पृथ्वी बचाओ पर निबंध Essay on Save Earth in Hindi
धरती या पृथ्वी को बचाओ पर निबंध essay on save earth in hindi.
आज के दौर में जब हम अपने चारों ओर नजर घुमाकर देखते हैं तब यह पाते हैं कि तकनीक के कारण जीवन कितना बदल गया । हम जब चाहे किसी से फोन पर बात कर सकते हैं , कहीं भी जाने के लिए हमारे पास वाहन है जिससे कि उचित समय में कहीं भी पहुंचा जा सकता है । तकनीक ने हमारा जीवन आसान कर दिया ।
लेकिन जिस प्रकार तकनीक के अनेकों फायदे हैं उसी प्रकार तकनीक के नुकसान भी हैं । जहां तकनीक ने हमारे जीवन को आसान कर दिया है वहीं तकनीक के कारण पृथ्वी का जीवन दिन ब दिन कम होता जा रहा है । यह आश्चर्यजनक है लेकिन यह एक कड़वा सत्य है । मानव ने अपने जीवन को आसान करने के लिए एक ऐसी मुसीबत मोल ले ली है जिससे निबटना काफी मुश्किल होगा ।
Table of Content
पृथ्वी पर गहराया संकट
दरअसल बड़ा प्रश्न यह उठता है कि किस प्रकार तकनीक या अन्य आधुनिक उपकरण पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं । आधुनिक सभी उपकरण पृथ्वी के अलग अलग घटकों से ऊर्जा पाते हैं । उदाहरणतः मोटर साइकिल को चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है , बिजली को बनाने के लिए पानी आवश्यक है और शिक्षा में प्रमुख किताबें पेड़ों द्वारा बनाई जाती है । यह देखा जा सकता है पेट्रोल , जल और पेड़ प्राकृतिक तत्व हैं ।
पृथ्वी पर आने वाला संकट किस प्रकार का होगा यह सोचनीय है। गौरतलब है कि मानवों को यह जानना होगा कि पृथ्वी पर मौजूद सभी प्राकृतिक संसाधन दो प्रकार के होते हैं। पहले वे जो कि नवीकरणीय हैं, अर्थात जिनका नवीकरण किया जा सकता है जैसे कि धूप, हवा।
दूसरे वे संसाधन जिनका नवीकरण नहीं किया जा सकता है, अर्थात अनवीकरणीय संसाधन। इन संसाधनों में प्राकृतिक तौर पर उपलब्ध ईंधन, पेड़, प्राकृतिक गैस और जल शामिल है।
गौरतलब है कि सभी आधुनिक उपकरणों को अधिकांश रूप से अनवीकरणीय संसाधनों द्वारा ऊर्जा मिलती है । ये असीमित उपयोग के कारण बहुत जल्द खत्म हो जाएंगे । इनके खत्म होने के बाद पृथ्वी पर जीवन नामुमकिन जैसा हो जाएगा और पृथ्वी का पतन आरंभ हो जाएगा । पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों पर आश्रित मानव जाति का नामोनिशान मिट जाएगा । यह भयावह है ।
पृथ्वी पर आने वाले संकट क्या हो सकते हैं ? What can be the crisis on earth?
पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से मौजूद तत्व लाखों सालों से यहां मौजूद है और प्रयोग में भी लिए जा रहे हैं लेकिन केवल इक्कीसवीं सदी में ही पृथ्वी के संरक्षण का मुद्दे पर क्यूँ ध्यान दिया जा रहा है । दरअसल तकनीक इक्कीसवीं सदी में पिछली शताब्दियों के मुकाबले कई गुणा ज्यादा आधुनिक है । पृथ्वी पर निम्न तरह के संकट आ सकते हैं :-
1.जंगलों का खत्म होना
जंगल और पेड़ पौधे, पृथ्वी पर मौजूद एक बड़ी जनसंख्या के लिए आहार उपलब्ध कराते हैं। पेड़ पौधे अन्य कई जरूरतों जैसे कि दवाइयों, कपड़े, घरेलू उत्पाद इत्यादि के लिए भी मानवजीवन में सहायक हैं।
गौरतलब है कि मानव के लिए सर्वाधिक आवश्यक ऑक्सिजन भी पेड़ों से ही मिलती है। लेकिन पेड़ों के इतने फायदे होने के कारण भी उनकी कदर नहीं की जा रही। अंधाधुंध पेड़ काटने के कारण पेड़ों की संख्या में भारी गिरावट आई है।
2.जल का नष्ट होना
जल मानव जीवन में सहायक एक अभिन्न तत्व है। आधुनिक उपकरणों में से अधिकांश बिजली द्वारा ऊर्जा पाते हैं। गौरतलब है कि विद्युत ऊर्जा का निर्माण जल द्वारा ही किया जाता है।
जल के स्रोतों के किनारे पर मौजूद कम्पनियों द्वारा भी जल को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। जल के गंदे होने के कारण जलीयजीवन समाप्त हो जाएगा और यह मानव जीवन के लिए अच्छे संकेत बिल्कुल भी नहीं क्यूंकि मानव जलीय जीवों पर भी विभिन्न सुविधाओं के लिए आश्रित है।
3.अन्य तत्व
प्रकृति में कई अन्य तत्व भी मौजूद हैं जो जीवन में सहायक हैं । उनका समापन अर्थात पृथ्वी का समापन और पृथ्वी के समापन के बाद मानव जीवन के भी कोई आसार नहीं रहते ।
पृथ्वी संरक्षित करना क्यूँ जरूरी है? Why Saving earth is so important?
