पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें?

अपने जीवन में सफ़ल होना हर किसी का सपना होता है। हर कोई यही चाहता है कि उसे एक अच्छी और ईमानदारी वाली जॉब मिले। इसके लिए आपको अच्छे से अच्छे कोर्स करने होते हैं। इन्हीं कोर्स में एक कोर्स है पीएचडी कोर्स। आज हम यहां पर पीएचडी क्या है (PhD Kya Hai) इसके बारे में पूरी तरह से बताने जा रहे हैं।

यदि आप कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होनी बहुत ही आवश्यक है। ये कोर्स क्या है? इसे करने से क्या फायदा होगा, इसे किस प्रकार किया जाता है और इसकी फीस क्या है? इन सबके बारे में जानकारी होना जरूर है।

phd-kya-hai

आज हम एक पॉपुलर कोर्स के बारे में इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है PhD Course . इस पोस्ट में हम आपको PhD Kya hai और PhD Course Details की पूरी जानकारी आसान से शब्दों में बतायेंगे। आपको यहां पर हम PhD ki Jankari की वो सभी जानकारी बतायेंगे जो आपको जाननी जरूरी है और आप जानना चाहते हैं जैसे –

  • पीएचडी क्या है (PhD Information in Hindi)
  • पीएचडी फुल फॉर्म नाम
  • पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Kare)
  • पीएचडी कब कर सकते हैं?
  • पीएचडी के लिए योग्यता
  • पीएचडी कोर्स डिटेल्स (PhD in Hindi)
  • पीएचडी प्रक्रिया (PhD Process)
  • पीएचडी एडमिशन (PhD Admission)
  • पीएचडी कितने ईयर की होती (PhD Kitne Year ki Hoti Hai)
  • पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai)
  • पीएचडी के विषय

तो आइये जानते हैं पीएचडी के बारे में नॉलेज इन आसान से स्टेप्स में।

पीएचडी (PhD) क्या हैं और कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी – PhD Kya hai

पीएचडी कोर्स क्या है.

पीएचडी की फुल फॉर्म होती है डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor Of Philosophy) । आपने देखा होगा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि Medical Doctor नहीं होते हैं फिर भी उनके नाम के आगे डॉक्टर लगा होता है। असली में उन्होंने PhD का कोर्स कर रखा होता है। इस कारण उनके नाम के आगे Dr. लगा होता है।

पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री (Doctoral Degree) है, यह एक उच्च स्तर की डिग्री है। पीएचडी करना आसान काम नहीं है। यदि आपको PhD Course Krna Hai तो आप PhD Admission सीधे तरीके से नहीं ले सकते हैं। आपको सबसे पहले स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी होती है। इतना करने के बाद ही आप पीएचडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आप किसी University या College में प्रोफेसर बनना चाहते हैं या फिर आगे रिसर्च करना चाहते हैं तो आपको पीएचडी का कोर्स करना जरूरी होता है। पीएचडी की डिग्री में आपको एक विशेष विषय पर अध्ययन करना होता है। फिर जब आपको उस विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और आप उस विषय में एक्सपर्ट हो जाते हैं तो आपको PhD Degree दी जाती है। फिर आप भी अपने नाम के आगे डॉ. लगा सकते हैं।

पीएचडी की डिग्री करने के लिए आपके पास जिस सब्जेक्ट में आपकी रूची है, उस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। यदि आपके उस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स होंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। आपको आसानी के लिए बता दें कि आपका जिस सब्जेक्ट में Interest हो, उस सब्जेक्ट में ही आप 12th और Graduation पूरी करें। इससे आपको आगे Ph D करने में बहुत आसानी होगी। यदि आप सफ़लता पूर्वक अपनी पीएचडी की डिग्री कर लेते हैं तो आपको सार्वजनिक क्षेत्र में कई सारे फायदे मिलने शुरू हो जाएंगे।

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि पीएचडी कितने साल का कोर्स है (PhD Kitne Saal ki Hai) । आपको बता दें कि PhD ka Course तीन साल का होता है। यह कोर्स एक उच्च स्तर का कोर्स है जो करना आसान काम नहीं है। इस कोर्स को Ph.D या फिर PhD भी कह सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद हम अपने नाम के आगे डॉ. की उपाधी जोड़ सकते हैं।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai)

पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों का 3 साल लग सकता है अर्थात हमारे कहने का मतलब यह है कि पीएचडी करने के लिए आपका 3 साल का समय लगेगा।

पीएचडी करते समय यह सुविधा भी दी जाती है कि हम अपने इस 3 साल के कोर्स को 6 साल तक भी खत्म कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में हमें हर टॉपिक के विषय में डिटेल में रिसर्च करने को मिलता है, जिससे हमारा जड़ बहुत ही मजबूत हो जाता है और बड़ी ही आसानी से किसी भी टॉपिक को सॉल्व करने के लिए सक्षम हो जाते हैं।

  • ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) कैसे बनें?
  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने?

पीएचडी के लिए योग्यता (PhD ke Liye Qualification in Hindi)

आपके पास पीएचडी के लिए योग्यता होनी चाहिए जो कि निम्न प्रकार से है:

  • आपके पास पीएचडी करने के लिए स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
  • स्नातक की डिग्री होने के साथ-साथ मास्टर डिग्री भी होना बहुत जरूरी है वो भी 55% या 60% अंक के साथ। ये प्रतिशत अलग-अलग विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
  • पीएचडी प्रवेश के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास अच्छे अंको के साथ करना होता है।

पीएचडी के लिए योग्यता के ये सभी स्टेप्स यदि आप क्लियर कर लेते हैं तो आप पीएचडी के योग्य बन जाते हैं।

पीएचडी करने के फायदे (PhD Karne Ke Fayde)

  • पीएचडी करने के बाद आपके नाम आगे डॉक्टर का नाम लग जाता है। इससे आपकी Personality और भी बढ़ जाती है।
  • पीएचडी कोर्स करने के बाद आप अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट हो जायेंगे।
  • यदि आपके पास पीएचडी की डिग्री होगी तो आप आसानी से किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हो सकते हैं और आपके जॉब लगने के संभावना और भी बढ़ जाती हैं।
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र में सही या गलत का निर्णय खुद ले सकते हैं।
  • यदि आप PhD कर लेते हैं तो आप जानकारी का निर्माता (Creator of information) भी कहलायेंगे।
  • पीएचडी करने के बाद आप अपने क्षेत्र के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • PhD के बाद आप अपने विषय पर रिसर्च और एनालिसिस कर सकते हैं।

पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Ki Jati Hai)

phd-degree

आपको किसी भी तरह की डिग्री करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है। इसके लिए आप जब 10th पास कर लेते हैं तो उसके बाद से आपको वहीं सब्जेक्ट को चुनना चाहिए, जिस सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी करना चाहते है, आपको अपने इन सब्जेक्टस में 11th और 12th में अच्छे से पढ़ाई करनी है और हो सके जितने अच्छे अंकों के साथ पास होना है। आपके जितने मार्क्स ज्यादा होंगे उतनी ही आपको आगे पीएचडी करने में आसानी होगी और मदद मिलेगी।

जब आप अपनी 12th पूरी कर लेते हैं। फिर आपको जिस सब्जेक्ट में रूची हो उस सब्जेक्ट के लिए प्रवेश परीक्षा दें और इस एंट्रेंस एग्जाम को पूरा करें। फिर इसके बाद अपनी स्नातक पूरी करें। आपको जिनता हो सके अच्छे अंकों के साथ पास होना है। जिनते अंक ज्यादा होंगे आपके लिए पीएचडी के लिए रास्ते उतने ही आसान बनते रहेंगे।

जब आपकी स्नातक पूरी हो जाती है तब फिर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करना है। आपने जिस सब्जेक्ट में स्नातक की है, यदि आप उस सब्जेक्ट में ही अपनी मास्टर डिग्री करते हैं तो आपके लिए आसानी रहेगी। ध्यान रहे कि आपको अपनी स्नातक और मास्टर डिग्री में कम से कम 60% तक अंक लाने है ताकि आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई समस्या न हो।

पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है तो आपको अब UGC Net Test देना होता है और आपको इसे क्लियर करना बहुत ही जरूरी होता है। इस एग्जाम के लिए आप कोचिंग भी ले सकते हैं। ये प्रवेश परीक्षा थोड़ी कठिन होती है। UGC Net Exam पहले नहीं होता था। लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इसे क्लियर करना अनिवार्य कर दिया गया है।

आप इस एग्जाम को क्लियर कर देते हैं तो आप पीएचडी के योग्य हो जाते हैं। अब आपको जिस कॉलेज या विश्वविद्यालय में पीएचडी करनी है, उस विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं।

पीएचडी की फीस कितनी है?

पीएचडी की जानकारी जानने के बाद आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि पीएचडी की फीस कितनी है (PhD Ki Fees Kitni Hai) । हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है। पीएचडी करने में 3 साल का समय लगता है। ये कोर्स समेस्टर में होता है, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) और Theory Exam होते हैं।

पीएचडी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

हम यहां पर कुछ Popular PhD Subjects बता रहे हैं। ज्यादातर लोग इन सब्जेक्टस में पीएचडी करना पसंद करते हैं।

  • Phd in Physics
  • Phd in Engineering
  • Phd in Mathematics
  • Phd in Finance & Economics
  • Phd in Psychology
  • PhD In Management

इनके अलावा आप हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी में भी पीएचडी कर सकते हैं।

आसानी से किया जा सकता है इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी

जी हां, दोस्तों आप सभी लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यदि आप भी इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से पीएचडी कर सकते हैं। परंतु पीएचडी करने के लिए आपको काफी तेज दिमाग वाला होना चाहिए। क्योंकि पीएचडी करना कोई आसान काम नहीं है, पीएचडी करने के लिए तेज दिमाग और एकाग्र होना पड़ता है।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट भी अन्य सब्जेक्ट की तरह ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यह कौन सी सब्जेक्ट के माध्यम से ही बैंकों के लिए पढ़ाई की जाती है और यदि आपके अकाउंट में सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो बैंकों में नौकरी के चांसेस बढ़ जाते हैं।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिन के विषय में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है। आइए जानते हैं:

  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के नौकरी के चांसेस सरकारी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी काफी बढ़ जाएंगे।
  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोग कई फाइनेंसियल कंपनी के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  • इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी कर के आप सभी लोग आईएएस अधिकारी भी बन सकते हैं।
  • बाद में सब्जेक्ट से पीएचडी करके आप सभी लोगों के चांसेस बैंक से नौकरी संबंधित कार्यों और बैंकों में काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद यदि आप एक अर्थशास्त्री के बनते हैं तो आपको ₹30000 से लेकर लाखों रुपए तक वेतन दिया जाता है।

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के फायदे

यदि आप सभी लोग हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी कर लेते हैं तो आपको बहुत से सरकारी और प्राइवेट जॉब्स में सिलेक्शन का चांस बढ़ जाता है और पीएचडी करने के बाद आप सभी लोग अन्य लोगों के मुकाबले काफी जल्दी से सेल सेलेक्ट भी किए जाते हैं।

दोस्तों पीएचडी करने का सिर्फ यही फायदा नहीं है, बल्कि पीएचडी करने के बहुत से फायदे हैं, जिनके विषय में जानकारी नीचे निम्नलिखित बताई गई है।

  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से बी ए और एम ए के बाद पीएचडी करने से आप सभी लोगों के प्राइवेट और गवर्नमेंट जॉब दोनों ही क्षेत्रों में सिलेक्शन के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद सूचना प्रसारण, मंत्रालय आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इत्यादि सरकारी जॉब मिल सकते हैं।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के बाद प्राइवेट कंपनी के तरफ से आपको बहुत से जॉब्स के ऑफर मिलेंगे जैसे कि टीचिंग, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, सोसाइटी, आर्काइव्स, म्यूजियम, पत्रकारिता, लाइब्रेरी, क्यूरेटर इत्यादि।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट से बीए या फिर जमा करने के बाद एचडी करके आप सभी लोग जब भी गवर्नमेंट टीचर के लिए अप्लाई करेंगे तो आप के सेलेक्शन के चांसेस लगभग 20% तक बढ़ जाता है और आप अन्य लोगों के मुकाबले 20% इनक्रीसड चांस समझ सकते हैं।
  • यदि आप हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हैं तो बेझिझक करें क्योंकि हिस्ट्री सब्जेक्ट में यदि आप सच्ची निष्ठा के साथ महारत हासिल कर लेते हैं तो किसी भी हिस्ट्री से संबंधित सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में आप सभी लोग काफी जल्दी चयनित हो जाएंगे।
  • हिस्ट्री सब्जेक्ट वालों के लिए भी भारत में प्रत्येक वर्ष समय-समय पर कई वैकेंसी निकाली जाती हैं और इसके साथ साथ आप सभी लोग प्राचीन लिपि और प्राचीन सिक्कों में हिस्ट्री सब्जेक्ट में पीएचडी करने के बाद स्पेशलाइजेशन भी करा सकते हैं।
  • आप सभी लोग हिस्ट्री सालों से पीएचडी करने के बाद इतिहासकार अर्थात इतिहास का अध्ययन रिसर्च और लेखा-जोखा रखने वाले भी चयनित किए जा सकते हैं।

पीएचडी की तैयारी कैसे करें (PhD ki Taiyari Kaise Kare)

PhD Kya Hai अब आपको ये तो पता लग ही गया होगा। अब आपको Phd की तैयारी करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना होगा। इससे आपको पीएचडी करने में काफी मदद मिलेगी।

  • आप सभी पहले के पेपर खरीदें और उन पेपर्स का Analysis करें। जिससे आपको पीएचडी पेपर पैटर्न का पता चल जायेगा और पता लग जायेगा कि पीएचडी में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
  • आप उनकी सहायता लें जो पहले पीएचडी कर चुके हैं और हमेशा उनके सम्पर्क में रहे।
  • यदि आपका सब्जेक्ट Current Affairs से संबंधित है तो आपको अखबार की मदद लेनी चाहिए और हमेशा Current Affairs पढ़ना चाहिए।
  • अपने पीएचडी के विषय के बारे में हमेशा जानने की इच्छा रखें।

पीएचडी के बाद क्या करें (Phd Hindi)

यदि आप पीएचडी का कोर्स कर लेते हैं तो आपके भविष्य में कई सारे जॉब और काम करने के रास्ते खुल जाते हैं। आपको कहीं पर भी जॉब मिल सकती हैं।

  • आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
  • आप मेडीकल रिसर्च में काम कार सकते हैं।
  • यदि आप रसायन विज्ञान में पीएचडी करते हैं तो आप रासायनिक अनुसंधान केंद्र में काम कर सकते हैं।
  • यदि आप PhD in Nutrition करते हैं तो आपको Scientific Advisor में काम मिल सकता है।
  • इनके अलावा भी आप अपने विषय से सम्बंधित क्षेत्र में काम कर सकते हैं।

पीएचडी फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) होता है।

भौतिकी, इंजीनियरिंग, गणित, वित्त और अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, प्रबंधन, हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, इतिहास, फाइन आर्टस, सर्जरी, जियोग्राफी, जियोलॉजी, एकाउंटिंग, बायोकेमिस्ट्री, फार्मेसी आदि सब्जेक्ट्स में आप पीएचडी कर सकते हैं।

पीएचडी को हिंदी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते हैं।

पीएचडी 3 साल का कोर्स है।

हर कॉलेज और विश्वविद्यालय की पीएचडी की फीस अलग-अलग होती है ये तो उस कॉलेज पर ही निर्भर करती है। लेकिन औसतन पीएचडी फीस लगभग 30 से 40 हजार एक साल की हो सकती है।

पीएचडी करने के लिए आपके पास स्नातक और मास्टर डिग्री (55% या 60% अंक के साथ) होना जरूरी है और इसके बाद पीएचडी प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ पास करना होता है।

आपके ग्रेजुएशन का परसेंटेज स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में ही 55% से ऊपर होना चाहिए। अन्यथा आपका सिलेक्शन पीएचडी के लिए नहीं हो पाएगा।

