आर्टिकल के लेखक ने स्वय पढ़ी है। पर ये किताबे आपको उतनाही पसंद आयेगी इसका कोई दावा हम नहीं करते। ये लेख मात्र The secret book के बारे में जानकारी देने हेतु है। पर एक बात साथ में ये भी बता दे की Book पर खर्च किये पैसे कभी भी बर्बाद नहीं होते।
50 thoughts on “The secret book in Hindi – रहस्य – द सीक्रेट रोंडा बर्न पुस्तक”
Amazing book i like you
I like you my favorite book
Leave a Comment Cancel Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Gyan ki anmol dhara
Grow with confidence...
- Computer Courses
- Programming
- Competitive
- AI proficiency
- Blog English
- Calculators
- Work With Us
- Hire From GyaniPandit
Other Links
- Terms & Conditions
- Privacy Policy
- Refund Policy
The Secret Book Summary in Hindi by Rhonda Byrne
आज के इस (The Secret Book Summary in Hindi by Rhonda Byrne) लेख में हम Rhonda Byrne द्वारा लिखी गई पुस्तक, “द सीक्रेट” (The Secret) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। The Secret Book से संक्षेप में हम जानेंगे कि लॉ ऑफ अट्रैक्शन क्या होता है और Law of Attraction का काम करने का तरीका क्या है। इसके साथ ही, हम देखेंगे कि “The Secret Book” (द सीक्रेट) के माध्यम से हम कैसे अपनी किस्मत खुद बदल सकते।
The Secret Book (द सीक्रेट) एक प्रसिद्ध पुस्तक है, जिसे आर्थर Rhonda Byrne ने लिखा है। इस पुस्तक में रहस्यों की अद्भुत दुनिया का पर्दाफाश किया गया है, जो आपकी जीवनशैली को पूर्णता, संतोष और सफलता की ओर ले जा सकती है। यह एक प्रेरणादायक और चमत्कारिक यात्रा है, जो आपको अपनी साधनाओं की शक्ति को पहचानने और उन्हें अपने लाभ के लिए उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगी। The Secret Book की सहायता से आप अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए सही मार्ग चुन सकते हैं और जीवन में सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं।
SECRET 1: THIS WORLD RUNS ON THE LAW OF ATTRACTION
आप न्यूटन के ग्रेविटेशनल फोर्स के बारे में अवश्य पढ़ चुके होंगे। उन्होंने सिद्ध किया था कि यूनिवर्स हर दूसरी वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करता है। ठीक वैसे ही, हमारा मन भी हमारी सोच के अनुसार चीजें आकर्षित करता है। अर्थात् हम जैसी सोच रखेंगे, वैसी ही चीजें हमारे पास आएँगी। यदि हम पॉजिटिव सोच रखेंगे, तो हमारे पास पॉजिटिव चीजें आकर्षित होंगी। लेकिन यदि हम नेगेटिव सोच, नफरत, गुस्सा और अहंकार से भरे रहेंगे, तो हमारे पास गलत चीजें आकर्षित होंगी।
इसे सरल शब्दों में समझने के लिए, The Secret Book (द सीक्रेट बुक) के सिद्धांतों के अनुसार हम जैसी सोचते हैं, वैसा बन जाते हैं। इसलिए, अगर आप किसी चीज को प्राप्त करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको वही सोच विकसित करनी होगी। उस तरह की सोच बनाने के बाद ही आपको वह वस्तु मिलेगी।
इस प्रकार, “ The Secret Book “ हमें यह सिखाती है कि हमारे मानसिक स्थिति और सोचने का तरीका हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। हमारी सोच और भावनाएं हमें उस दिशा में ले जाती हैं जिसमें हम जाना चाहते हैं। इसलिए, हमें सकारात्मक सोच रखना चाहिए ताकि हम जीवन में सफलता की ओर बढ़ सकें। “ The Secret Book “ हमें यह बताती है कि हमारी सोच हमारे जीवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और जैसी सोच, वैसा हमारा जीवन।
SECRET 2: HOW LAW OF ATTRACTION WORKS
The Secret Book (द शीक्रेट) में रोंडा बर्न ने बताया है, एक समय था जब मैं अपने जीवन में काफी परेशान थी। रोजाना कोई न कोई समस्या मुझसे मुँह छिपा कर बाहर आ जाती थी। मेरे परिवार का व्यापार पूरी तरह से समाप्त हो गया और मैंने आर्थिक संकट का सामना किया।
इस दौरान, मैंने “द साइंस ऑफ़ गेटिंग रिच” नामक पुस्तक को पढ़ा। तब मुझे यह ज्ञात हुआ कि मेरे सोच का तरीका बिल्कुल अलग है उस पुस्तक के विचारों से। इसके बाद, रॉन्डा बर्न ने पूरी पुस्तक को पूरा पढ़ा और उसमे लिखे गए तत्वों को अपने जीवन में लागू किया। इसके बाद, उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने लगे। धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति सुधर गई।
अब तो आपने समझ ही लिया होगा कि Law of Attraction (आकर्षण का सिद्धांत) कैसे काम करता है। यदि हम इसे सरल शब्दों में परिभाषित करें, तो यह होगा कि यदि हम सुख और संपत्ति के बारे में अधिक सोचते हैं, तो वह चीजें स्वतः ही हमारी ओर आकर्षित होती हैं। और यदि हम नकारात्मक सोच रखते हैं, तो स्वतः ही नकारात्मक चीजें हमारी ओर आती हैं।