हम सभी मनुष्य पृथ्वी पर रहते हैं एवं प्राकृतिक संसाधनों पर अपने जीवन के लिए आश्रित हैं । पृथ्वी का संरक्षण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारा घर है । यदि कोई आपने घर को न बचाए तो वह निर्वासित हो जाता है और उसी प्रकार यदि समय पर पृथ्वी को नहीं बचाया गया तो मानव जाति को विलोपन का सामना करना पड़ेगा ।
कैसे पृथ्वी को संरक्षित करें? How to Save earth?
प्राकृतिक संसाधन हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं यह तो जगजाहिर है , और इनपर खत्म होने का संकट भी देखा जा चुका है । लेकिन वह समय अभी बहुत दूर है जब यह सब खत्म हो जाएगा । उससे पहले पृथ्वी को संरक्षित किया जा सकता है । ऐसा करने के बहुत से तरीके हैं जो काफी आसान है और व्यक्तिगत स्तर पर किए जा सकते हैं । वे तरीके निम्नलिखित हैं :-
- पृथ्वी को बचाने के लिए जंगलों को बचाने बहुत जरूरी है । जंगलों की अंधाधुंध कटाई से प्रकृति को काफी ज्यादा नुकसान पहले ही पहुंचाया जा चुका है । व्यक्तिगत स्तर पर पेड़ पौधे लगाकर एवं कागजी सामग्री को सहूलियत से प्रयोग करके पेड़ों को बचाया जा सकता है एवं पृथ्वी के संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है ।
- वन्यजीव मानव जीवन के लिए कितनी उपयोगी है यह खाद्य चेन को देखकर समझा जा सकता है । पृथ्वी एवं प्राकृतिक चीजों के आस्तित्व को बचाने के लिए वन्यजीवों को संरक्षित करना अतिआवश्यक है ।
- जल संरक्षण करके भी प्रकृति के संरक्षण में योगदान दिया का सकता है । जल का अनुचित प्रयोग बंद करके एवं जल की बर्बादी रोककर , पृथ्वी संरक्षण में योगदान दिया जा सकता है ।
- अपने दैनिक जीवन को प्रकृति के संरक्षण में उपयोग करने के लिए सार्वजानिक वाहन का प्रयोग करें जिससे कि प्रदूषण कम हों । अन्य प्रदूषणकारी तत्वों के प्रयोग से जहां तक हो सके बचने का प्रयास करें ।
- पृथ्वी के महत्व , संकट एवं संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करें । यथासंभव लोगों को प्रेरित करें ।
पृथ्वी हमारा घर है और इसका संरक्षण करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है । गौरतलब है कि पृथ्वी को इस अवस्था में पहुंचाने वाले भी हम ही है । विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा इस मुद्दे पर विभिन्न कदम उठाएं गए हैं लेकिन यह तभी सफल हो सकता है जब व्यक्तिगत स्तर पर कदम उठाए जाएंगे ।
नमस्कार रीडर्स, मैं बिजय कुमार, 1Hindi का फाउंडर हूँ। मैं एक प्रोफेशनल Blogger हूँ। मैं अपने इस Hindi Website पर Motivational, Self Development और Online Technology, Health से जुड़े अपने Knowledge को Share करता हूँ।
Similar Posts
पिकनिक पर निबंध Essay on Picnic in Hindi
पुस्तक मेला पर निबंध Essay on Book Fair in Hindi
ग्रीष्म ऋतु पर निबंध Essay on Summer Season in Hindi
स्वास्थ्य ही धन है पर निबंध हिन्दी मे Essay on Health is Wealth in Hindi
सिख धर्म पर निबंध Essay on Sikhism in Hindi – Sikh Dharm
प्रकाश प्रदूषण पर निबंध व कारण, निवारण Essay on Light Pollution in Hindi
Leave a reply cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .
One Comment
- Now Trending:
- Nepal Earthquake in Hind...
- Essay on Cancer in Hindi...
- War and Peace Essay in H...
- Essay on Yoga Day in Hin...
HindiinHindi
Save earth in hindi essay पृथ्वी बचाओ पर निबंध.
In many exams पृथ्वी बचाओ पर निबंध Save Earth in Hindi Essay is coming nowadays. So we are sharing essay on Save Earth in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.
पृथ्वी बचाओ पर निबंध Save Earth in Hindi Essay
Save Earth in Hindi Essay 200 Words
हमारा पृथ्वी ग्रह बहुत सुंदर और जीवनदायी है। पृथ्वी के बिना पूरे ब्रह्मांड में कहीं भी जीवन संभव नहीं है। पृथ्वी जीवित रहने के लिए आवश्यक सभी आधारभूत तत्वों के लिए महत्वपूर्ण स्रोत है। पृथ्वी हमारी नहीं लेकिन हम पृथ्वी के हैं। पृथ्वी हमें पर्यावरण, प्रकृति, पानी, हवा देता है। आज दुःख इस बात की है की विवेकशील मनुष्य अपने स्वार्थ के कारन इन प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है।
धरती हमारी माता के सम्मान है इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। धरती बचाओ अभियान बहुत महत्वपूर्ण सामाजिक जागरुकता अभियान है। हमें पृथ्वी को विनाश से बचाने के लिए सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए। हमें लगातार हो रही वनो की कटाई पर रोक लगानी होगी।
हमें प्रदूषण पैदा करने वाले ईंधनों का इस्तेमाल कम करना होगा। हमें शुद्ध हवा, वायु प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। 3R नियम (रिडीयूज, रियूज , रिसाइकिल) हमारी अनमोल धरती को बचाने में बहुत ही प्रभावी साबित हो सकते हैं। पृथ्वी को बचाने के सन्दर्भ में लोगों के बीच में जागरुकता लाने के लिए पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
About The Author
Hindi In Hindi
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Email Address: *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
- Cookie Policy
- Google Adsense
Essay on Save Earth in Hindi Language- पृथ्वी बचाओ पर निबंध
In this article, we are providing information about Save Earth in Hindi- Short Essay on Save Earth in Hindi Language. प्रकृति पर निबंध- Dharti Bachao par Nibandh.
Essay on Save Earth in Hindi Language- पृथ्वी बचाओ पर निबंध
पूरे ब्रहमांड में पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहाँ पर जीवन संभव है इसलिए यह बहुत अनमोल है। अगर हम चाहते है कि जीवन यहाँ पर यूहीं बना रहे तो हमें इसे सुरक्षित रखना होगा। पृथ्वी हमारा माता है और यह हमें सभी प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध कराती हैं। यह हमारे जीवन को सुरक्षित रखती है और हमें जीवन के लिए उपयोगी चीजें भी उपलब्ध कराती है। पृथ्वी की जरूरत सबको है और इसको बचाना हम सबका कर्तव्य है। हमें पृथ्वी को सुरक्षित करने के लिए पर्यायवरण को और प्राकृतिक संसाधनों को सरंक्षित रखना होगा। हमें चाहिओ कि हम उतने ही पानी का प्रयोग करे जितना हमें चाहिए और उसे नष्ट न करें। पेड़ो की कटाई के कारण हमारी पृथ्वी पर दिन प्रतिदिन खतरा बढ़ता जा रहा है। हमें पेड़ो को व्यक्तिगत लाभ के लिए काटने की बजाय ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।
हमें हवा को दुषित नहीं करना चाहिए क्योंकि दुषित हवा में श्वास लेने से हम बिमार पड़ेंगे और धीरे धीरे धरती पर जीवन खत्म हो जाऐगा और पृथ्वी पर कुछ भी नहीं रह जाऐगा। हमें प्लास्टिक का प्रयोग भी बंद करना चाहिए क्योंकि पृथ्वी की जरूरत जीवित इंसानों को है न कि प्लास्टिक को अन्यथा एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर इंसान नहीं प्लास्टिक रहेगी। हमें धुम्रपान भी नहूं करना चाहिए क्योंकि उससे पृथ्वी और जिंदगी दोनों नष्ट हो रही है।