एस्ट्रोनॉट बनने के लिए पीएचडी में आप सभी लोगों को एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तहत पीएचडी करनी चाहिए और आपको यही सब्जेक्ट यूज भी करना चाहिए।

जी हां। आप सभी लोग पीएचडी के लिए अप्लाई तो कर सकते हैं। परंतु पीएचडी के लिए स्कूल मिलना बेहद मुश्किल होगा। क्योंकि पीएचडी करने के लिए नेट क्वालिफाइड छात्रों को सबसे पहले चयनित किया जाता है। ऐसे में यदि सीट बची है तो ही आपको सिलेक्ट किया जा सकता है।

बिना नेट क्लियर किए आप सभी लोग पीएचडी में एडमिशन तो हो सकता है। परंतु एडमिशन होने की गारंटी कोई भी नहीं लेगा। क्योंकि जब नेट क्लियर किए छात्रों का पी एच डी में सिर्फ फुल होने के कारण एडमिशन नहीं हो पाता तो बिना नेट क्लियर किए लोगों का पीएचडी में एडमिशन तो बहुत ही मुश्किल है। यदि आप वाकई में पीएचडी करना चाहते हैं तो नेट क्लियर करना पड़ेगा। अन्यथा जब तक आपका एडमिशन ना हो जाए आप तब तक वेट करें।

जी नहीं। यदि आप का फाइनल रिजल्ट नहीं है तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। क्योंकि पीएचडी के लिए अप्लाई करते समय आपका फाइनल रिजल्ट आपसे मांगा जाएगा और यदि आपके पास रिजल्ट ही नहीं होगा तो आप पीएचडी के लिए अप्लाई ही नहीं कर पाएंगे।

जी नहीं। यदि आपका b.a. में 50% से कम मार्क है तो आप पीएचडी नहीं कर सकते। पीएचडी करने के लिए आपका b.a. में 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

हिस्ट्री सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए आप सभी लोगों को साइकोलॉजि सब्जेक्ट भी मिल जाएगा आप साइकॉलजी सब्जेक्ट से भी पीएचडी कर सकते हैं।

जी हां आप सभी लोग पीएचडी कर सकते हैं, क्योंकि पीएचडी में प्रतिशतता 55% की होती है और आपकी केवल बीकॉम या एमकॉम की ही प्रतिशतता नहीं बल्कि आपके हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम में भी 55% से अधिक मार्क होने चाहिए।

जी हां बिल्कुल आप सभी लोग किसी भी लैंग्वेज से पीएचडी कर सकते हैं, परंतु पीएचडी करते समय आपको याद रहे कि गुजराती के साथ-साथ आपको हिंदी लैंग्वेज में भी चयनित सब्जेक्ट में ज्ञान होना चाहिए, यदि आप इंट्रेंस एग्जाम में ही डिसक्वालीफाई हो जाएंगे, तो पीएचडी नहीं कर पाएंगे।

आप सभी लोग यदि अपने बोर्ड एग्जाम अर्थात इंटर हाई स्कूल और इसके बाद के अपर लेवल एग्जाम में 55% अंक से अधिक अंक प्राप्त करते हैं, तो आप इकोनामी सब्जेक्ट या फिर मैनेजमेंट सब्जेक्ट में से किसी एक सब्जेक्ट का चयन करके पीएचडी कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह ‘पीएचडी क्या हैं पूरी जानकारी – PhD Kya hai’ जानकारी पसंद आएगी। PhD Kya Hai इस जानकारी को आगे शेयर जरूर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • B.Ed Course कैसे करें? क्या है, इसकी योग्यताएं
  • GNM और ANM क्या होती है, पूरी जानकारी
  • SSC क्या है? SSC की पूरी जानकारी
  • SDM क्या होता है और कैसे बने SDM Officer

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Comments (46).

Thanku so much sir dil se sukriya itni jaankari provide karne ke liye

Hello .my age is 35 my .M.A is clear 50% mark .hum age kon sa course ya exam ki tayari Kare jise humri govt lag jaye

Very useful information

Sir mere pg mai 64% hai mai PhD kar sakata hu

BA me 55% hai or MA Mai 65 to phd kr skte h Plzz tell me

एमएससी केमिस्ट्री में 75% आए हैं सर अब मै कया करू जी विदेश मे नौकरी करने कि इच्छा है कुछ मदद किजिए.

Sir mene 2015 me b.com + com. Se graduation kiya or pgdca bhi ho gaya fir meri personal reasons ki bajeh se padhai chhot gai ab me fir se karna chahti ho or mujhe phd karna hai to me mastar degree karo ya pgdca se ke baad bhi phd kar sakti ho agar nhi to me ab me MA kar lo ya mujhe m.com karna padega phd ke liye

very useful information

Sir, Mujhe aapki ek advice chaiye mujhe PHD economic se krni chahiye ya psychology se

जिसमें आपकी अधिक रूचि है उसमें पीएचडी करना आपके लिए सही रहेगा।

BA में 52% है…. MA अभी चल रही है… यदि मैं MA अच्छे नंबरों से पास कर लूं तो क्या मैं PhD के पात्र हो जाऊंगा…??

sir kya yah jaroori hain ki apki graduation mein 55% marks ho, kya isse kam ya 50%marks ke saath aage phd nahin kar sakate ho, yes bhale hi post graduation mein 60% marks manya hain lekin gradution yah jaroori thori hain, pls reply me…..

Thank you very much sir for very important information. Sir I want to know the answers of some questions(1) what is the educational qualification for doing PHD in mathematics according to new education policy. sir I have passed bachelor of engineering in electrons and communication in 2005 and MBA in IT and marketing in 2009 and B.Ed in 2012 so can I do PhD in mathematics? (According to NEP 2020-21) please reply me I will be thankful to you Thank you very much sir

Good Afternoon Sir, Mai MA Pre.(Political Science) ki student hu. Mera favourite subject Public Administration hai. Kya m es Subject se in future PhD kr skti hu. Please reply me.

ha kyo nahi bilkul kr skti ho

sir kya hm mca kae bad phd kr kste hai ya nhi

Sir, hum history se UG kiya hai Aur PG sociology se kar rahi hu. Kya main ph. d k liye apply kar sakti hu???

Shampa Gorai जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Hello sir क्या मैं शिक्षाशास्त्र से ph.D कर सकती हूँ ?

Sir mene b.com me 55% or m.com me 60% laye he mene aapni study 2016 me complete ki he Gujarat se abhi meri sadi uttar pradesh me hui he mene aapni study Gujarati language me ki he yha Hindi language me kya me Account subject pr PhD kr sakti hu.

Purnima Verma जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mere toh 63% hai UG me aur .PG chal raha hai abhi toh kosis karungi ki 65% se upar ho PG % mujhe PHD karni hai sir manegement subject se Economic se en dono me kisi ek ko

Sangeeta जी, आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

History sub je bare ne bataiye sir uske benifit kya hai kis area me ha sakte hai

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

स्नातक में भी 55% से ज्यादा चाहिए क्या या ओनली स्नातकोत्तर में

Sir astronaut banna Ka liya PhD ma kon sa subject la

Anjali जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Mnto ugc nat kiliyr nhi kiya h kya m phd k liy applay kr skti hu kya or mr fainl m 48/ hi bni h or m a ka rejlt nhi aaya h to m kr skti hu kya

Seeta jat जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Economic subject se p.hd kar sakte h ,is subject se p.hd karne se kya fayde mil sakte h please lell me

Saloni yadav जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir jii net clear kiye bina P.hd me admission nhi ho payega kya

Mamta जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mere BA me 50% se km h or MA me 60% h to me Phd ke liye apply kr skti hu kya…

Pooja जी आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद! हमने आपके सवाल को विस्तार से आर्टिकल में सांझा कर दिया है।

Sir mene bsc ki but abhi ma hindi se kar rhe hu to me phd kar skti hu kya

Aap phd ke liye apply nahi kar sakte kyoki aapke UG me 50% se kam hai isliye

Very nice and deeply information about We are greatly information as thanks ful

Very nice information sir We are thankful to you

NYC information

Jaankari milke mujhe bahut aacha apne man me mahsus huwa

Good information sir

Leave a Comment Cancel reply

PhD ka full form – पीएचडी क्या है PhD kaise kare – योग्यता, प्रवेश कैसे लें

नमस्ते दोस्तों, इस लेख में हम Phd Eligibility, Admission ka Process, Fees, Duration, Jobs, Salary आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। लेख के अंत में हम आपको पीएचडी करने के फायदे भी बताएंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

यदि आप किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं या डॉक्टर के रूप में अपना नाम रखना चाहते हैं तो यह लेख What is phd degree और full form of phd आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।

PhD kaise kare - पीएचडी क्या है

कई छात्र पीएचडी करने का सपना देखते हैं।  लेकिन उन्हें इस बात की सही जानकारी नहीं है कि PhD कैसे करें?  दोस्तों आज हम आपकी मुश्किल आसान कर देंगे।

विषय-सूची देखें

PHD करने से क्या होता है ? – PhD karne se kya hota hai

पढ़ाई करके आप जो सबसे बड़ी योग्यता प्राप्त कर सकते हैं वह पीएचडी है। 12वीं के बाद आप पहले ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की जा सकती है और कुछ लोग तो डबल पोस्ट ग्रेजुएशन भी करते हैं लेकिन पीएचडी की डिग्री इन सबके ऊपर होती है।

पीएचडी एक बहुत प्रसिद्ध डिग्री है जिसके द्वारा आप आप डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि धारण कर सकते हैं। इस डिग्री में आमतौर पर कई साल लगते हैं जिसमें रिसर्च भी करनी पड़ती है।

PHD क्यों लोग करते हैं? – PHD kyo karte hai

पीएचडी डिग्री प्राप्त करना दर्शाता है कि आप सब्जेक्ट के एडवांस ज्ञान के विशेषज्ञ हैं। पीएचडी डिग्री होने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह कैरियर में प्रोग्रेस के लिए कई अवसर खोलता है और आम तौर पर उच्च वेतन अर्जित करने में मदद करता है।

पीएचडी करने की डिटेल में जानकारी – phd करने का detail inforation

पीएचडी क्या है – phd kya hota hai.

इसमें आपको किसी विषय या टॉपिक का बहुत विस्तार से अध्ययन करना होता है और जानकारी जुटानी होती है। आखिरकार आप एक पूरी तरह से नया निबंध तैयार करेंगे। इस तरह आप न केवल अपना ज्ञान बढ़ाएंगे बल्कि आपके काम से दुनिया और समाज को भी फायदा होगा।

PhD Full form in Hindi

पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी है जिसे अंग्रेजी में Doctor of Philosophy कहते हैं। जब फिलॉसफी शब्द जुड़ा होता है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आपको दर्शनशास्त्र का अध्ययन करना है। आप हर क्षेत्र में शामिल विषय में आप पीएचडी कर सकते हैं । आप चाहें तो दर्शनशास्त्र में पीएचडी भी कर सकते हैं।

पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में

डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में होता है ।

पीएचडी के लिए योग्यता (पीएचडी कौन कर सकता है)

  • सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलेगी।
  • प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए न्यूनतम प्रतिशत में मामूली अंतर हो सकता है।
  • पीएचडी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • आप सिर्फ अपने मास्टर्स सब्जेक्ट में ही पीएचडी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ गुणों का होना जरूरी है।
  • आपकी पढ़ाई में रुचि होनी चाहिए। पीएचडी कोई साधारण परीक्षा नहीं है जिसमें आप किसी गाइड से उत्तर याद करके पास हो सकते हैं। इसके लिए बहुत अधिक पढ़ने की आवश्यकता है।
  • अगर आपको किताबें पसंद नहीं हैं तो यह फील्ड आपके लिए नहीं है।
  • साथ ही धैर्य की आवश्यकता है। एक पीएचडी में आपको कम से कम तीन साल लगेंगे इसलिए आप इसको समय दे सकते हैं और आगे कदम बढ़ा सकते हैं।

पीएचडी में एडमिशन कैसे लें?

पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसमें सबसे पहला नाम UGC NET का आता है। विज्ञान के छात्र CSIR UGC NET की परीक्षा देते हैं। गेट नामक एक और परीक्षा है, अगर आप इंजीनियरिंग से जुड़े किसी विषय से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको यह परीक्षा देनी होगी।

  • कुछ विश्वविद्यालय और संस्थान अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
  • एंट्रेंस टेस्ट पास करने के बाद इंटरव्यू होता है। इससे चयनित उम्मीदवारों को पीएचडी में प्रवेश मिलेगा।
  • कुछ विश्वविद्यालय NET या GATE परीक्षा पास करने पर सीधे प्रवेश भी देते हैं।
  • ये सभी परीक्षाएं बहुत कठिन होती हैं लेकिन अगर आप पर्याप्त तैयारी करते हैं तो सब कुछ आसान हो जाता है।
  • चयनित होने के बाद आप किसी गाइड या सुपरवाइजर की देखरेख में पीएचडी करेंगे।
  • वे आपको गाइडलाइन मुहैया कराएंगे, कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। आपको उसी के अनुसार अध्ययन करना होगा।
  • इस दौरान आपको सेमिनार में शामिल होना है। आपको अपने शोध पत्र प्रकाशित करने होंगे और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना होगा।

पीएचडी में प्रवेश के लिए कॉलेजों – PHD Admission in India

भारत में PHD Colleges की कोई कमी नहीं है। आपको हर राज्य में एक से बढ़कर एक पीएचडी कोलेज मिल जाएगी। हमने यहाँ Best Phd Colleges in India की लिस्ट दिया है।

PhD ki Fees – पीएचडी की फीस कितनी होती है

अक्सर लोग इसे बहुत कठिन और उच्च स्तर की पढ़ाई समझते हैं तो इसकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है। दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सरकारी कॉलेज में पीएचडी करने पर प्रति वर्ष केवल 20-25 हजार रुपये का खर्च आएगा और पीएचडी के दौरान आपको कम से कम 30 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में प्राप्त होंगे।

इस तरह आप अपनी पढ़ाई और दैनिक खर्चों को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं। निजी कॉलेजों में फीस अधिक है।  इसका सालाना खर्च करीब 1.5-2 लाख आता है।

दोस्तों पीएचडी क्या है कैसे करे (PhD kaise kare) इस लेख में हम आपको पीएचडी करने के फायदे और पीएचडी के बाद करियर के बारे में बताएंगे। इसलिए आप आर्टिकल को पढ़ते रहें।

पीएचडी कितने साल का होता है?