SECRET 3: THE LAW OF ATTRACTION DOESN’T RECOGNIZE WORDS
लेखक रॉन्डा बर्न की पुस्तक “The Secret (द सीक्रेट) के अनुसार, Law of Attraction (आकर्षण का नियम) शब्दों को नहीं पहचानता। यदि आप हर समय यह सोचते हैं कि मैं परीक्षा में फेल नहीं होना चाहता, शराब नहीं पीना चाहता, कर्ज के बोझ के तले दबना नहीं चाहता, तो ऐसे में आकर्षण के नियम (Law of Attraction) को नहीं का मतलब क्या होता है समझने में असमर्थ हो जाते हैं। और इस प्रकार आपका अनुभव हो सकता है कि आप वास्तव में उन समस्याओं में फेल हो जाते हैं।
इसलिए, आपको कभी भी यह सोचना नहीं चाहिए कि यह चीजें आपके पास कभी नहीं होनी चाहिए, बल्कि आपको यह सोचना चाहिए कि आपको क्या चाहिए। आपको यह सोचना होनी चाहिए कि आपको गंदी आदतों को छोड़ देना है, ना कि ये मुझे गंदी आदत नहीं सीखना है।
“द सीक्रेट” पुस्तक आपको यह बात सिखाती है कि आपके विचार और आकर्षण के नियम आपके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं। यह आपको यह बताती है कि आपकी सोच आपके जीवन की गतिविधियों, अनुभवों और परिणामों को संचालित करती है। आपकी सकारात्मक सोच आपको सकारात्मक परिणाम देती है, जबकि आपकी नकारात्मक सोच आपको नकारात्मक परिणाम देती है। इसलिए, यदि आप सकारात्मक विचारों को अपनाते हैं और आकर्षण के नियम का उपयोग करते हैं, तो आप अपने जीवन को प्रगति और सुख की ओर ले जा सकते हैं।
SECRET 4: MAKE YOUR OWN WORLD
“The Secret” नामक पुस्तक में रोंडा बर्न कहती हैं कि आप अपनी दुनिया को खुद बना सकते हैं और अपनी परिस्थितियों को बदल सकते हैं। यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण रहस्यों का संग्रह है जो आपको अपनी आवश्यकताओं और इच्छाओं को प्राप्त करने के लिए साधनों की प्राप्ति में मदद करता है। यह आपको यह बताती है कि आपकी सोच और विश्वास कैसे आपकी दैनिक जीवनशैली और अनुभवों को प्रभावित करते हैं।
दुर्भाग्य से, बहुत से लोग इस बात का अनुभव नहीं करते हैं कि वे खुद ही अपने बुरे हालातों के जिम्मेदार हैं। यह पुस्तक हमें यह बताती है कि हम अपनी ताकत से अपनी दुनिया को खुद बना सकते हैं और अपने हालातों को सुधार सकते हैं। इसके लिए हमें पहले अपने विचारों को सुधारने की जरूरत होती है और उन्हें सकारात्मक बनाने के लिए अपने अंदर के आत्मविश्वास को जागृत करना होता है। जब हम अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए यूनिवर्स को सूचित करते हैं, तो हमारे पास आवश्यक संकेत मिलते हैं और हमारी इच्छा पूरी होती है। हमें इसके लिए यूनिवर्स के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए।
इस तरह से, हम एक पॉजिटिव माहौल बना सकते हैं और जो कुछ भी हम चाहते हैं, उसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ एक उदाहरण दिया जा सकता है कि यदि हम सोचते हैं कि हमारे पास एक ऑडी कार है, तो वह कार हमारे पास जल्द ही होगी। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास को जगाना चाहिए और यूनिवर्स को इस बात की सूचना देनी चाहिए कि हम उस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब हमारे पास एक ऑडी कार होगी। जब हमारी इच्छा पूरी होती है, तो हमें यूनिवर्स के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए। इस रीति से, हम एक सकारात्मक माहौल बना सकते हैं और अपनी इच्छाओं को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
SECRET 5: HAVE A PICTURE IN MIND WHAT YOU WANT TO ACHIEVE
आमतौर पर आपने देखा होगा कि जब आप कुछ करने का इच्छुक होते हैं, तो नकारात्मक विचार आपको रोक लेते हैं और आप उन नकारात्मक विचारों पर काबू पाने में समर्थ नहीं होते। इसलिए हम आपको इससे मुक्ति पाने के लिए “The Secret Book” (द सीक्रेट बुक) में रोंडा बर्न द्वारा दिए गए एक टिप्स के बारे में बताते हैं। इस टिप्स का पालन करके आप नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण पा सकते हैं। नकारात्मक विचारों के साथ सामर्थ्य की लड़ाई लड़ने के लिए, आप हमेशा यह सोचें कि जिस चीज को मैं हासिल करना चाहता हूं, वह मुझे पहले से ही हासिल हो चुकी है।
उदाहरण के तौर पर, यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं, तो सोचें कि आप एक उत्कृष्ट क्रिकेटर हैं और आपका खेल हजारों लोगों को पसंद आता है। आपको यह विचार करना चाहिए कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर लोग आपके खेल को देख रहे हैं और आप अपने खेल से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।