हम छोटे छोटे कदमों से धरती की सुरक्षा कर सकते हैं लेकिन हम सबको मिलकर व्यक्तिगत स्तर पर कदम उठाने होंगे। हमें बिजली को बचाना चाहिए जिससे कि पैट्रोल और कोयले को बचाया जा सके। बल्ब की जगह एलीडी लाईट का प्रयोग करना चाहिए। नीजि वाहनों का प्रयोग न करके सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए और यदि हो सके तो थोड़ी दुर जाने के लिए साईकिल का प्रयोग करे और हो सके तो पैदल भी चलें। कभी भी कूड़ा कचरा खुले में न डाले अन्यथा पृथ्वी बिमारियों का घर बन जाऐगी।
स्कूलों और घरों पर बच्चों को भी पृथ्वी को सरंक्षित करने के उपायों के विषयों में बताना चाहिए। आज के समय में पृथ्वी को सबसे ज्यादा हानि उद्योगीकरण से हुई है। हमें चाहिए कि हम प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ न करे और प्रगति भी इस तरह से करे कि आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ और स्वस्थ पृथ्वी दे सकें। पेड़ लगाकर पृथ्वी की सुंदरता बढाए और उन्हें सरंक्षित करे। जब पृथ्वी को बचाओगे तभी तो जीवन संभव पाओगे।
#Save Earth in Hindi Essay
Save Environment Essay in Hindi- पर्यावरण संरक्षण पर निबंध
पर्यावरण पर निबंध- Essay on Environment in Hindi
जलवायु परिवर्तन पर निबंध- Climate Change Essay in Hindi
ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध- Essay on Global Warming in Hindi
ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Save Earth in Hindi Language (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।
Leave a Comment Cancel Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
पृथ्वी बचाओ पर निबंध
By विकास सिंह
पृथ्वी बचाओ एक नारा है जिसका उपयोग लोगों में पृथ्वी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है और हमें अपनी धरती को क्यों बचाना चाहिए इसके बारे में बताया जाता है। पृथ्वी बचाओ का नारा लोगों को पृथ्वी और उसके प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित करता है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण दिया जा सके।
पृथ्वी बचाओ पर निबंध, short essay on save earth in hindi (100 शब्द)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी ही एकमात्र ज्ञात ग्रह है जो इस ब्रह्मांड में जीवन देता है। इसलिए हमें अपनी धरती मां से मिलने वाली हर चीज का सम्मान और रखरखाव करना चाहिए। हमें धरती माता को बचाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित वातावरण में रह सकें। हम पेड़, प्राकृतिक वनस्पति, पानी, प्राकृतिक संसाधनों, बिजली, आदि को बचाकर पृथ्वी को बचा सकते हैं।
हमें पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए। सभी को प्रदूषण पर अंकुश लगाने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। वनीकरण, पुनर्वितरण, उपयोग किए गए कागज और अन्य प्राकृतिक उत्पादों के पुनर्चक्रण, प्राकृतिक संसाधनों (खनिज, कोयला, पत्थर, तेल, आदि) की बचत, बिजली, पानी और पर्यावरण को समर्थन और बढ़ावा देना चाहिए।
धरती बचाओ पर निबंध, essay on save earth in hindi (150 शब्द)
हमारे पास इस ब्रह्मांड में पृथ्वी के पास कोई अन्य ज्ञात ग्रह नहीं है जहां जीवन संभव है। यह एकमात्र ज्ञात ग्रह है जहां सबसे आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों ऑक्सीजन, पानी और गुरुत्वाकर्षण का संयोजन पाया जाता है जो यहां सफल जीवन की संभावना बनाता है। हमारे पास इस बारे में अधिक सोचने का समय नहीं है और अपनी भावी पीढ़ियों को एक स्वस्थ पृथ्वी सौंपने के लिए विभिन्न प्रभावी उपायों का पालन करके पृथ्वी को गंभीरता से सहेजना शुरू करें। लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने और वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को रोकने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
हमें अपने जीवन, वातावरण और कई विभिन्न प्रजातियों के घर वर्षा-वनों को काटना बंद करना चाहिए। लोगों को अपने बिजली के उपयोग को सीमित करना चाहिए और पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए कम जीवाश्म ईंधन का उपयोग करना चाहिए। उन्हें पृथ्वी को नष्ट करने से बचाने के लिए सौर रोशनी और पवन ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। 3R नियम (Reduce, Reuse, Recycle) का पालन करना हमारी कीमती धरती को बचाने में बहुत कारगर साबित हो सकता है।