आमतौर पर पीएचडी की अवधि 3 साल की होती है लेकिन आपके पास 6 साल के भीतर पूरा करने की छूट है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको अपने विषय पर विस्तार से शोध करना पड़ता है। इसके लिए आपको जनता के बीच जाना पड़ सकता है।

बहुत सारा डाटा इकट्ठा करने की जरूरत है पड़ती है फिर थीसिस लिखनी होती है। एक पीएचडी थीसिस कम से कम 75 हजार से 80 हजार शब्दों की होती है। इसलिए हम कह सकते हैं कि इन सब में काफी समय लगता है।

पीएचडी के बाद करियर ऑप्शन

दोस्तों पीएचडी करने में लंबा समय बिताने के बाद भी जितनी कठिन PhD होगी फल उतना ही मीठा होगा। एक बार जब आप इसे कर लेते हैं तो आपका भविष्य उज्ज्वल होता है। यानी पीएचडी करने के बाद आपको कई फायदे होते हैं।

  • पीएचडी के बाद आप चाहें तो टीचिंग के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं।
  • पीएचडी करके आप विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर जैसे सीनियर पदों पर काम करेंगे तो प्रोफेसर बनने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • आपका वेतन और भत्ते भी एक शिक्षक की तुलना में बहुत अधिक हैं।  सामाजिक स्थिति भी बहुत ऊँची है।
  • किसी भी कॉलेज की एडमिशन बुक या मैगजीन को ध्यान से देखें तो उसमें टीचिंग स्टाफ की क्वालिफिकेशन भी दी होती है। इसमें अक्सर उनके नाम के आगे डॉक्टर लगाया जाता है।
  • इसके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पीएचडी करके अच्छा करियर बनाया जा सकता है।

पीएचडी के बाद जॉब और सैलरी (Jobs after Phd in Hindi)

  • पीएचडी के बाद नौकरी और सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने पीएचडी किस विषय में की है।
  • साइंस सब्जेक्ट वालों को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के फिल्ड में नौकरी मिल सकती है।
  • कानून विषय में पीएचडी कर आप किसी लीगल फर्म से जुड़ सकते हैं।
  • आप सरकारी क्षेत्र में कानूनी सलाहकार भी बन सकते हैं।
  • साहित्य से जुड़े उम्मीदवार मीडिया, साहित्य अकादमी, भाषा शोध से जुड़े संस्थानों से जुड़ सकते हैं।
  • पीएचडी करके आप 5-10 लाख सालाना के औसत वेतन से शुरुआत कर सकते हैं।
  • योग्य और अनुभवी व्यक्तियों के लिए प्रोग्रेस की कोई सीमा नहीं है।

PhD करने के फायदे (Benefits of PHD in Hindi)

  • PhD करने के बाद आप अपने विषय में निपुण हो जाएंगे। आपको उस विषय का एक्सपर्ट कहा जाएगा।
  • अगर आपने NET या GATE क्लियर कर लिया है तो आपको PhD करते समय अच्छा स्टाइपेंड मिलेगा।
  • आपका शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो सकता है।
  • इससे आपको दुनिया भर में पहचान मिलती है।
  • देश-विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
  • आप अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख पाएंगे।
  • मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद आपको पीएचडी करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ समय के लिए गैप ले सकते हैं।
  • यह वह फायदा है जिसे आप पहली बार में नियोजित कर सकते हैं।  यह कुछ अनुभव देता है। बाद में नौकरी से ब्रेक लेकर आप पीएचडी कर सकते हैं।
  • इस तरह आपके पास अपनी नौकरी में प्रगति करने और अपना वेतन बढ़ाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।
  • महिलाओं को पीएचडी के दौरान मातृत्व अवकाश लेने की अनुमति है। 

पीएचडी क्या है और इसे कैसे करें? (PhD kaise kare)

दोस्तों अगर आप नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ेंगे तो आप समझ जाएंगे कि PhD क्या है कैसे करे।

  • पीएचडी डॉक्टरेट की डिग्री के लिए कोर्स है। यह सबसे बड़ी योग्यता है।
  • UGC NET, RET, GATE, BITS जैसी प्रवेश परीक्षा पीएचडी के लिए देनी पड़ती है।
  • इसके लिए आपका पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है और न्यूनतम अंक 55% होने चाहिए।
  • इसमें 3 से 6 साल लगते हैं।
  • पीएचडी में आपको अपने सब्जेक्ट को बहुत गहराई से पढ़ना होता है।
  • पीएचडी करके यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।
  • कई सरकारी और निजी संस्थान पीएचडी उम्मीदवारों को अच्छा पैकेज ऑफर करते हैं।

दोस्तों इस लेख में आपने Phd kya hai kaise kare (PhD kaise kare) इसके बारे में पढ़ा। हमने आपको इस विषय से संबंधित हर पहलू जैसे Phd Admission Process, Eligibility, Fees, Duration, Jobs, Salary आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं तो हमसे कहें। कृपया इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह जानकारी उन तक पहुंचे जिन्हें phd kaise kiya jata hai और phd kya hota hai की जानकारी नहीं है।

अवश्य देखें   और जाने  :-

  • बारहवीं के बाद कंप्‍यूटर कोर्स ये बेस्ट कोर्स
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, भविष्य Artificial Intelligence (AI) kya hai
  • Psychology kya Hai – साइकोलॉजी क्या होता है
  • Engineer kaise Bane | इंजीनियर कैसे बने
  • पत्रकार कैसे बनें? Journalist Kaise Bane
  • मैट्रिक का मतलब अर्थ
  • Post Matric Scholarship – पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप क्या है ? आवेदन
  • प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप Scheme योग्यता, Documents

hindi eguide logo

नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …

Leave a Comment Cancel reply

Latest और trending.

जानिये latest और trending

Recent Posts

BSTC kya hai, full form, bstc kitne saal ki hoti hai

BSTC क्या है full form – BSTC कैसे करें? bstc kitne saal ki hoti hai, फायदे, योग्यता

cv in hindi

CV कैसे बनाये? – CV में क्या लिखा जाता है? CV Ka Full Form

Teacher Kaise Bane? शिक्षक कैसे बने

Teacher Kaise Bane? शिक्षक कैसे बने – पूरी जानकारी, हिंदी में

Ram kya hai computer - RAM in hindi

RAM क्या है? कैसे काम करता है ? क्यों कंप्यूटर में यूज़ होता है?

PDF edit kaise kare - पीडीएफ को एडिट कैसे करे

PDF Edit Kaise Kare – पीडीएफ को एडिट कैसे करे?

ONDC kya hai - ONDC in hindi

ONDC क्या है? ONDC के जुड़ी पूरी जानकारी

pdf ka full form

PDF Ka Full Form क्या है – PDF का लाभ, इतिहास – पूरी जानकारी

Photo ka Size Kaise Kam Kare Online

Photo का साइज कम करें – Online बनाये 10 – 50 KB Photo ka Size

Bihar Career Portal Login kya hai login - kaise kare

Bihar Career Portal Login kya hai – बिहार करियर पोर्टल लोगिन कैसे करे?

telegram ka avishkar kisne kiya

Telegram का आविष्कार किसने किया – ऐप का use

phd ka hindi matlab

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

phd ka hindi matlab

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

phd ka hindi matlab

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

phd ka hindi matlab

  • Scholarships /

भारत में PHD स्कॉलरशिप कैसे पाएं?

' src=

  • Updated on  
  • नवम्बर 9, 2022

पीएचडी स्कॉलरशिप

मास्टर डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद हमारे पास दो विकल्प होते हैं, पहला यह कि हम अपना प्रोफेशनल करियर चुनें या फिर डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) प्रोग्राम में एडमिशन ले लें। रिसर्च डिग्री में एडमिशन लेना बहुत बड़ा निर्णय होता है क्योंकि इसमें हमें अपना कीमती समय और साधन पूरी तरह इन्वेस्ट करना होता है। डॉक्टरेट प्रोग्राम में विभिन्न ख़र्चों की देख रेख करनी होती है, जिसके कारण यह  प्रोग्राम बहुत महँगा होता है। पैसों की समस्या रिसर्च विद्वानों में अक्सर देखी गई है। यदि आपके पास किसी प्रकार का स्कॉलरशिप का सपोर्ट न हो तो डॉक्टरेट के 3 से 5 साल में आपकी सभी बचत पूंजी खत्म होने का खतरा रहता है। इस आर्टिकल में, हमने आपके लिए कुछ खास PhD स्कॉलरशिप्स की जानकारी दी है, जिनसे आपको अपनी रिसर्च का सफर आसानी से तय करने में सहायता मिलेगी। ये स्कॉलरशिप आपका देश और विदेश में PhD करने का सपना पूरा करने में काफी हद तक सहायक होती हैं। PhD Scholarships in India के इस ब्लॉग में जानते हैंं कि कौन-कौन की स्कॉलरशिप मिलती हैै।

The Blog Includes:

Phd क्या है, phd क्यों करें, प्रोफेशनल डॉक्टरेटस, उच्च डॉक्टरेटस, न्यू रूट phd, phd स्कॉलरशिप की सूची 2023, पीएचडी स्कॉलरशिप 2022-23- योग्यता मानदंड , अंतरराष्ट्रीय पीएचडी स्कॉलरशिप टाइमलाइन 2023, प्रधानमंत्री रिसर्च फ़ेलोशिप, फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप , फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप, google phd फैलोशिप इंडिया प्रोग्राम, ichr जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (jrf), icssr डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप, मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय फ़ेलोशिप, ncert डॉक्टरल फैलोशिप फॉर phd, csir-ugc jrf net फैलोशिप, dbt-jrf फैलोशिप, fitm-आयुष रिसर्च फेलोशिप योजना, सार्क कृषि पीएचडी छात्रवृत्ति, सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्वामी विवेकानंद एकल बाल छात्रवृत्ति, esso-ncess जूनियर रिसर्च फेलोशिप, leverage edu भारत की सबसे बड़ी विदेश में पढ़ाई छात्रवृत्ति, पीएचडी स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया , पीएचडी स्कॉलरशिप रद्द करना.

PhD की फुल फॉर्म Doctor of Philosophy है। PhD विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली विद्या-संबंधी डिग्री में सबसे ऊंची डिग्री मानी जाती हैं । PhD साथ-साथ एक पोस्ट ग्रेजुएट कि डॉक्टरेट डिग्री हैं जिसकी पूर्ती के बाद PhD करने वाले के नाम से पहले डॉ लग जाता हैं। वो विद्यार्थी जो अपने पसंद के विषय में महारथ हासिल करना चाहतें हैं। पीएचडी को चुनते हैं जिसमें उन्हें उस विषय पर रीसर्च कर उसकी बेहतर जानकारी होना और उस पर लिखना शामिल होता हैं। एक पीएचडी होल्डर अपना करियर किसी भी तरह से शुरू कर सकता हैं। मूलतः विद्यार्थीओं का पीएचडी करने का उद्देश्य  प्रोफेसर  बनना या रिसर्चर बनना होता हैं। 

PhD शिक्षा प्रणाली का एक महत्पूर्व अंग हैं। PhD का मूल उद्देश्य ही नई खोज को जन्म देना और अलग अलग विषयो के बारे में गहरायी से ज्ञान अर्जित कर उसे सब तक पहुँचाना हैं। नई स्किल्स को उभारना और विकसित करना , नई चीज़ो को जान पाना और समझ पाना इसकी असल परिभाषा हैं। तो अगर आप वे व्यक्ति हैं जो किसी विषय कि गहराई में जाने में दिलचस्पी रखता हैं तो पीएचडी आपके लिए हैं।

PhD के प्रकार

एक समय था जब PhD कि महत्वता को कम बढ़ावा दिया जाता था या कह लीजिये कि PhD कम प्रचलित हुआ करती थी। लेकिन समय के साथ PhD होल्डर्स के लिए कई द्वार खुले और PhD कि महत्वता बढ़गयी। अब PhD सिर्फ ज्ञान अर्जित करने स्त्रोत नहीं हैं। कई नौकरिया और प्रोफेशंस PhD होल्डर्स को ही प्राथमिकता देते हैं जोकि PhD होल्डर्स के करियर को बेहतरी कि और ले जाता हैं और नए विकल्प प्रदान करता हैं। Ph.D. कैसे करें, के इस ब्लॉग में PhD के कुछ प्रकार विस्तार में दिए गए हैं: 

एक प्रोफेशनल डॉक्टरेट का मूल उद्देश्य वास्तविक समस्याओं पर रिसर्च कर उसे लागू करना हैं। जटिल परिस्तिथ्यो का उपाय निकालना और उसको डिज़ाइन करना ताकि प्रोफेशनल कार्यो में विपदा आने पर उसका निवारण हो सके। वो प्रोफेशन कोई भी हो सकता हैं। लेकिन किन कार्यो से उस समस्या का उपाय निकलेगा ये रिसर्च करके ही मालूम चल सकता हैं। इस प्रकार के PhD कोर्स को इंजीनियरिंग , मेडिसिन जैसे विषयों पर रिसर्च करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है। PhD के इस प्रकार को उन विद्यार्थियों द्वारा चुना जाता है, जो डिग्री पूरी करने के बाद एक विशेष प्रोफेशनल करियर विकल्प को चुनना चाहते हैं।

उच्च डॉक्टरेट एक प्रकार हैं जिसमे स्कॉलर्स को औपचारिक रूप से सार्वजनिक मान्यता दी जाती हैं। वो PhD होल्डर्स जिन्होंने अपने विषय में सामाजिक तौर पर एक अलग छाप छोड़ी हैं उन्हें ये डिग्री देकर सम्मानित किया जाता हैं। इस प्रकार की डिग्री के लिए कैंडिडेट को इंटरनल और एक्सटर्नल एग्ज़ामीनर कमिटी की सिफ़ारिश पर विशेष ग्रांट्स की आवश्यकता होती है। Ph.D. के इस प्रकार में Doctor of Divinity (DD), Doctor of Literature/ Letters (DLit/D’Litt/LitD/LittD), Doctor of Science (DS/SD/DSc/ScD), Doctor of Civil Law (DCL), Doctor of Music (DMus/MusD) और Doctor of Law (LLD) जैसे कई पुरस्कार शामिल हैं।

PhD के इस प्रकार में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को PhD शुरू करने से एक वर्ष पहले MRes यानी एक साल रिसर्च में मास्टर डिग्री लेना अनिवार्य है। इस कोर्स में पढ़ाए गए सभी आयामों को प्रैक्टिकल अनुभव और इंडिपेंडेंट रिसर्च के साथ मिलाकर परिणाम पर आया जाता हैं।। विद्यार्थियों के पास एजुकेशन, मीडिया, एडवांस IT, भाषाओ और बिज़नेस जैसे क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए विस्तृत तरीके और बेहतर स्किल्स कि ज़रूरत होती है।

कई बार कुछ कारण वर्श ऑफलाइन PhD करना और क्लास लेना मुमकिन नहीं हो पाता हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन PhD एक अच्छा विकल्प हैं। जैसा कि आप नाम से समझ पा रहे होंगे इस कोर्स में आपको यूनिवर्सिटी जाकर अपनी डिग्री पूरी करना अनिवार्य नहीं हैं। दुनिया कि वो आबादी जो काम करती हैं और डॉक्टरेट डिग्री चाहती हैं वो इस विकल्प के माध्यम से डिग्री पा सकते हैं।

भारत में शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी संगठनों तक बड़ी संख्या में PhD स्कॉलरशिप और रिसर्च फ़ेलोशिप दी जाती है। यहां, भारतीय PhD उम्मीदवारों को मिलने वाली स्कॉलरशिप और फ़ेलोशिप की जानकारी दी गई है:

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिनमें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदलाव किया जा सकता है।

विदेश के रिसर्च प्रोग्राम में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए भारत में विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड होती हैं, जो आपकी ट्यूशन, यात्रा और रहने का खर्च पूरा करती हैं। जबकि, दूसरी स्कॉलरशिप में आपको कुछ हद तक सहायता दी जाती है। यहां, भारत में मिलने वाली PhD स्कॉलरशिप की लिस्ट दी जा रही है, जो विदेश में में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के ख्वाहिशमंद उम्मीदवारों के लिए ऑफर की जाती हैं:

अलग-अलग फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप के लिए ऊपर बताई गई तिथियां अस्थाई हैं, जिन्हें संगठन या इंस्टिट्यूशन द्वारा बदला जा सकता है।

इस स्कॉलरशिप को राज्य सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय विकास द्वारा PhD के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस स्कॉलरशिप का शुमार भारत की सबसे जानी मानी स्कॉलरशिप में होता है, जिसका फायदा IISc और IIT के छात्र उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, रिसर्च स्कॉलर को पहले वर्ष में ₹70,000 की मासिक रकम दी जाती है। आगे चल कर, चौथे और पांचवें वर्ष में इस स्कॉलरशिप की राशि को बढ़ा कर ₹80000 प्रति माह कर दिया जाता है। ऐसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम को हर साल आयोजित किया जाता है जिसके लिए भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के स्कॉलर ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

फुलब्राइट-नेहरू डॉक्टरल रिसर्च फ़ेलोशिप भारत की सबसे मशहूर PhD स्कॉलरशिप में से एक है। यह स्कॉलरशिप भारतीय विश्वविद्यालय में PhD के लिए रजिस्टर्ड विद्वानों को दी जाती है। 6-9 महीने मिलने वाली यह फ़ेलोशिप, समाजशास्त्र, सार्वजनिक स्वास्थ्य, इतिहास, मशीन लर्निंग आदि जैसे क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। भारतीय छात्रों की पसंदीदा यह स्कॉलरशिप जे -1 वीज़ा, दुर्घटना और बीमारी प्रोग्राम, मासिक वजीफा, राउंड-ट्रिप इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा, अन्य भत्ते और मामूली संबद्धता फ़ीस कवर करती है। इस स्कॉलरशिप की पात्रता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