ठीक है, अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो पेपर पर लिखें कि आप 1 साल में कितने रुपये कमाना चाहते हैं और अधिक पैसे कमाने की विचारों के बारे में सोचते रहे। साथ ही, उचित दिशा में सकारात्मक action लें ताकि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही मार्ग पर चलें।
SECRET 6: YOU CAN KEEP YOUR BODY HEALTHY WITH POSITIVE THINKING
कुछ लोग ऐसे होते हैं जब हम उन्हें तेल में तले हुए फ्राइड फूड खाने के लिए देते हैं, तो वे खाने से पहले ही सोचने लगते हैं कि यदि मैं इसे खा लूँगा तो मोटा हो जाऊंगा। यह मेरे स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। लेकिन सबसे सोचने वाली बात ये है, कि जो लोग ऐसा सोचते हैं, वे पहले से ही मोटे होते हैं। यह इसलिए कि उनके मन में हमेशा यह ध्यान रहता है कि मैं मोटा नहीं होना चाहता।
ऐसे में, “The Secret Book” (द सीक्रेट बुक) के अनुसार आकर्षण का सिद्धांत (Law of Attraction) वास्तव में उन्हें मोटा बना देता है। इसलिए हमें अपने मन को यह संकेत देना होगा कि हम स्वस्थ हैं, हमें कोई रोग नहीं है। क्योंकि यदि आप सोचेंगे कि मुझे बुखार है, तो आपका मन उस बीमारी को पैदा करने में लग जाता है।
SECRET 7: LEARN TO LIVE IN HARMONY
दोस्तों, हमें यह समझना चाहिए कि यूनिवर्स एक एनर्जी है और हम इस यूनिवर्स का एक छोटा सा हिस्सा हैं। The Secret Book के अनुसार, यदि हम यहां किसी का विरोध करते हैं, तो इसका मतलब होता है कि हम यहां के तालमेल में विघटन फैला रहे हैं। यह सिर्फ हमारे ही नहीं, बल्कि हमसे जुड़े लोगों को भी नुकसान पहुंचाता है।
यदि आप कुछ हासिल करना चाहते हैं, तो इसका अर्थ नहीं होता कि आप किसी दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करें। यह भी एक प्रकार का विरोध है, जो आपको ज्यादा परेशान करता है। आपको परेशानी होती रहेगी अगर आप किसी के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे और अगर आप प्रतिस्पर्धा में किसी से आगे नहीं निकल पाते हैं, तो आपके अंदर नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न होने लगती हैं। इसलिए सर्वोत्तम है कि आप जो कर रहे हैं और जो आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हो, वही करें। दूसरों के विरोध से बचें। इससे आपको कई लाभ मिलते हैं और आपकी इच्छित चीजें बिना किसी रुकावट के आपके पास आती रहती हैं।
SECRET 8: HOW TO USE SECRET
The Secret Book के अनुसार, सीक्रेट का उपयोग करने के लिए आपके अंदर एक महत्वपूर्ण तत्व होना चाहिए और वह है इच्छा। बिना इच्छा के, आप कुछ नहीं बना सकते और न ही कुछ हासिल कर सकते हैं। इसलिए, सीक्रेट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपके अंदर इच्छा होनी चाहिए। आप खुद ही अपने भाग्य के निर्माता होते हैं, इसलिए अपने लक्ष्य का निर्धारण खुद ही करें। और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको खुद पर भरोसा रखना चाहिए। यही कारण है कि आप अपने लक्ष्यों और इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
- The Psychology of Money Book Summary in Hindi
- Financial Freedom Book Summary in Hindi
- The 4 Hour Work Week Book Summary in Hindi
- The Power by Rhonda Byrne Book Summary in Hindi
- Beyond the Power of your Subconscious Mind Book Summary in Hindi
- 48 laws of power by Robert Greene in Hindi
- The Laws of Human Nature Summary in Hindi
- 12 rules of life by Jordan Peterson book summary in Hindi
- 21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi
- How to talk to anyone book summary in Hindi by Leil Lowndes
- Brain Rules Book Summary in Hindi by John Medina
Closing Remarks
तो दोस्तों ये थी आर्थर Rhonda Byrne द्वारा लिखी गई पुस्तक The Secret Book Summary in Hindi by Rhonda Byrne “द सीक्रेट” (The Secret) आपको The Secret Book Summary in Hindi कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएँ। अगर आप The Secret Book का कम्पलीट वीडियो समरी देखना चाहते है तो ऊपर दिए लिंक से देख सकते है। लेटेस्ट वीडियो को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया
Wish You All The Best
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
IMAGES
VIDEO