पृथ्वी बचाओ पर निबंध, 200 शब्द:
इस ब्रह्मांड में सबसे कीमती चीज है ऑक्सीजन और पानी, उन्ही की वजह से इस पृथ्वी पर जीवन संभव है। इंसानों की विभिन्न गलत प्रथाओं के कारण पृथ्वी पर पाए जाने वाले प्राकृतिक संसाधन दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इससे पृथ्वी पर जीवन खतरे में है। विभिन्न वन प्राणी अपने अनुकूल वातावरण की कमी के कारण पूरी तरह से विलुप्त हो चुके हैं।
विभिन्न प्रकार के प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों की दर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उसी के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए सभी बुरी प्रथाओं को रोकना बहुत आवश्यक है। पूरी दुनिया में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण को बनाए रखने के लिए लोगों की सराहना करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
हमारी पृथ्वी हमसे बदले में कुछ भी नहीं लेती है लेकिन यह इसे पृथ्वी पर स्वास्थ्य जीवन की निरंतरता के लिए बनाए रखने की मांग करती है। हम पृथ्वी पर रहने वाले अकेले नहीं हैं; विभिन्न अज्ञात जीवित प्रजातियां हैं जो पृथ्वी पर रहती हैं।इसलिए, हमें स्वार्थी नहीं होना चाहिए और पृथ्वी पर सभी जीवित प्रजातियों के बारे में सोचना चाहिए। हमें कम उत्पादन करने के लिए कचरे, प्लास्टिक, कागज, लकड़ी आदि की मात्रा को कम करके अपनी पृथ्वी और पर्यावरण को बचाना चाहिए। हमें प्रदूषण के स्तर और ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ाने में शामिल सभी बुरी प्रथाओं को रोकना चाहिए।
पृथ्वी बचाओ पर निबंध, 250 शब्द:
विषाक्त वातावरण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई और कई और अधिक पर्यावरणीय मुद्दों के कारण पृथ्वी की वर्तमान स्थिति जीवन के स्वस्थ अस्तित्व के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, हमारे ग्रह को बचाने के कई आसान तरीके हैं, जो अच्छी आदत के अनुयायियों के समर्पण और दर पर निर्भर करता है। इसे पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों के विकास को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि वे ग्रह को नुकसान न पहुंचा सकें।
लोगों को कम मात्रा में कचरे को उत्पन्न करने के लिए हानिकारक चीजों के उपयोग में कमी, पुन: उपयोग और चीजों को रीसायकल करने की आदत डालनी चाहिए। आमतौर पर, बहुत से लोग अपने घरों को साफ और कीटाणुरहित रखने के लिए घर की सफाई के लिए विभिन्न प्रकार के क्लीनर का उपयोग करते हैं। वे उस विशेष क्लींजर के रासायनिक घटकों को कभी नहीं देखते हैं जो पानी, मिट्टी और हवा के लिए बहुत विनाशकारी हो सकता है।
हमें इस बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम दैनिक जीवन में किन उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं और हमेशा पर्यावरण के अनुकूल सफाई उत्पादों का चयन करें। प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग आम तौर पर वाणिज्यिक उद्योगों द्वारा काफी हद तक फैलाई जा रही है। उन्हें नियंत्रित करने के लिए बनाए गए सरकारी नियमों और विनियमों का पालन करना चाहिए।
उन्हें अपने हानिकारक वाणिज्यिक-ग्रेड उत्पादन को सीमित करना चाहिए और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का उत्पादन करना चाहिए। इस विषय को अपने अध्ययन में शामिल करके युवाओं में पृथ्वी को बचाने के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्हें स्कूल और कॉलेज में रोपण, समूह चर्चा, निबंध लेखन, भाषण गायन, बैनर मेकिंग, नारा लेखन प्रतियोगिता, थीम आधारित नाटक नाटक आदि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाने वाला कार्यक्रम 22 अप्रैल को प्रतिवर्ष मनाया जाता है ताकि जनता के बीच पृथ्वी को बचाने के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
धरती बचाओ पर निबंध, 300 शब्द:
प्रस्तावना:.