यह PhD Scholarships in India में भारतीय छात्रों के साथ-साथ दूसरे एशियाई देशों के छात्रों के लिए भी उपलब्ध है। इस स्कॉलरशिप द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹18,000 मूल्य की ट्यूशन फ़ीस के साथ-साथ ₹15,000 की पुस्तकों, स्टेशन री सहित रखरखाव शुल्क मिलता है। जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड स्कॉलरशिप की पात्रता नीचे दी गई है:

  • आयु सीमा: 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
  • प्रथम डिविजन पोस्टग्रेजुट डिग्री धारक
  • ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर कम से कम 60% मार्क्स
  • भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम के लिए आवेदन करना आवश्यक है

भौतिकी और खगोल विज्ञान क्षेत्रों में पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों के लिए भारत में फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला) जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप निम्नलिखित विशेषज्ञता पर दी जाती है:

  • खगोल विज्ञान
  • खगोलीय विज्ञान
  • ग्रह विज्ञान
  • ऑप्टिकल भौतिकी
  • सोलर भौतिकी
  • परमाणु (एटॉमिक) और आणविक (मॉलिक्युलर) भौतिकी
  • अंतरिक्ष और वायुमंडलीय विज्ञान
  • Astrochemistry
  • सैद्धांतिक (थियोरेटिकल) भौतिकी

इस फ़ेलोशिप द्वारा फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) में PhD रिसर्च के ₹35,000 तक प्रति माह रकम दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं:

  • भारतीय नागरिक जिसकी आयु 28 वर्ष से कम हो
  • उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ साइंस / बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ-साथ मास्टर ऑफ साइंस/मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए
  • फ़र्स्ट-डिविजन, यानी 60% या समकक्ष ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
  • GATE, CSIR NET या जॉइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट क्वालिफाई करना जरूरी है

यह फ़ेलोशिप प्रोग्राम Google द्वारा कंप्यूटर साइंस या संबंधित विशेषज्ञता में PhD विद्वानों को दी जाती है। Google PhD फ़ेलोशिप इंडिया प्रोग्राम से छात्रों को मासिक फ़ेलोशिप राशि के साथ Google पर इंटर्नशिप ऑफर भी दिया जाता है। इसके अलावा, इस फ़ेलोशिप द्वारा आकस्मिक खर्च भी कवर होते हैं। Google PhD फ़ेलोशिप इंडिया प्रोग्राम के लिए ये आवश्यकताएं हैं:

  • उम्मीदवार का भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD प्रोग्राम में दाख़िला लेना जरूरी है।
  • भारत की किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है।
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संगठन में वर्किंग प्रोफेशनल होना जरूरी है।

ICHR जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) इतिहास में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका देती है। इस स्कॉलरशिप को खासतौर पर इतिहास में पीएचडी के ख्वाहिशमंद छात्रों के लिए भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च) द्वारा डिज़ाइन किया गय है। इस फ़ेलोशिप से ₹17,600 तक मासिक वजीफा और साथ ही 2 वर्ष तक ₹16,500 प्रतिवर्ष का आकस्मिक खर्च मिलता है। इस फ़ेलोशिप के लिए एकमात्र पात्रता यह है कि आवेदक को भारत के किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान में ऐतिहासिक अध्ययन में PhD के लिए रजिस्टर होना चाहिए।

भारत सरकार MHRD के काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा PhD विद्वानों को सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट फ़ेलोशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए विद्वानों को UGC द्वारा मानना की गई यूनिवर्सिटी में रजिस्टर करना जरूरी है। यदि आप पीएचडी स्कॉलरशिप तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इससे आपको 2 साल तक ₹20,000 प्रति माह राशि प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप सोशल साइंस के लगभग 25 विषयों के लिए दी जाती है, जिसमें राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, लिंग अध्ययन, लोक प्रशासन आदि शामिल हैं। इस फ़ेलोशिप की पात्रता के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में PhD के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

यह फ़ेलोशिप भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है। इस फ़ेलोशिप का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को MPhil और PhD जैसी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देना है। मौलाना आज़ाद नेशनल फ़ेलोशिप का फायदा उठाने के लिए आपको देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एड मिशन लेना जरूरी है। ज्यादातर लोग इस फ़ेलोशिप के बारे में नहीं जानते। यदि आपकी पारिवारिक आय ₹6,00,000 प्रति वर्ष से कम है तो ही आप इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, विद्वान को 5 साल तक हर महीने ₹ 28,000 मिलते हैं। पहले शिव को प्राप्त करने के लिए UGC की ऑफिशियल वेबसाइट रिफर करें।

यदि आप अपने पसंदीदा विषय में रिसर्च करना चाहते हैं और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए बेहतरीन है। इस फ़ेलोशिप के लिए शानदार रिसर्च एप्टीट्यूड वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाता है। भारत की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में दाख़िला लेने वाले छात्र इस फ़ेलोशिप का फायदा उठा सकते हैं। NET क्वालिफाइड विद्वानों को इस प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन के दिन से अगले तीन वर्ष तक ₹25,000 प्रति माह दिए जाते हैं। NET परीक्षा में डिस्क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को ₹23,000 प्रति माह मिलते हैं।

यह स्कॉलरशिप पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है, जिसे काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) द्वारा इंजीनियरिंग, गणितीय विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, आदि क्षेत्रों के लिए प्रदान किया जाता है। 2020 में इस स्कॉलरशिप को अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी। स्कॉलरशिप का फायदा भारत की सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों द्वारा उठाया जा सकता है।

भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से PhD Scholarships in India करने वाले छात्रों को यह फ़ेलोशिप बेहतरीन सहायता देती है। इस स्कॉलरशिप को भारत सरकार DBT-JRF द्वारा जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नलॉजी) विद्वानों के लिए प्रदान किया जाता है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी पात्रता परीक्षा (BIT) के आधार पर चुना जाता है। BIT परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो हर साल फरवरी में खुलती है और इसकी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है। इस फ़ेलोशिप का शुमार भारत की जानी-मानी फ़ेलोशिप में होता है, जिससे JRF छात्रों को ₹25,000 + HRA और SRF छात्रों को ₹28,000 + HRA की फ़ेलोशिप राशि दी जाती है।

यह उपरोक्त क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। यह योजना दो श्रेणियों डॉक्टरेट फैलोशिप और 28 से 35 वर्ष की पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप के लिए प्रदान की जाती है। डॉक्टरेट फेलोशिप के लिए योजना की अवधि दो वर्ष है और पोस्टडॉक्टरल फेलोशिप के लिए एक वर्ष है। FITM-आयुष रिसर्च फेलोशिप योजना के लिए आवश्यकताएँ इस प्रकार हैं:

  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में पूर्णकालिक विद्वान
  • आयुष विषयों में से किसी में शैक्षिक पृष्ठभूमि
  • आईटी में अतिरिक्त योग्यता को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

यह छात्रवृत्ति पशु पोषण या मछली पोषण और चारा प्रौद्योगिकी में पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए आदर्श है। छात्रवृत्ति 3 साल के लिए है और केवल पूर्णकालिक शिक्षा के लिए है। छात्रवृत्ति आर्थिक किराया, शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, पुस्तकों का खर्च, अध्ययन सामग्री, थीसिस की तैयारी आदि को कवर करेगी। सार्क कृषि पीएचडी छात्रवृत्ति के लिए आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • आवेदक भूटान/भारत/मालदीव/पाकिस्तान/श्रीलंका का नागरिक होना चाहिए
  •  राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रणाली/मंत्रालय/विभाग में कार्यरत।
  • 40 वर्ष से कम आयु।
  • तीन साल का पूर्णकालिक पीएचडी करना

एकल बालिका की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। सामाजिक विज्ञान में पीएचडी करने वाली एकल बालिका के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध है। जुड़वां बहनें भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान के लिए स्वामी विवेकानंद एकल बाल छात्रवृत्ति की आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • एकल बालिका सामाजिक विज्ञान में पीएचडी कर रही है
  • यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से पूर्णकालिक पीएचडी।
  • आयु 40 वर्ष से कम और आरक्षित वर्ग 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • ट्रांसजेंडर आवेदक भी पात्र हैं।

पृथ्वी प्रणाली विज्ञान के क्षेत्रों में पीएचडी करने के इच्छुक छात्र इस फेलोशिप के लिए पात्र हैं। पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में पाठ्यक्रम शामिल हैं:

  • आग्नेय पेट्रोलॉजी
  • मेटामॉर्फिक पेट्रोलॉजी
  • सेडीमेंटोलोजी
  • पैलियोमैग्नेटिज्म
  • फ्लूइड इन्क्लूजन
  • जिओमोर्फोलॉजी
  • क्वाटर्नरी जियोलॉजी
  • पेलियोक्लाइमेट
  • जियोकेमिस्ट्री
  • टेक्टोनिक जियोमॉर्फोलॉजी
  • आइसोटोप भूविज्ञान
  • हाइड्रोज्योलोजी
  • कोस्टल प्रोसेस
  • समुद्र विज्ञान
  • रिमोट सेंसिंग
  • प्राकृतिक खतरे और बादल सूक्ष्मभौतिकी

ईएसएसओ-एनसीईएसएस जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

  • एमएससी/एम.टेक. पृथ्वी प्रणाली विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में डिग्री
  • जेआरएफ के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट योग्यता
  • आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • 3 साल के लिए पृथ्वी विज्ञान में पूर्णकालिक पीएचडी

Leverage Edu स्कॉलरशिप विदेश में भारत की सबसे बड़ी स्टडी स्कॉलरशिप है। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, यह स्कॉलरशिप उन छात्रों एक लिए उपलब्ध है। लीवरेज एडु विशेषज्ञ के साथ यूके, कनाडा और यूएस जैसे देशों में अध्ययन के लिए आवेदन करने वाले सभी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति खुली है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करके, आप अपने शिक्षण शुल्क और परिसर के खर्चों को कम करने में मदद करने के लिए ₹20,000 से ₹3,00,000* तक के पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

भारत और विदेश से पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं। अब, आप सोच रहे होंगे कि मैं इन स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? यहां एक चरणबद्ध आवेदन प्रक्रिया है:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अधिकांश स्कॉलरशिप की अपनी वेबसाइट होती है या आप यूजीसी स्कॉलरशिप वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
  • उस छात्रवृत्ति योजना पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की जांच करें। प्रत्येक छात्रवृत्ति योजना के अलग-अलग पात्रता मानदंड हैं, आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच करना उचित है।
  • आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।
  • थीसिस या शोध प्रस्ताव जमा करें।
  • कुछ छात्रवृत्ति योजनाएं आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के दौर के साथ-साथ चयन समिति द्वारा भी बुलाएंगी।
  • अनुदान के लिए चुने गए आवेदकों से संपर्क किया जाएगा या वे अपने आवेदन पोर्टल के माध्यम से भी अपनी प्रगति को ट्रैक कर सकते हैं।

प्रतिभा और बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता वाले उत्कृष्ट शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कभी-कभी छात्रवृत्ति अनुदान जो प्रदान किया गया है या स्वीकृत किया गया है, कुछ मामलों में आधिकारिक प्राधिकरण द्वारा रद्द किया जा सकता है। यदि कोई आवेदक अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थ है या एमफिल या पीएचडी के किसी विषय में फेल हो जाता है तो पुरस्कार रद्द किया जा सकता है। एक अन्य मामला यह है कि यदि कोई आवेदक बाद में अपात्र पाया जाता है। यदि कोई आवेदक किसी भी स्थिति में अपात्र पाया जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी। अंत में, छात्रवृत्ति केवल अकादमिक अंकों के आधार पर प्रदान नहीं की जाती है, यह महत्वपूर्ण है कि आवेदक अच्छे चरित्र और आदर्श व्यवहार को धारण करें। किसी भी मामले में, आवेदक संगठन में कदाचार करते पाए जाते हैं, उनकी छात्रवृत्ति रद्द की जा सकती है।

भारत में PhD Scholarships in India (पीएचडी स्कॉलरशिप) उपलब्ध हैं, जिनमें फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फैलोशिप, डॉक्टरल रिसर्च के लिए प्रधानमंत्री फ़ेलोशिप, CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, PhD के लिए NCERT डॉक्टरल फ़ेलोशिप, मौलाना आजाद नेशनल फ़ेलोशिप, आदि शामिल हैं। 

PhD प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप पाने के विभिन्न तरीके हैं। या तो आप अपनी फील्ड में उपलब्ध स्कॉलरशिप और रिसर्च ग्रांट के बारे में सर्च कर सकते हैं या फिर सरकार, सार्वजनिक संगठनों और साथ ही देश में शैक्षणिक संस्थानों, जहां आप PhD का अध्ययन करना चाहते हैं, की खोज कर सकते हैं।

भारत सरकार, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक संगठनों द्वारा PhD के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। कुछ बेहतरीन PhD फ़ेलोशिप और स्कॉलरशिप में IIT दिल्ली में PhD स्कॉलरशिप फॉर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल , CSIR-UGC JRF NET फ़ेलोशिप, DBT-JRF फ़ेलोशिप, फुलब्राइट-नेहरू रिसर्च डॉक्टरल फ़ेलोशिप, प्रधान मंत्री फ़ेलोशिप फॉर डॉक्टरल रिसर्च आदि शामिल हैं।

PhD छात्रों के लिए भारत में ज्यादातर स्कॉलरशिप की राशि ₹10,000 से ₹25,000 के बीच होती है। कुछ स्कॉलरशिप की रकम आपके कोर्स पर निर्भर करती है।

PhD कोर्स में एड मिशन लेने के लिए NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) क्वालिफाई करना अनिवार्य नहीं है।

पीएचडी करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं।

नेट क्वालिफाइड एनसीईआरटी डॉक्टरेट फेलो को पीएचडी कार्यक्रम में पंजीकरण की तारीख से तीन साल की अधिकतम अवधि के लिए प्रति माह ₹25,000 प्राप्त होंगे। जिन उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनके लिए राशि ₹23,000 प्रति माह है।

पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं।अपनी रूचि और पसंद के सब्जेक्ट के चुनाव आप कर सकते हैं। किन बड़े विषयों में आप डॉक्टर की उपाधि ले सकते है उनकी लिस्ट यह हैं।

हमें उम्मीद हैं कि आपको इस ब्लॉग से PhD Scholarships in India की जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके फ्री सेशन बुक कीजिए।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

I am a state university PhD scholar. Let me know how I can get the PhD scholarship?

हैलो नेहा, आप पीएचडी स्काॅलरशिप से जुड़ी जानकारी हमारा ब्लाॅग- भारत में PHD स्कॉलरशिप कैसे पाएं? पढ़कर पा सकती हैं।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

phd ka hindi matlab

Resend OTP in

phd ka hindi matlab

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

phd ka hindi matlab

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Focusonlearn

PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे

शिक्षा के क्षेत्र में महानता हासिल करना अपने आप में एक अनोखा काबिलियत है, PhD एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शिक्षण शैली में महानता प्राप्त करने का अवसर मिलता है. शिक्षा के महान दर्शनिक को PHD कि डिग्री से नवाजा जाता है.

यह उपाधि ऐसे उम्मीदवार को दी जाती है जिसमें विशेष गुण निहित होता है. इस डिग्री को प्राप्त करने के कई अवसर मिलते हैं,  कभी-कभी महान उद्देश्य को पूरा करने के बाद इस डिग्री से उम्मीदवार को नवाजा जाता है और कोर्स के माध्यम से भी किसी विशेष क्षेत्र में PhD की डिग्री प्राप्त किया जा सकता है.