इस ब्रह्मांड में पृथ्वी एकमात्र ज्ञात ग्रह है जहां जीवन संभव है क्योंकि इसमें जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। हमें यहां स्वस्थ जीवन जारी रखने के लिए अपनी धरती मां की प्राकृतिक गुणवत्ता बनाए रखने की आवश्यकता है। पृथ्वी बचाओ पर्यावरण बचाओ और पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ लोगों में पृथ्वी बचाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सबसे प्रसिद्ध नारे हैं। प्रदूषण, ग्रीन हाउस गैसों आदि के कारण हमारी पृथ्वी की स्थिति दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है, इसके विभिन्न कारण पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव डाल रहे हैं और इस प्रकार लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं। पृथ्वी को सुरक्षित, स्वच्छ और प्राकृतिक रखना मनुष्य की जिम्मेदारी है।
पृथ्वी दिवस क्या है:
पृथ्वी दिवस पर्यावरण की रक्षा और पृथ्वी को बचाने के लिए 1970 से 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला एक वैश्विक वार्षिक पर्यवेक्षण है। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ पृथ्वी के पर्यावरण के लिए प्रेरित करना है।
हमारी पृथ्वी को कैसे बचाया जाए:
पृथ्वी को बचाने के कुछ आसान और प्रभावी तरीके निम्नलिखित हैं:
- हमें पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए और केवल आवश्यकता के अनुसार उपयोग करना चाहिए। हमें गंदे कपड़े केवल और ठंडे पानी में धोने चाहिए। इस तरह, हम प्रति दिन कई गैलन पानी बचा सकते हैं।
- ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए लोगों को निजी कारों को साझा करना चाहिए और आम तौर पर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए।
- लोगों को स्थानीय क्षेत्रों में काम करने के लिए साइकिल का उपयोग करना चाहिए।
- लोगों को 3 आर तरीकों का पालन करना चाहिए, चीजों को कम करना, पुन: उपयोग और रीसायकल करना चाहिए। लोगों को खाद बनानी चाहिए जो फसलों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक खाद है।
- हमें आम बल्बों के बजाय कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट बल्ब (सीएफएल) का उपयोग करना चाहिए क्योंकि वे अधिक टिकाऊ होते हैं और दो-तिहाई कम ऊर्जा का उपयोग करते हैं जिससे बिजली और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी।
- हमें आवश्यकता के बिना इलेक्ट्रिक हीटर या एयर कंडीशनर का अनावश्यक रूप से उपयोग नहीं करना चाहिए।
- हमें प्रदूषण कम करने के लिए अपने निजी परिवहन को बनाए रखना चाहिए और स्मार्ट तरीके से ड्राइव करना चाहिए।
- हमें कम बिजली का उपयोग करने के लिए लाइट, पंखे और अन्य बिजली के उपकरणों को बंद कर देना चाहिए।
- हमें ग्रीन हाउस गैसों के प्रदूषण और प्रभाव को कम करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।
निष्कर्ष:
पृथ्वी हमारी मातृ ग्रह है जो हमें जीवन जीने के लिए आवश्यक सभी आवश्यक चीजें प्रदान करती है। इसलिए, हम इसकी प्राकृतिक गुणवत्ता और हरियाली के वातावरण को बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार हैं। हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों को अपने छोटे लाभों के लिए बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए।
पृथ्वी बचाओ पर निबंध, long essay on save earth in hindi (400 शब्द)
पृथ्वी बचाओ और पर्यावरण बचाओ दोनों पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा से संबंधित हैं। मनुष्य होने के नाते, हमें प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने वाली गतिविधियों में सख्ती से शामिल होना चाहिए और पृथ्वी को बचाना चाहिए।
धरती को बचाने के आसान तरीके:
विभिन्न आसान तरीके हैं जो पृथ्वी को बचाने में सहायक हो सकते हैं। पृथ्वी सौरमंडल का एकमात्र ज्ञात ग्रह है जिसमें जीवन है। प्राचीन समय में, लोग किसी भी प्रकार के विनाशकारी काम में शामिल नहीं थे, इसलिए प्रदूषण और अन्य पर्यावरणीय मुद्दों का कोई डर नहीं था।
आबादी में विस्फोटक वृद्धि के बाद, लोगों ने आधुनिक जीवन शैली और सभी के लिए आसान जीवन के लिए शहरों और उद्योगों को विकसित करना शुरू कर दिया। औद्योगिकीकरण के लिए मनुष्य ने प्राकृतिक संसाधनों का सीमा से अधिक दुरुपयोग करना सीखा। वनों की कटाई में शामिल लोग जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न जंगली जानवरों, प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग का विलोपन हुआ।
ग्लोबल वार्मिंग के कारण सुरक्षात्मक ओजोन परत में एक छेड़ हुआ, समुद्र के स्तर में वृद्धि, अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड के बर्फ के आवरणों का पिघलना, आदि नकारात्मक परिवर्तन हुए। इस प्रकार के पर्यावरणीय परिवर्तन हमारे लिए खतरनाक संकेत हैं। पृथ्वी को बचाने के बारे में कुछ तरीके निम्नलिखित हैं:
हमें वनीकरण और वनीकरण के माध्यम से जंगल को बचाना चाहिए। पौधे जीवन की सबसे बुनियादी जरूरत है चाहे इंसान हो, जानवर हो या अन्य जीवित चीजें। वे हमें भोजन, ऑक्सीजन, आश्रय, ईंधन, दवाएं, सुरक्षा और फर्नीचर देते हैं। वे पर्यावरण, जलवायु, मौसम और वातावरण के बीच प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं। हमें वनों की कटाई को रोककर और वनीकरण को बढ़ावा देकर वन्यजीवों की देखभाल करनी चाहिए।
उनके निवास स्थान के विनाश के कारण हजारों प्रजातियां और पक्षी विलुप्त हो चुके हैं। वे प्रकृति में खाद्य श्रृंखला को संतुलित करने के लिए बहुत आवश्यक हैं। वनों की कटाई, औद्योगीकरण, शहरीकरण और प्रदूषण के परिणामस्वरूप हमारे पर्यावरण में लगातार गिरावट आ रही है। यह कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के माध्यम से जान का खतरा है।
हमें सभी प्राकृतिक चक्रों को संतुलित करने के लिए अपने पर्यावरण को बचाना चाहिए। हमें अपनी अप्राकृतिक जीवन शैली में भारी स्तर के बदलाव लाने की आवश्यकता है ताकि पृथ्वी को बचाया जा सके। वातावरण में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए शहरों को इको-शहरों में बदलने की आवश्यकता है। वैश्विक बदलाव लाने के लिए सभी देशों की सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है।
पृथ्वी को क्यों बचाएं?
वैश्विक तापमान में लगातार वृद्धि, ध्रुवीय बर्फ के आवरणों के पिघलने, प्रवाल भित्तियों के विरंजन और सूनामी, बाढ़ और सूखे के बढ़ते खतरों के कारण हमारी पृथ्वी को बचाने की तत्काल आवश्यकता है। हमारी धरती माँ की हालत खराब हो रही है जो स्वस्थ जीवन की संभावना को कम कर रही है। पृथ्वी हमें जीवित रखने के लिए आवश्यक सभी मूल तत्वों का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। खराब मानवीय गतिविधियों ने जहरीले धुएं, रासायनिक कचरे और अत्यधिक शोर की रिहाई के कारण विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को जन्म दिया है।
सरकार ने पृथ्वी पर स्वस्थ जीवन को जारी रखने के लिए पृथ्वी को बचाने, पृथ्वी को बचाने और पृथ्वी को बचाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। पृथ्वी के बिना, ब्रह्मांड में जीवन कहीं भी संभव नहीं है। पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के विनाश से जुड़ी मानवीय गतिविधियाँ पृथ्वी के पर्यावरण को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं। इसलिए, पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों का अभ्यास करके पृथ्वी को बचाना हमारी एकमात्र जिम्मेदारी है।
[ratemypost]
इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.
Related Post
As you like it summary in hindi (सारांश हिंदी में), 5 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास जो हर थिएटर कलाकार को जरूर पढ़ने चाहिए, 10 तरीके जिनसे आप एक बेहतर सार्वजनिक वक्ता बन सकते हैं, leave a reply cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
आपको हर सुबह भीगे हुए बादाम क्यों खाने चाहिए?
Digital arrest: सावधान जागते रहो……. , इन रंगोली डिज़ाइनों के साथ अपनी दिवाली की सजावट को बढ़ाएँ.