करियर के दृष्टिकोण से PhD सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है क्योंकि इस उपाधि से सम्मानित उम्मीदवार किसी विशेष विषय में विशेषज्ञता हासिल किए होते हैं इसलिए किसी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करना उनकी प्राथमिकता होती है.

Table of Contents

PHD क्या है पूरी जानकारी

पीएचडी एक स्नातकोत्तर (Postgraduate) डॉक्टरेट (Doctoral) की डिग्री है, जो उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने विषय में ज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पूरा करने की पुर्णतः कोशिश करते है.

पीएचडी की डिग्री सभी विषयों में उपलब्ध हैं और आम तौर पर एक व्यक्ति को प्राप्त होने वाली सर्वोच्च शैक्षणिक डिग्री का उच्चतम स्तर है.  PhD कोर्स आमतौर पर तीन साल की अवधि का होता है जो उम्मीदवारों को अधिकतम पांच से छह वर्ष के अंतराल में कोर्स पूरा करना होता है.

  • BCA क्या है और कैसे करे
  • MBA कोर्स से सम्बंधित पूरी जानकारी

हालांकि, Ph.D कोर्स की अवधि एक संस्थान से दूसरे में भिन्न हो सकती है जो पूरी तरह इंस्टीट्यूट के सिलेबस और प्राथमिकता पर निर्भर करता है.

PHD डिग्री मुख्यतः उन लोगों के लिए है जो अपने विशेषज्ञता को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं एवं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक बनाना चाहते हैं. 

डॉक्टरेट एक विशेष योग्यता है जो डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित करता है. यह उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको उन्नत कार्य करने की आवश्यकता होती है जो आपके चुने हुए विशेष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है. संभवतः ऐसा करने से आपको ‘डॉक्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया जाता है

Doctor of Philosophy Course Highlights

Ph.d. किसे करना चाहिए.

  • अपने विषय/वस्तु में रिसर्च करने की आदि व्यक्ति
  • अपने रिजल्ट एकत्र करने में माहिर व्यक्ति
  • थीसिस लिखने और रिसर्च करने वाला 
  • प्रोफेसर बनाने के इच्छुक व्यक्ति  

Ph.D के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को पीएचडी करने के योग्य होने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ मास्टर डिग्री की भी आवश्यकता होती है. 

पीएचडी के लिए उम्मीदवारों को एक विषय में गहन अध्ययन के साथ-साथ Smart Study करने की आवश्यकता होती है, इसलिए उम्मीदवारों को पीएचडी का पढ़ाई करते समय बेहद कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ आवश्यक कौशल और समर्पण की आवश्यकता होती है.

  • 12th और ग्रेजुएशन अनिवार्य
  • पोस्टग्रेजुएट यानि मास्टर डिग्री 55% के साथ अनिवार्य
  • अच्छी लेखन क्षमता
  • रिसर्च में इक्छुक व्यक्ति
  • अंग्रेजी स्किल
  • हार्ड वोर्किंग

आवश्यक स्किल्स:

  • Inquisitive
  • Good at research
  • Hard-working
  • Good writing capacity
  • Self-motivated
  • Keen observer

Ph.D का फुल फॉर्म

पीएचडी एक लैटिन शब्द है जिस का संक्षिप्त रूप पीएचडी होता है एवं अंग्रेजी में फुल फॉर्म (डॉक्टर आफ फिलासफी) “Doctor of Philosophy” होता है जो “ दर्शन शब्द ” अपने मूल ग्रीक अर्थ को दर्शाता है

Ph.D में एडमिशन प्रक्रिया 

उम्मीदवार Ph.D कोर्स करने के लिए तभी योग्य होते है यदि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री एक समान कोर्स / क्षेत्र / स्ट्रीम में पूरी की है जिसमें वे पीएचडी करना चाहते हैं

कुछ कॉलेज यह भी निर्देश करते हैं कि उम्मीदवारों को उनके द्वारा पेशकश की गई पीएचडी कोर्स को आगे बढ़ाने के लिए एक एमफिल (MPhil) पूरा करना होगा. 

जिन उम्मीदवारों ने UGC NET, GATE, JEST की प्रवेश परीक्षा को क्लियर किए है, उन्हें आमतौर पर पीएचडी कोर्स करने के दौरान फ़ेलोशिप की पेशकश की जाती है.  इसके अलावा, इग्नू और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे विश्वविद्यालय भी अपने साथ पीएचडी पाठ्यक्रम करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं. 

महत्वपूर्ण Ph.D की एंट्रेंस एग्जाम 

  • UGC Net Exam
  • CSIR-UGC NET exam
  • JNU PhD Entrance
  • NIPER PhD Entrance Exam
  • AIIMS PhD Entrance Exam

Ph.D कोर्स फ़ीस

पीएचडी कोर्स की फीस इंस्टिट्यूट एवं संस्थान के अनुरूप अलग अलग होता है,  सरकारी संस्थान की फ़ीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट की तुलना में कम होता है. पीएचडी कोर्स मुख्यतः 3 वर्ष का होता है जो  6 सेमेस्टर में बता हुआ होता है. 

 कॉलेज, इंस्टीट्यूट इस कोर्स की फीस समेस्टर या  वार्षिक अवधी का अनुशार मांग करते हैं. प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीएचडी कोर्स की  न्यूनतम फ़ीस 20000 से 30000 के करीब तथा अधिकतम फ़ीस 30000 से 50000 के बीच होता है.

जबकी सरकारी संस्थान में न्यूनतम फ़ीस 15000 से 25000 के बीच तथा अधिकतम फ़ीस 40000 तक होता है.

अवश्य पढ़े, B.Ed कैसे करे योग्यता एवं करियर

Ph.D सुब्जेस्ट्स

पीएचडी की डिग्री निम्नलिखित विषय में हासिल किया जा सकता है वर्तमान समय में नीचे दिए गए विषय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, लोकप्रियता की वजह से ही नहीं बल्कि समाज कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.  इसलिए निम्न विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने की अवसर आसानी पा सकते हैं.

  • Ph.D. in English
  • Ph.D. in Social Sciences
  • Ph.D. in Public and Economic Policy
  • Ph.D in Humanities & Social Sciences
  • Ph.D in Humanities and Life Sciences
  • Ph.D in Psychology
  • Ph.D in Arts
  • Ph.D in International Relations and Politics
  • Ph.D in Physiology
  • Ph.D in Public Policy
  • Ph.D in Literature
  • Ph.D in Chemistry
  • Ph.D in Clinical Research
  • Ph.D in Science
  • PhD in Bioscience
  • PhD in Bioinformatics
  • PhD Biotechnology
  • PhD in Mathematical and Computational Sciences
  • PhD in Environmental Science and Engineering
  • PhD in Applied Chemistry & Polymer Technology
  • PhD in Applied Sciences
  • PhD Zoology
  • PhD in Physics
  • PhD in Basic and Applied Sciences
  • Phd in Mathematics
  • PhD in Zoology
  • PhD in Commerce Management
  • PhD in Accounting and Financial Management

सामान्य प्रश्न: FAQs

पीएचडी एक  स्नातकोत्तर डॉक्टरेट डिग्री है, इस डिग्री को वैसे स्टूडेंट को प्रदान किया जाता है, जो किसी एक सब्जेक्ट में अध्ययन करते है. इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है, उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन में सकता है.

पीएचडी में बहुत सारे विषय होते है, क्योंकि इस कोर्स में किसी एक विषय पर अध्ययन किया जाता है. अर्थात, आप किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ पीएचडी कर सकते है.

सरकारी कॉलेजों में पीएचडी की फीस लगभग 15-20 या 30 हज़ार रुपए तक होता है. जबकि प्राइवेट कॉलेजों में पीएचडी की फीस 5 – 6 लाख रुपए तक हो सकता है.

1 thought on “PHD क्या है कैसे करे – फीस, योग्यता, एंट्रेंस एग्जाम: पूरी जानकारी देखे”

Thanks you.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

हिंदी सहायता

पीएचडी (PhD) कैसे करे? – PhD Kitne Saal Ka Hota Hai!

आज हर व्यक्ति एक अच्छी जॉब चाहता है जिससे की भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके, लेकिन अब उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत सी संस्थाओं में उच्चतम शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है

Editorial Team

March 27, 2023

PhD-Kaise-Kare_PhD-Kitne-Saal-Ka-Hota-Hai

पीएचडी (Ph.D. – “Doctor Of Philosophy”) करना मतलब आपके पसंदीदा विषय में महारत हासिल करना। वह विषय कोई भी हो सकता हैं। जब आपको कोई विषय इतना पसंद आने लगता हैं कि आपको उसके अंत तक जाने का दिल करें, उसके बारें में सब कुछ जानने का मन करें तो आपको उस विषय पर पीएचडी की डिग्री करनी ही चाहिए। यह करके आप उस विषय के Expert बन जाते हैं। पर कई लोगों को PhD Kitne Saal Ka Hota Hai और PhD Kaise Kare इस बारे में कम ही जानकारी होती है।

Table of Contents

पीएचडी में आपको प्रतिष्ठा मिलती हैं और आपके नाम के आगे Dr. तो लगता ही हैं लेकिन साथ ही साथ आप अपनी पढ़ाई से संतुष्ट होते हैं क्योंकि आपने अपनी मनपसंद चीज़ के बारें में सब कुछ जान लिया होता है। यदि आप PhD कोर्स कर लेते है तो आप उसमें निपुण हो जाते है मतलब आपको उस विषय में अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है। यदि आपको यह कोर्स करना है लेकिन आपको पता नहीं है कि, पीएचडी कैसे करें एवं PhD Course Duration कितना होता है, तो इस लेख में आपको आपके सभी प्रश्नों के जवाब मिलेंगे।

यदि आप में भी अपने क्षेत्र और विषय में आगे बढ़ने का जुनून है तो इस पेज को पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे कि PhD Kaise Karen, M.A. के बाद पीएचडी कैसे करें (PhD Ki Taiyari Kaise Kare) पूरी जानकारी हिंदी में जैसे- PhD Kya Hai, PhD Eligibility (योग्यता), फीस, सब्जेक्ट्स, Exam Details एवं PhD Kitne Saal Ki Hoti Hai आदि।

PhD Kaise Kare_PhD Kitne Saal Ka Hota Hai

PhD क्या है?

पीएचडी (Doctor of Philosophy) एक डॉक्टरल डिग्री होती है, जिसमें आपको किसी एक विशेष विषय में अध्यन करना होता है, PhD का कोर्स (PhD Duration) 3 वर्ष का होता है, जिसे आप 6 साल के अंदर पूरा कर सकते हैं। इस डिग्री को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर शब्द लग जाता है। किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अथवा लेक्चरर बनने के लिए या आप चाहे तो किसी विशेष विषय में गहन अध्यन के लिए भी आप पीएचडी कर सकते है। जिस विषय में आप पीएचडी करते है उस विषय का आपको बहुत ज्यादा ज्ञान हो जाता है और उस विषय के आप विशेषज्ञ कहलाते है।

इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही कर सकते हैं आप कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते है। आपको जिस विषय में रूचि हो उसी विषय से बारहवीं और मास्टर डिग्री करे।

पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में – PhD Full Form in Hindi

पीएचडी का फुल फॉर्म “ Doctor Of Philosophy ” होता है, जिसे हिंदी में “ डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी ” के नाम से जाना जाता है। पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री है।

PhD Kitne Saal Ka Hota Hai

पीएचडी एक डॉक्टरेट शोध डिग्री होती है। सामान्य तौर पर, पीएचडी कोर्स की अवधि (Time Duration of PhD) 3 वर्ष है और एक छात्र इसे अधिकतम 6 वर्षों की अवधि के भीतर पूरा कर सकता है।

पीएचडी के लिए योग्यता (PhD Eligibility)

अगर आप PhD करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास क्या योग्यताएं होना चाहिए यह आपको नीचे बतायी गयी है।

  • पीएचडी करने के लिए आपके 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है।
  • इसके साथ ही आपकी मास्टर डिग्री में आपके 55% होना अनिवार्य है।
  • आप जिस विषय में PhD करना चाहते है, उसी विषय से आपने मास्टर डिग्री होना चाहिए।
  • इसके साथ ही PhD के लिए आपको Entrance Exam क्लियर करना जरुरी होता है।

PhD Kaise Kare

पीएचडी करने के लिए आपको विषय के प्रति समर्पित होना पड़ता हैं। पूरी जी-जान लगा कर उस विषय को अपने जीवन का भाग बनाना होता हैं। जब आप उस विषय को पढ़ें तो आपको लगना चाहिए कि, आप पढ़ाई नहीं कर रहे बल्कि मज़े कर रहे है।

PhD Karne Ke Liye Kya Kare या पीएचडी (PhD) कैसे करे की पूरी जानकारी Stepwise Guide नीचे दी गई हैं जिसमें हम आपको विस्तार से बताएँगे कि PhD Kaise Karte Hain एवं कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

1. बारहवीं कक्षा पास करें।

पीएचडी के लिए क्वालिफिकेशन के तौर पर सबसे पहले अपनी रुचि की प्रवाह में 12th पास करे। अगर आप अभी नहीं जानते कि आप किस विषय में आगे बढ़ना चाहेंगे और पीएचडी करना चाहेंगे तो अपने सबसे पसंद के विषय को ध्यान में रखकर बारहवीं कक्षा पास करें।

2. स्नातक (Graduation) की डिग्री लें।

बारहवीं के बाद आपको एक अंदाज़ा आ गया होगा कि आपको कौन-से विषय में सबसे अधिक रुचि और उसके बारें में ज़्यादा से ज़्यादा जानने की दिलचस्पी हैं। इसलिए उसी विषय में ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करे और पढाई पूरी करे।

3. स्नातकोत्तर (Masters) की डिग्री पूरी करें।

3 साल तक अपने पसंदीदा विषय पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि उस विषय के कौन-से भाग में आपको सबसे अधिक रुचि हैं। इसलिए उसमें Specialization लेकर मास्टर डिग्री की पढाई पूरी करे जो कि 2 साल की होती हैं। आपको इस कोर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक आने चाहिए।

4. यूजीसी (UGC NET) की परीक्षा क्लियर करें।

यदि आप MA Ke Baad PhD Kaise Kare यह जानना चाहते है तो आपको बता दें कि, किसी भी कोर्स करने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती हैं। वैसे ही पीएचडी के लिए आपको UGC NET Test Pass करनी होती हैं। इसलिए स्नातकोत्तर के कोर्स के बाद UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करे और क्लियर करे। यह करके आप PhD Ke Liye Qualification पूरी तरह से पा लेते हैं। ( UGC NET की तैयारी कैसे करें के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़े)

5. पीएचडी के लिए एडमिशन लें।

पीएचडी में एडमिशन कैसे ले? यह कॉलेज पर निर्भर करता है। ज़्यादातर कॉलेज यूजीसी की परीक्षा क्लियर होने पर दाख़िला दे देते है और कुछ कॉलेज अपनी अलग से Entrance परीक्षा लेते है तो आपको उस कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए उस कॉलेज की PhD Entrance Test पास करनी होती हैं।

6. साक्षात्कार क्लियर करें।

अब ज़्यादातर कॉलेज पीएचडी में दाख़िला देने से पहले एक Personal Interview लेती हैं। वह क्लियर करने के बाद ही आपको पीएचडी में दाखिला मिलता हैं।

7. पीएचडी की पढ़ाई पूरी करें।

अब आपको अपने विषय के अंदर डूब जाना हैं। उस पर बहुत Research यानि अनुसंधान करना हैं। उस पर थीसिस यानि निबंध लिखने हैं। पीएचडी कितने साल का होता है? पीएचडी की पढ़ाई 3 साल तक चलती हैं। और अगर आप चाहें तो इसे 6 साल तक खींच सकते हैं। लेकिन उससे ज़्यादा नहीं। और वह करने के बाद आपके नाम के पीछे डॉक्टर लग जाता हैं और आपको पीएचडी की उपाधि प्राप्त होती हैं।

PhD Ki Tayari Kaise Kare

अब हम आपको इस बात का अवलोकन देंगे कि पीएचडी की तैयारी कैसे करे?

  • आपको अपनी तैयारी जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी कर देनी चाहिए। यानि कॉलेज के पहले वर्षो से ही आपको उस पर ध्यान देना चाहिए।
  • अपने शिक्षक और Seniors से सलाह लें।
  • अपने विषय के हर पहलू पर विचार करें और उस पर पीएचडी किए हुए छात्रों से मार्गदर्शन लें।
  • आप कौन-सी कॉलेज और कैसे वातावरण में पीएचडी करना चाहेंगे वह तय करें। क्योंकि एक बार पीएचडी शुरू करने के पश्चात आपका जीवन पूरी तरह से बादल जाएगा।
  • यूजीसी की परीक्षा के पिछले वर्षो के पेपर को Solve करें।
  • प्रश्न ढूँढना और पूछना सीखीए। और अपने सलाहकार और शुभचिंतको को अपने विषय और पीएचडी के संबंध में सवाल करते रहिए।
  • कॉलेज के सालों में पीएचडी के विद्यार्थियो का निरीक्षण करें।

PhD Ke Subject

हमने आपको जैसे बताया कि पीएचडी के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए यह पूरी तरह से आप पर निर्भर हैं। पीएचडी का सरल अर्थ यह होता हैं कि किसी विषय में विशेषज्ञता पाना। और आप उसी विषय के विशेषज्ञ बन सकते हैं जिसमें आपको आनंद आता हो।

फिर भी आपकी मदद के लिए हमने कुछ विषयों की सूची दी हुई हैं जिसपे आप पीएचडी कर सकते हैं।

  • मनोविज्ञान में
  • रसायन विज्ञान
  • वाणिज्य प्रबंधन
  • व्यवसाय प्रशासन
  • सामाजिक कार्य में पीएचडी
  • कानून में पीएचडी

इसके अलावा भी कई विषय हैं जिसमें आप मुख्य रूप से पीएचडी कर सकते हैं।

PHD Qualification, Eligibility, Exam, Career In Hindi

पीएचडी करने के लिए फीस

आइये अब जानते हैं कि पीएचडी की फीस कितनी होती है? PHD कोर्स में लगने वाली फीस और समय की बात करें तो इसकी फीस कॉलेज पर निर्भर करती हैं। औसत तौर पर सरकारी कॉलेज में 15 से 20 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष होती हैं। और प्राइवेट कॉलेज में इससे ज़्यादा ही होती हैं।

PhD करने के फायदे

पीएचडी करने के लिए और ज़्यादा उत्सुक होने के लिए जानिए पीएचडी कोर्स करने के फायदे।

  • सबसे पहले तो आप अपनी रुचि के विषय में अपना Career बनाते हैं और एक उच्च स्तरीय डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
  • PhD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर और लेक्चरर के पद पर कार्य कर सकते हैं।
  • यह एक डॉक्टरेट डिग्री कोर्स है, जिसे करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लगता हैं और आप प्रतिष्ठा पाते हैं।
  • जिस क्आषेत्पर में आपकी रूचि है, आप उस विषय में रिसर्च करते हैं तो उसके बारें में नई चीज़ें जानते हैं और आप उस क्षेत्र में अपना योगदान दे पाते हैं।
  • रिसर्च करने के वक़्त आप कई मज़ेदार जगहों पर जा पाते हैं और लोगो से मिल पाते हैं। इसलिए आपको कई अच्छे-बुरे अनुभव होते हैं।

पीएचडी के बाद क्या करे

PhD करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन होते है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते है।

  • आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बना सकते है और प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते है।
  • डेवलपमेंट सेंटर्स तथा मेडिकल रिसर्च में कार्य कर सकते है।
  • केमिस्ट्री में PhD करने के बाद केमिकल रिसर्च सेंटर एंड लेबोरेट्रीज एनालिस्ट में Job कर सकते है।
  • न्यूट्रीशन में PhD करके साइंटिफिक एडवाइजर के क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है।
  • अगर आप सरकारी विभाग में एडवाइजरी पद पर काम करना चाहते है तो लॉ में PhD करने के बाद कर सकते है।

और भी बहुत से क्षेत्र है जिसे आप अपने विषय के अनुसार चुन सकते है और जॉब कर सकते है।

पीएचडी क्या है कैसे करें?

  • PHD एक डॉक्टरेट डिग्री है। जिसके लिए क्वालिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएशन है।
  • यह डिग्री पूरी करने में 3-6 साल का समय लगता है।
  • मास्टर डिग्री में आपके कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
  • पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा UGC NET, RET, GATE , BITS आदि देनी होती है।
  • PhD में आपके द्वारा चुने गए विषय को बहुत गहराई में पढ़ना होता है।
  • पीएचडी डिग्री हासिल करके आप विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर बन सकते है।
  • PhD उम्मीदवार को बहुत सी सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट बढ़िया पैकेज ऑफर करती है।

तो ये थी PhD Kya Hai Kaise Kare की शार्ट एवं सिंपल लैंग्वेज में जानकारी। अगर अपने ऊपर दी गयी सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लिया है तो अब आपको PhD के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा।

PhD की पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से –

पीएचडी सबसे उच्च डिग्री मानी जाती हैं। यह करने में बहुत मेहनत लगती हैं। यह आप तभी ही कर पाएंगे जब आप उस मेहनत को आनंद मानेंगे। और आपका मन आपके विषय की ओर पूरी तरह से एकाग्र होगा। इसलिए यहाँ पढ़ी हुई PhD Full Information in Hindi की गाइड को फॉलो करें और Eligibility Criteria for Ph.D. ध्यान में रखकर पीएचडी की तैयारी शुरू कर दें।

पीएचडी करने के बाद, छात्र कई पीएचडी नौकरियों में से अपनी पसंद की किसी भी नौकरी को चुन सकते है। पीएचडी डिग्री पूरी करने के बाद नौकरी के अवसर आपके लिए खुल जाते है। उम्मीद करते है कि PhD Kya Hai Kaise Kare एवं PhD Kitne Sal Ki Hoti Hai की जानकारी आपको अच्छे समझ में आ गयी होगी, फिर भी यदि आपके कोई सवाल हो जो आप हमसे पूछना चाहते है तो हमे कमेंट करके बता सकते है।

PhD 2023 – FAQs

पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है.

पीएचडी का फुल फॉर्म या मतलब डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी या डॉक्टर फिलॉसफी होता है।

भारत में पीएचडी में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

GC NET, CSIR UGC NET, GATE, इत्यादि एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करने के बाद उम्मीदवारों को भारत में पीएचडी में प्रवेश दिया जाता है।

भारत में पीएचडी की आयु सीमा क्या है?

GATE के माध्यम से पीएचडी करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

पीएचडी कितने साल का कोर्स है?

PhD कम से कम 3 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष का डॉक्टरेट कोर्स होता है।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 410

अब तक कोई रेटिंग नहीं! इस लेख को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

' src=

Sub Inspector Kaise Bane – जानिए SI बनने की पूरी जानकारी हिंदी में

Ips kaise bane – आईपीएस के लिए योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, कार्य और सैलरी, ias kaise bane – योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, कार्य और सैलरी, समझदार कैसे बने – आज ही शुरू करे अपना समझदारी का सफर , home guard kaise bane – होम गार्ड की भर्ती के लिए योग्यता, वेतन व आवेदन करने की पूरी जानकारी, 15 thoughts on “पीएचडी (phd) कैसे करे – phd kitne saal ka hota hai”.

Mujhe aapkior jankari bahut achhi lagi sir or mujhe aahe bhi jankari dete rahe sir

Phd ke bare me acchi jankari di thank you

Agr hmara medical fit nhi h to jya hm PHD kr skte hain?

Kya hum political science me PHD kar sakte h

Comments are closed.

Featured Post

Admit Card कैसे निकाले – मोबाइल से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सीखें

जीटीए 5 कैसे डाउनलोड करें? – GTA 5 APK FREE Download for Android

Hindi Patra Lekhan – पत्र लेखन | Format | प्रकार | उदाहरण।

Popular Post

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड v17.55 (GBWhatsApp APK) नया Version 2023

100+ Short Stories In Hindi – बच्चों के लिए हिंदी नैतिक कहानियां

Filmy4wap 2023 : Latest HD Bollywood, Hollywood Movies, Web Series Download

गाना डाउनलोड कैसे करे – Latest MP3 Song Download!

phd ka hindi matlab

हिंदी सहायता देश की एक प्रमुख एवं तेज़ी से बढ़ती हुई वेबसाइट है, जिसका लक्ष्य हिंदी भाषी लोगों को सरल भाषा में विभिन्न तरह की जानकारियाँ उपलब्ध करवाना है।

[email protected]

+91 7999 3938 63

Quick Links

HindiMe

PhD का फुल फॉर्म क्या है?

PhD का Full form ‘ Doctor of Philosophy ‘ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है। क्या आप जानते हैं की PHD का Full Form क्या है ? शायद आप लोगों ने भी सुना होगा की PhD एक उच्चस्तरीय कोर्स होता है।

बहुत से लोग मेडिकल डॉक्टर नहीं होते हैं लेकिन उनके नाम के आगे डॉक्टर लिखा होता है, ये वही लोग होते हैं जिन्होंने की PhD की degree हासिल कर रखी है. आप यदि PhD करना चाहते हैं या फिर PhD बारे में सुन रखा है तो आप भी जानना चाहते होंगे कि PhD क्या होता है, PhD का Full form क्या होता है, PhD कैंसे करे एवं इसकी तैयारी कैंसे करें।

PhD एक बहुत ही सम्मानजनक डिग्री है जिसको कर लेने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर विकल्प मौजूद होते हैं. यदि आप किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर का पद पाना चाहते हैं तो आपका PhD होना आवश्यक होता है. हालांकि PhD करना आसान काम नहीं है।

इसके लिए आपको पहले से तैयारी करना होता है और इसके लिए कठिन परिश्रम और गहन अध्ययन की जरूरत होती है. यदि आप किसी विशेष विषय में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो उस विषय में PhD करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. तो फिर बिना देरी किये चलिए जानते हैं की PhD Full Form in Hindi ।

पीएचडी क्या है?

PhD एक उच्च डिग्री कोर्स है । PhD कर लेने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है जो कि बहुत गर्व की बात है. PhD कोर्स के मास्टर डिग्री का होना आवश्यक रहता है. मान लो कि आपने PhD कर लिया तो आपको उस विषय का ज्ञाता माना जायेगा आपने जिस विषय से PhD किया है।

अधिकांश देशों में PhD को सर्वोच्च डिग्री माना जाता है. वर्तमान में किसी भी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर या शोधकर्ता के पद के लिये PhD डिग्री होना अनिवार्य है।

phd ka full form kya hai hindi

  • सीओ का फुल फॉर्म क्या है
  • आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है
  • आईएएस का फुल फॉर्म क्या है

यह एक डॉक्टरल डिग्री है. PhD डिग्री धारक को संबंधित विषय का पूरा ज्ञान हो जाता है और वो उस विषय में परिपक्व हो जाता है. PhD कर लेने के बाद चाहें तो रिसर्चर या फिर एनालिसिस भी बन सकते हैं।

पीएचडी का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of PHD in Hindi

PhD का Full form ‘ Doctor of Philosophy ‘ होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है. इसे DPhil भी कहा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना जाता है।

PhD Full Form हिंदी में होता है “ डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी “. PhD एक चार से पांच वर्षों वाला course होता है जिसे में अंत में Doctorate की degree हासिल होती है।

PhD के लिए क्या योग्यताएं होना आवश्यक है?

PhD करने के लिए मास्टर डिग्री होना आवश्यक है अर्थात PhD करने के लिए स्नातक के बाद स्नातकोत्तर करना भी अनिवार्य है. स्नातकोत्तर में 55% अंक होना आवश्यक है. हालांकि अंकों की योग्यता सभी विश्वविद्यालयों में अलग अलग होती है।

PhD करने के लिए कितनी फीस लगती है?

PhD की फीस विश्वविद्यालयों के हिसाब से अलग अलग होती है. सरकारी विश्वविद्यालय में प्राइवेट विश्वविद्यालय के मुकाबले काफी कम फीस रहती है. संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आप फीस का पता लगा सकते हैं या फिर आप विश्वविद्यालय में जाकर संपर्क कर पता कर सकते हैं।

पीएचडी करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

पीएचडी करने के बाद  लगभग 6,00,000 से 12,00,000 रुपए प्रति साल  सैलरी  हो सकती हैं।  सैलरी  इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस विषय में  पीएचडी  किया है। Education के दौरान  पीएचडी  student द्वारा प्राप्त की जा सकने वाली डिग्री का सबसे ऊंचा स्तर होता है।

पीएचडी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

पीएचडी डिग्री में अनगिनत विषय शामिल होते हैं एक ही विषय के अंतर्गत अलग अलग सब टॉपिक पर आप यह डिग्री हासिल कर सकते हैं. अपनी रूचि और पसंद के सब्जेक्ट के चुनाव आप कर सकते हैं. किन बड़े विषयों में आप डॉक्टर की उपाधि ले सकते है उनकी लिस्ट यह हैं।

पीएचडी कैसे करें?

यदि आप PhD करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर क्रमशः तरीका बता रहे हैं जिससे आपको आगे जाकर मुश्किलों का सामना नहीं करना होगा।

1. 12वी कक्षा उत्तीर्ण करें

आपको 12वी कक्षा में वही विषय चुनना होगा जिससे संबंधित विषय से आप PhD करना चाहते हैं और ये ध्यान रहे कि उस विषय में आपकी रुचि भी हो क्योंकि PhD करने के लिए काफी लंबे समय तक आपको उस विषय का अध्ययन करना होगा।

अच्छे तरीके से 12वी की पढ़ाई करें और आपकी कोशिश यही होना चाहिए कि आपको 12वी कक्षा न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना है।

2. स्नातक उत्तीर्ण करें

12वी कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आपको स्नातक में भी सम्बंधित विषय ही चुनना होगा. स्नातक आप 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने की कोशिश करें।

स्नातक आपको मन लगाकर करना है क्योंकि यदि आप पहले से अच्छी तैयारी करके चलते हैं तो आपका आधार मजबूत होगा और आपको आगे चलकर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

3. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करें

स्नातक करने के बाद आपको मास्टर डिग्री अर्थात स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करना है. इसमें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे क्योंकि PhD के लिए योग्यता 55 प्रतिशत रहती है।

स्नातकोत्तर में आपको अच्छे से अध्ययन करना होगा क्योंकि आप PhD के लिए योग्यताओं पर खरे नहीं उतरते तो आप वंचित रह जाएंगे।

4. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करें

स्नातकोत्तर करने के बाद आपको यूजीसी नेट परिक्षा के लिए आवेदन करना होगा और पास करना होगा. आपके यदि स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हैं तो हीं आप यूजीसी नेट परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जिसे वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है और PhD प्रवेश परीक्षा के लिए इसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही आप PhD प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं. यदि आप PhD के लिए शुरू से ही कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं तो आप इस परीक्षा को एक ही बार में उत्तीर्ण कर लेंगे।

5. PhD प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करें

PhD प्रवेश परीक्षा सभी विश्वविद्यालय अपने अपने स्तर से अपने नियमों के साथ आयोजित करते हैं. आपको जिस विश्वविद्यालय से PhD करना है आप वहां जाकर इसकी जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।

आपने जहां आवेदन किया है उस विश्वविद्यालय के अनुसार आपको उत्तीर्ण होने के लिए अंक प्राप्त करने होंगे. यदि आप अच्छे अंकों से PhD प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको उस विश्वविद्यालय में PhD करने के लिए दाखिला मिल जाएगा।

पीएचडी की तैयारी कैसे करे?

यदि आप PhD करना चाहते हैं तो आप यह 11वी में पहुंचने से पहले तय कर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा और आपको जिस विषय में रुचि हो उसी विषय से PhD करें और 11वी में भी वही विषय चुनकर आपको 11वी और 12वी करना है. इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर में भी वही विषय लेकर पढ़ाई करें।

11वी से लेकर स्नातकोत्तर पूर्ण करने में आपको लगभग 8 से 9 वर्षों का समय लग जायेगा. इस पढ़ाई के बीच में आपको जब भी समय मिले तो आप उस बीच अपने विषय के बारे में और भी जानकारी ग्रहण करने की कोशिश करें. हो सके तो पिछले 3 से 4 वर्षों पूर्व के यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्नपत्रों का जुगाड़ करें और उससे पढ़ाई करें।

आजकल इंटरनेट में भी बहुत सी ई बुक्स, पीडीएफ उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं. आप यदि ये सब खुद से नहीं कर पा रहें हैं तो प्रारम्भ में आप कोचिंग कर सकते हैं।

पीएचडी की सैलरी कितनी है?

पीएचडी  करके आप औसतन 5-10 लाख सालाना  सैलरी  से शुरुआत कर सकते हैं।

पीएचडी का मतलब क्या होता है हिंदी में?

यह एक doctoral degree है। इसको doctorate of philosophy भी कहा जाता है। यह विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त एक उच्च शैक्षिक डिग्री है।  Phd  Ka Full Form – Doctor of Philosophy  होता  है जिसे doctorate of philosophy के नाम से भी जाना जाता है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को PhD Full Form in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह लेख पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

About the Author

Sumit Singh

Sumit Singh

मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है। मुझे सूचनात्मक विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मुझे कहानी लेखन, कविता और कुछ कविताओं को लिखने में गहरी रुचि है।

https://hindime.net

Related Posts

Dainik bhaskar quiz answers today (12 april 2024), paytm बंद होने वाला है, 29 february ban से पहले कर लें यह काम, प्लॉटर प्रिंटर क्या है और इसके प्रकार, आज कौनसी तिथि है पंचांग के अनुसार हिन्दू कैलेंडर में, यहाँ जानिए, आज कौन सा ग्रहण है, कितने बजे लगेगा और कितने बजे तक है, leave a comment cancel reply, comments (9).

यदि आप 12वीं में तैयारी नहीं कर पाए स्नातकोत्तर करने के बाद आप पीएचडी करना चाहते हैं तो कैसे मुमकिन है

net jrf kya hai iska mahtw phd main kya hai

नमस्कार सर, मैंने आज लगभग जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं और आपके दी गई जानकारी से संतुष्ट भी हैं

P.H.D. Kai liye konsa from bhare sir

Hello Sir, I want to learn blogging. Can you please teach me. I have seen your video on YouTube as well.

PhD. me research kaise karte hain….

My goal is to get my PhD right now when I pass the twelfth

Do hard work and you will be successful.

Confirm Password *

Username or email *

Forgot Password

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.

You must login to ask a question.

Please briefly explain why you feel this question should be reported.

Please briefly explain why you feel this answer should be reported.

Please briefly explain why you feel this user should be reported.

My Students Helpline Logo

My Students Helpline

My students helpline latest articles, ph.d. में admission कैसे ले: फीस, योग्यता, सैलरी | phd me admission kaise le.

Ph.D. में Admission कैसे ले: फीस, योग्यता, सैलरी  |  PhD Me Admission Kaise Le

नमस्कार दोस्तों, Ph.D. कैसे करे और PhD Me Admission Kaise Le , पीएचडी करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है। पीएचडी करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी, PhD कितने प्रकार के होते हैं? आपकी इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से दिया गया है तो यदि आप पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

आप में से बहुत से लोग अभी ग्रेजुएशन और स्कूल में होंगे और काफी लोगों का सपना Ph.D. करने का होता है। क्योंकि डॉक्टरेट की डिग्री होती है और पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर की जॉब का सकते हैं और जब आपका पीएचडी कोर्स पूरा हो जाता है तो आपका नाम के आगे Dr. लग जाता है।

एक कॉलेज प्रोफेसर का जॉब प्रोफाइल और सैलरी काफी अच्छी होती है और इनका काम भी काम होता है इसलिए बहुत से विद्यार्थी बड़े होकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं। प्रोफेसर बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशन से Ph.D. की डिग्री प्राप्त करनी होती है आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी विषय में Ph.D. कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं PhD Me Admission Kaise Le और PhD करने के लिए आपको कितने पैसे की आवश्यकता होगी।

PhD क्या है और पीएचडी क्यों करना चाहिए?

PhD Me Admission Kaise Le यह जाने से पहले आपको पीएचडी का फुल फॉर्म और पीएचडी कोर्स क्या है? और इसे क्यों करना चाहिए इसके बारे में जानना चाहिए क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि आप एचडी क्यों करना चाहते हैं। Phd का Full Form  डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor Of Philosophy) होता है यह डॉक्टरेट की डिग्री है यदि आप PhD कर लेते हैं तो आप भले ही डॉक्टर ना हो लेकिन आपका नाम के आगे Dr. लग जाता है।

PhD उच्च स्टार की डिग्री है इस मास्टर के बाद किया जाता है आमतौर पर PhD कोर्स की समय अवधि 4 से 6 साल की होती है जिस तरह से आप कॉलेज और स्कूल में एडमिशन लेते हैं। उसे तरह से PhD में एडमिशन नहीं होता है PhD में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए और उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है।

PhD Me Admission Kaise Le

किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए या रिसर्च सेक्टर में काम करने के लिए PhD की डिग्री होना बहुत जरूरी है बहुत सारे लोग शौक के लिए भी पीएचडी करते हैं। क्योंकि उन्हें अपने नाम के आगे Dr. लगवाना पसंद होता है PhD करने के लिए 12th के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी एक विषय में मास्टर की डिग्री प्राप्त करें।

इसके बाद PhD में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है इस परीक्षा में आप जितने अच्छे अंक प्राप्त करेंगे आपको उतना ही बेहतरीन कॉलेज मिलने की संभावना होती है। आगे हमने PhD Me Admission Kaise Le और PhD Kitne Saal ki Hai इससे संबंधित जानकारी दी है इसलिए पोस्ट को आगे जरुर पढ़ें।

पीएचडी का फुल फॉर्म | PHD Full Form in Hindi

PhD का Full Form “Doctor of Philosophy” होता है हिंदी में भी PhD को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के नाम से जाना जाता है यह शैक्षणिक के सेक्टर की सबसे सर्वोच्च डिग्री है।

PhD Me Admission Kaise Le Short Overview

पीएचडी के लिए योग्यता | phd ke liye eligibility in hindi.

इंस्टीट्यूशन द्वारा PhD करने के लिए योग्यता निर्धारित की गई है यदि PhD आप करना चाहते हैं तो आपको इन सभी पात्रता मानदंडों से गुजरना होगा।

  • आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।
  • स्नातक और मास्टर में काम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त होने चाहिए अलग-अलग विश्वविद्यालय में यह क्राइटेरिया अलग-अलग हो सकता है।
  • PhD कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है।

यदि आप ऊपर बताए गए पीएचडी की लिए योग्यता के सभी चरणों को क्लियर कर लेते हैं तो आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं।

पीएचडी की फीस कितनी है | PhD ki fees kitni hai

PhD Me Admission Kaise Le यह जानने से पहले सभी विद्यार्थियों का सवाल रहता है कि पीएचडी की फीस कितनी होती है यह एक डॉक्टरेट की डिग्री है और PhD एजुकेशन सेक्टर की सबसे उच्चतम डिग्री होती है इसलिए सभी विद्यार्थी PhD ki fees kitni hai यह जानना चाहते हैं। आमतौर पर PhD की सालाना फीस 80 हजार रुपए से 1 लाख 20 हजार रुपए होती है ।

यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं तो यूनिवर्सिटी द्वारा आपके कोर्स के अनुसार स्कॉलरशिप भी मिलेगी पीएचडी की फीस कोर्स पर भी निर्भर करता है। PhD 3 साल से लेकर 6 साल की होती है पीएचडी की समय अवधि विषय पर निर्भर करता है कई PhD कोर्स में प्रैक्टिकल और रिसर्च से संबंधित अधिक कार्य होता है इन PhD की फीस भी अधिक होती है।

Ph.D. में Admission कैसे ले | PhD Me Admission Kaise Le

पीएचडी में दाखिला लेने के कई चरण है इन सभी स्टेप्स को नीचे सरल शब्दों में बताया गया है तो यदि आप PhD करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी पूरा जरूर पढ़ें:-

Step: 1) ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करे

  • PhD करना चाहते हैं तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी है।
  • ग्रेजुएशन खत्म हो जाने के बाद किसी एक विषय में मास्टर अर्थात पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन लगभग 2 वर्ष का होता है, पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करें।
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अपनी लेखन कला को कुशल कर कर लीजिए क्योंकि PhD में आपको इसकी बहुत जरूरत होगी।
  • यदि आप किसी ऐसे विषय में पीएचडी करना चाहते हैं जिसमें शोध (रिसर्च) की आवश्यकता होती है तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही शोध प्रक्रिया में जुट जाना है।
  • PhD में दाखिला लेने के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 से 55% अंक होना अनिवार्य है।

Step: 2) प्रवेश परीक्षा (UGC NET Exam) की तैयारी करें 

  • PhD में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम जैसे: UGC NET द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा बिना परीक्षा पास किया PhD में दाखिला नहीं ले सकते हैं।
  • एंट्रेंस एग्जाम में पूछे गए प्रश्न ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के ही होते हैं यदि आपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अच्छे से पढ़ाई की है तो आपको इस एग्जाम को पास करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
  • NET: कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करने के लिए इस एग्जाम को लिया जाता है इस एग्जाम को केवल 6% विद्यार्थी ही पास कर पाते हैं।
  • JRF: यदि आप JRF की परीक्षा पास कर लेते हैं तो PhD के दौरान ही हर महीने ₹40000 छात्रवृत्ति मिलेगी इस एग्जाम को देने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।

Step: 3) शोध प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दें

  • PhD प्रोफेशनल कोर्स है इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको किसी एक विषय में शोध करना अनिवार्य है।
  • पीएचडी के इंटरव्यू में आपको अपना शोध प्रस्ताव दिखाना होगा वहां पर आपसे इस शोध प्रस्ताव से संबंधित के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • आप जिस भी विषय का शोध प्रस्ताव बनाना चाहते हैं उससे संबंधित थिसिस और प्रमुख लेखक के कार्यों पर जरूर गौर करें।
  • शोध प्रस्ताव आपके अपने अनुसार किसी भी विषय में बना सकते हैं बशर्ते आपको उसे विषय की पूरी जानकारी होना चाहिए ताकि आप इंटरव्यू में सही जवाब दे सकें।

Step: 4) PhD के इंटरव्यू की तैयारी करे

  • PhD में एडमिशन लेने के लिए यह अंतिम चरण है पीएचडी का एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • आमतौर पर PhD का इंटरव्यू 20 से 25 मिनट का होता है इस इंटरव्यू में आपसे आपके विषय और शोध प्रस्ताव से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इंटरव्यू पास कर लेने के बाद संस्थान द्वारा फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें कैंडिडेट का नाम और उन्हें कौन सा कॉलेज दिया गया है इसकी जानकारी दी होती है।
  • इस प्रकार आप PhD में आप एडमिशन ले सकते हैं।

Ph.D. कौन – कौन से विषय में की जाती है?

PhD करने से पहले अक्सर विद्यार्थियों के मन में सवाल रहता है कि आखिर उन्हें कौन से विषय में PhD करनी चाहिए मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप अपने रुचि के अनुसार ही PhD करें क्योंकि यह एक प्रोफेशनल डिग्री है और आगे चलकर आपको इसमें रिसर्च और कॉलेज के बच्चों को पढ़ना होगा तो यदि आपका विषय में रुचि नहीं रहेगा तो आप मन लगाकर अपना कार्य नहीं कर पाएंगे।

नीचे सारणी में हमने PhD के सभी विषयों के बारे में बताया है आप भारत के अंदर इनमें से किसी भी विषयों में phD करके प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं।

दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से हमने PhD Me Admission Kaise Le (पीएचडी में एडमिशन कैसे लें) और पीएचडी करने के लिए कितनी फीस की आवश्यकता है इससे संबंध पूरी जानकारी दी है मुझे उम्मीद है कि आपको इस कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपका कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

यदि आप इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं तो अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस आर्टिकल को उन लोगों तक जरूर शेयर कीजिए जो PhD Me Admission Kaise Le इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर बना सकें, धन्यवाद।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा.

PhD में एडमिशन लेने के लिए इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम जैसे: UGC-NET, TIFR, JRF-GATE को पास करना होगा बिना एंट्रेंस एग्जाम पास किया आप पीएचडी में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

पीएचडी करने में कितना खर्चा आता है?

पीएचडी करने में कितना खर्चा आएगा यह कोर्स और कॉलेज पर निर्भर करता है आमतौर पर पीएचडी करने में ₹80000 से ₹120000 रुपए प्रतिवर्ष खर्चा आता है लेकिन यदि आप JRF की परीक्षा पास कर लेते हैं तो हर महीने ₹40000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Ma के बाद पीएचडी कैसे करें?

Ma के अंतिम वर्ष में Phd के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोर्स करने के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा और शोध प्रस्ताव की तैयारी करना शुरू कर दें लेकिन ध्यान रहे MA में आपके काम से कम 50% अंक होने चाहिए।

क्या मैं 2 साल में पीएचडी पूरा कर सकता हूं?

PHD एक प्रोफेशनल कोर्स है और इस कोर्स को करने में अधिकतर समय रिसर्च में ही चला जाता है इसलिए आपको पीएचडी का कोर्स पूरा करने में काम से कम 3 से 5 साल का समय लग सकता है।

Maddy

मेरा नाम Maddy Singh है, मैंने B.Tech, Bed की डिग्री ली है. पिछले 5 सालो से मैंने एजुकेशन से जुड़े टॉपिक्स पर कंटेंट लिख रही हूँ. एजुकेशन में जॉब, करियर, एग्जाम, स्टूडेंट मेक मनी से रिलेटेड बहुत सारे कंटेंट लिखे है. My Students Helpline पर मैं एक सीनियर राइटर और कंटेंट एडिटर के रूप में काम कर रही हूँ.

Related Posts

12th के बाद B.SC. Agriculture कैसे करें?

12th के बाद B.SC. Agriculture कैसे करें?

12th Ke Baad B.Tech Mein Admission Kaise le? बीटेक में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया और योजना

12th Ke Baad B.Tech Mein Admission Kaise le? बीटेक में एडमिशन ...

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HinKhoj Dictionary

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

Login or Register to HinKhoj Dictionary

phd ka hindi matlab

By proceeding further you agree to HinKhoj Dictionary’s Privacy Policy and Term and Conditions .

  • Word of the day

Pronunciation

Phd meaning in hindi, definition of phd.

  • an American doctorate usually based on at least 3 years graduate study and a dissertation; the highest degree awarded by a graduate school

SIMILAR WORDS (SYNONYMS) of Phd:

Hinkhoj english hindi dictionary: phd.

Phd - Meaning in Hindi. Phd definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Phd with similar and opposite words. Phd ka hindi mein matalab, arth aur prayog

Browse HinKhoj Hindi-English Dictionary by words

Browse by english alphabets, browse by hindi varnamala.

HindiSawalJawab.Com

PHD Full Form – पीएचडी का मतलब क्या होता है?

No comments:.

हेल्लो, रीडर आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्र्वपूर्ण है. कमेंट करते समय कुछ नियमो का पालन करे. 1. एक बार कमेंट करने के बाद वो कमेंट आपको तब तक नहीं दिखाई देगी, जब तक हम उसको approve करते है. इसलिए वही कमेंट दोबारा ना करे. 2. कमेंट में लिंक ऐड ना करे. 3. अगर आप अपना नॉलेज हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है. तब तक आप हमारे youtube चैनल पर जाकर इसके विडियो देख सकते है | Hindi Sawal Jawab Youtube Channel

Subscribe Youtube Channel

Join telegram.

phd ka hindi matlab

Advertisement

फेसबुक पेज लाइक करे.

PhD Full Form Meaning in Hindi

PhD Kya Hota Hai? पीएचडी कैसे करें? Ph.D Full Form Meaning in Hindi

आपने कई लोगों को आपने नाम के पहले Dr (डॉक्टर) लिखते हुए देखा होगा, और असल में वे डॉक्टर होते भी नहीं है। सामान्यतः डॉक्टर का मतलब हम चिकित्सक समझते हैं, जो मेडिकल डॉक्टर होता है। और जो लोग बिना डॉक्टरी किए Dr का प्रयोग करते हैं तो वो doctorate degree होता है, जो PhD करने के बाद आपको मिलती है। आइए जानते हैं कि PhD Kya Hota Hai? PhD Kaise Kare?

Table of Contents

PhD Full Form in Hindi

PhD का full form होता है Doctor of Philosophy जिसे संक्षेप में D.Phil भी कहा जाता है।

Ph.D Kya Hota Hai?

PhD एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसमें आपको किसी एक विषय में संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है यानी आप उस विषय में गहन अध्ययन करते हैं। इस doctorate degree कोर्स को करने के बाद आप किसी एक विषय में expert बन सकते हैं। इसको पूरा करने में 3-5 साल का समय लगता है।

Ph.D करने के लिए आपने जिस भी विषय में Master Degree प्राप्त किया है उसी विषय में आप PhD करें ताकि आपको आगे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसकी परीक्षा को UGC NET  द्वारा आयोजित किया जाता है।

Educational Qualification for PhD   Course

पीएचडी करने के लिए स्नातक या मास्टर की डिग्री होना जरूरी है जिसमें कम से कम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है। सभी कॉलेजों में अलग – अलग मार्क्स माँगे जाते हैं। तथा College और University के द्वारा आयोजित की जानेवाले प्रवेश-परीक्षा को पास करना होगा।

PhD में Admission कैसे लें?

PhD कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए College तथा University के द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है। अगर आपको PhD में नामांकन करवाना है तो आपको इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको Online Apply करना है। परीक्षा में भाग लेने के बाद आपके नंबर के अनुसार आपको College दिया जाएगा। यदि आपको सरकारी College में नामांकन करवाना है तो आपको प्रवेश परीक्षा में आच्छे नंबर से पास होना पड़ेगा।

Ph.D Course List 

Phd ki fees kitni hai.

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो लगभग 50 – 70 हजार रुपये के बीच में लग सकती हैं लेकिन यदि हम प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो सभी कॉलेज की फीस अलग-अलग कोर्स कर अनुसार लिया जाता है लेकिन एक अनुमानित औसत के अनुसार Private College की फीस लगभग 2-3 लाख रुपये है।

Career Options after PhD

PhD करने के बाद आपके सामने करियर बनाने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद सबसे ज्यादा माँग प्रोफेसर की जॉब में होती है। इसके साथ रिसर्च सेंटर में भी नौकरी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी पद पर सलाहकार विभाग में भी कम कर सकते हैं।

PhD Karne ke Phayde

  • PhD करने के बाद आप किसी एक विषय में expert बन सकते हैं।
  • Ph.D एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है जिससे आपको समाज में काफी सम्मान मिलता है।
  • पीएचडी की डिग्री आपको किसी ख़ास विषय में गहन अध्ययन करने के बाद मिलती है, तो इस प्रकार आप उस विषय में माहिर बन जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: JNU me Admission Kaise Milta Hai?

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Top Colleges
  • Top Courses
  • Entrance Exams
  • Admission 2024
  • Study Abroad
  • Study in Canada
  • Study in UK
  • Study in USA
  • Study in Australia
  • Study in Germany
  • IELTS Material
  • Scholarships
  • Sarkari Exam
  • Visual Stories
  • Write a review
  • Login/ Register
  • Login / Register

Ph.D Hindi Syllabus and Subjects

Roumik Roy

Updated on - Jun 12, 2023

The PhD Hindi syllabus imparts detailed theoretical knowledge to the students of several subject areas based on Hindi literature such as Research, Shodh, Medieval period, Reetikaal along with the study of Broad Perspective of Indian & Hindi Renaissance, Gandhism, Indian Theater, and Western Theater concepts , etc. 

The Hindi PhD syllabus prepares graduates with skill-oriented knowledge to establish potential career prospects. Henceforth, the job scope of PhD Hindi is adequate and spread across various industries. 

Table of Contents

First-Year PhD Hindi Syllabus

Second-year phd hindi syllabus, third-year phd hindi syllabus, subjects in the phd hindi syllabus, semester wise phd hindi syllabus.

Ph.D. Hindi Syllabus is offered to students with theory and practical lectures, workshops, projects, and a thesis . Any Ph.D. in Hindi subject offers a comprehensive learning of the origin, philosophy, linguistics, and evolution of the Hindi language .  A semester-wise representation of Ph.D. Hindi syllabus is given below:

The 1st year Ph.D. Hindi Syllabus is given below:

The subjects in the second-year PHD Hindi Syllabus are given below:

The 3rd-year PhD Hindi syllabus is given below:

Note: This is the general PhD syllabus in Hindi. This can differ for different colleges. Students can access the PhD Hindi syllabus PDF from the college websites to know more information about the subjects. 

The prime motive of a PhD in Hindi subject is to impart the essential knowledge of Hindi literature along with several elements of linguistics, applications in the contemporary world, and other important dynamics of the Hindi language .  Some of the PhD Hindi subjects are given below:

Core Subjects

The PhD Hindi syllabus consists of 4-8 core subjects that are compulsory in this doctorate course. Some of the core subjects in the PhD syllabus in Hindi are listed below:

  • Research: intent, nature, and Purpose
  • Medieval Period: time, society, and culture
  • Reetikaal, Broad Perspective of Indian Renaissance and Hindi Renaissance
  • History of Hindi Prose
  • Hindi Drama and Theater
  • Indian Theater and Western Theater concepts

Elective Subjects

The elective subjects in the PhD syllabus in Hindi are given below:

  • Future Studies: Premchand
  • Special Studies: Mira
  • Diaspora Literature of Hindi
  • Translation Theory and Practice
  • Abhasmatamul literature of Hindi
  • Prominent saint poetry and poetry of South India
  • Post-independence Hindi poetry

Detailed view subjects in the PhD syllabus 

The PhD Hindi syllabus is broad and includes several topics from Hindi literature and linguistics . A detailed view of some of the subjects in the PhD Hindi syllabus is given below:

The Ph.D. Hindi Course Structure

The Ph.D. Hindi course is semester-wise, and the curriculum comprises four parts: foundation, core, electives, and research projects during the six semesters. The course structure includes seminars, thesis writing, project, and internship for effective training. The standard course structure of Ph.D. Hindi is given below:

  • III-V Years
  • Core and Theory subjects
  • Projects/Assignments
  • Research and Viva
  • Dissertation

The Ph.D. Hindi Teaching Methodology and Techniques

The Ph.D. in Hindi degree course curriculum includes various teaching methods and techniques that help students understand multiple topics taught in their classes. Some of the different teaching methodologies and techniques adopted in the course curriculum of The Ph.D. in Hindi degree course are as follows:

  • Live Demo Sessions
  • The emphasis on Practical and Theoretical Learning
  • Guest Lectures, Seminars, and Workshop
  • Group Assignment and Discussion
  • Learning through Industrial Visit
  • Practical Development
  • Research Work

The Ph.D. in Hindi Projects

Project Topics for the Ph.D. in Hindi is a resourceful opportunity for students from Hindi literature backgrounds. The best topics for Ph.D. in Hindi literature projects or research are related to the medieval period, drama, Hindi literature, linguistics, ancient Hindi period, folk & tales, laws, politics , etc.  Some of the standard project topics for a Ph.D. in Hindi are given below:

  • Shri Lal Shukl Ke Sahitya Mein Rajneetik Chetna
  • Pandit Chanderdhar Sharma Guleri Ke Sahitya Ka Vishleshan Atmak Adhiayan
  • Kubernath Rai Ke Lalit Nibandhon Ka Saanskritik Vishleshan
  • Sawadesh Deepak Ke Sahitya Mein Kathya Aur Shilp
  • 'Ashak' Ke Upnayason Mein Panjab Ke Shahari Madhiyavarg Ki Chetna
  • Braj Aur Punjabi Ke Vivah Sambandhi Lok Geeton Ka Tulnatmak Adhyayan

The Ph.D. in Hindi Reference Books

The reference books for Ph.D. in Hindi help students understand various subjects and topics covered in the course curriculum and expand their knowledge & vision. Some of the best Ph.D. in Hindi books are given below:

What is the 1st year syllabus of PhD Hindi?

The 1st year syllabus of Ph.D. Hindi includes subjects like Shodh Ke Saadhan Evan Upkaran, Shodh: Anusandhaan, Gaveshana Aur Sarvekshan, Aitihasik Evam Sanskritik, Literary Research, etc.

What are the core subjects in PhD Hindi?

The core subjects of PhD Hindi are Reetikaal, Broad Perspective of Indian Renaissance and Hindi Renaissance, Bloomfield and Structural Linguistics, Indian Theater and Western Theater concepts, Gandhism, etc.

What are the PhD Hindi projects?

Some popular Ph.D. Hindi project topics are Shri Lal Shukl Ke Sahitya Mein Rajneetik Chetna, Pandit Chanderdhar Sharma Guleri Ke Sahitya Ka Vishleshan Atmak Adhiayan, Sawadesh Deepak Ke Sahitya Mein Kathya Aur Shilp, etc.

What are the essential books for Ph.D. Hindi?

A few popular reference books include Childhood And Growing Up in Hindi Medium by Rajesh Kumar Vashist, Hindi Adhyapan Padhdhati by Vinod Patil, Madhushala by Harivansh Rai Bachchan, etc.

What is the PhD Hindi course structure?

The syllabus and course curriculum for PhD in Hindi is divided into core and practical subjects, assignments, and research projects. The curriculum consists of six semesters, two per year.

Get Free Scholarship worth 25000 INR

logo

  • Hindi Grammar
  • English Grammar
  • Shikshak Diwas
  • English to Hindi Typing
  • Text To Image

रिसर्च स्कालर

phd ka hindi matlab

रिसर्च स्कालर meaning in hindi

[सं-पु.] - शोधार्थी ; शोध छात्र ।

Words just after it

रिसर्च स्कालर - मतलब हिंदी में.

Get definition, translation and meaning of रिसर्च स्कालर in hindi. Above is hindi meaning of रिसर्च स्कालर. Yahan रिसर्च स्कालर ka matlab devanagari hindi dictionary bhasha mai (रिसर्च स्कालर मतलब हिंदी में) diya gaya hai. What is Hindi definition or meaning of रिसर्च स्कालर ? ( Research Scholar ka hindi arth, matlab kya hai?).

Recently Viewed Hindi Words

  • Privacy Policy
  • Suggestion or Mistake

phd ka hindi matlab

MATLAB Answers

  • Trial software

You are now following this question

  • You will see updates in your followed content feed .
  • You may receive emails, depending on your communication preferences .

matlab code for recognition of hindi words

shubhi

Direct link to this question

https://www.mathworks.com/matlabcentral/answers/26166-matlab-code-for-recognition-of-hindi-words

   2 Comments Show None Hide None

Walter Roberson

Direct link to this comment

https://www.mathworks.com/matlabcentral/answers/26166-matlab-code-for-recognition-of-hindi-words#comment_57787

Abhay

https://www.mathworks.com/matlabcentral/answers/26166-matlab-code-for-recognition-of-hindi-words#comment_130308

Sign in to comment.

Sign in to answer this question.

Answers (0)

  • hidden markov model

Community Treasure Hunt

Find the treasures in MATLAB Central and discover how the community can help you!

An Error Occurred

Unable to complete the action because of changes made to the page. Reload the page to see its updated state.

Select a Web Site

Choose a web site to get translated content where available and see local events and offers. Based on your location, we recommend that you select: .

You can also select a web site from the following list

How to Get Best Site Performance

Select the China site (in Chinese or English) for best site performance. Other MathWorks country sites are not optimized for visits from your location.

  • América Latina (Español)
  • Canada (English)
  • United States (English)
  • Belgium (English)
  • Denmark (English)
  • Deutschland (Deutsch)
  • España (Español)
  • Finland (English)
  • France (Français)
  • Ireland (English)
  • Italia (Italiano)
  • Luxembourg (English)
  • Netherlands (English)
  • Norway (English)
  • Österreich (Deutsch)
  • Portugal (English)
  • Sweden (English)
  • United Kingdom (English)

Asia Pacific

  • Australia (English)
  • India (English)
  • New Zealand (English)
  • 简体中文 Chinese
  • 日本 Japanese (日本語)
  • 한국 Korean (한국어)

Contact your local office

IMAGES

  1. PhD meaning in Hindi

    phd ka hindi matlab

  2. PHD का मतलब क्या होता है

    phd ka hindi matlab

  3. Introduction to MATLAB in Hindi

    phd ka hindi matlab

  4. PHD ka matalab kya hai

    phd ka hindi matlab

  5. Introduction to MATLAB for Beginners in Hindi (Part-1)

    phd ka hindi matlab

  6. MATLAB (HINDI) Part 01 : Language Basics: Matrices and Arrays

    phd ka hindi matlab

VIDEO

  1. Transgress Meaning in Hindi

  2. MATLAB (HINDI) Part 04 : Thinking logically: 3D Matrices: Coloured Images

  3. education ka Hindi MATLAB #shortsvideo💯🔥💯🔥

  4. #PhD ka matlab 😂 #shortvideo #ytshortsindia #memes #comedy #memes #youtubeshorts #khichdi

  5. MATLAB (HINDI) Part 02 : Scripts and Plotting Functions

  6. Also Meaning In Hindi

COMMENTS

  1. PhD kaise kare: जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

    PhD kaise kare के लिए step-by-step guide नीचे दिया गया है: Step 1: कैंडिडेट को 12 साल की बुनियादी शिक्षा ( कक्षा 1st -12th ) पूरी होना अनिवार्य हैं।. Step 2: PhD करने के लिए ...

  2. पीएचडी

    अपने प्राध्यापकों के साथ पीएचडी छात्रों का एक समूह. डॉक्टर ऑफ ...

  3. पीएचडी क्या हैं? PHD कैसे करे, फीस, योग्यता और अन्य जानकारी

    पीएचडी कितने साल का कोर्स है? (PhD Kitne Saal Ka Hota Hai) पीएचडी के लिए योग्यता (PhD ke Liye Qualification in Hindi) पीएचडी करने के फायदे (PhD Karne Ke Fayde) पीएचडी कैसे करें (PhD Kaise Ki Jati Hai)

  4. PhD meaning in Hindi

    PhD meaning in Hindi | PhD ka matlab kya hota hai | PhD full form हर रोज़ इस्तेमाल होने वाले 11000+ English Words को आसानी से ...

  5. PhD kaise kare

    PhD ka full form - पीएचडी क्या है PhD kaise kare - योग्यता, प्रवेश कैसे लें January 21, 2024 December 29, 2022 by Hindi eGuide 4/5 - (1 vote)

  6. भारत में Phd स्कॉलरशिप कैसे पाएं?

    PhD स्कॉलरशिप की सूची 2023. भारत में शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी संगठनों तक बड़ी संख्या में PhD स्कॉलरशिप और रिसर्च फ़ेलोशिप दी जाती ...

  7. Phd क्या है कैसे करे

    PhD in Hindi की सम्पूर्ण जानकरी पढ़े PhD एक उच्च डिग्री कोर्स है जो शिक्षा के क्षेत्र में विशेषता हासिल करने का देता है ... Ghan ka Aayatan.

  8. PhD ka matlab kya hota hai

    You may have read or heard word "PHD" many times & scratch your head to know what is the meaning of PHD in Hindi or what is the full form of PHD? In this vid...

  9. पीएचडी (PhD) कैसे करे?

    PhD Kitne Saal Ka Hota Hai. पीएचडी एक डॉक्टरेट शोध डिग्री होती है। सामान्य तौर पर, पीएचडी कोर्स की अवधि (Time Duration of PhD) 3 वर्ष है और एक छात्र इसे अधिकतम 6 ...

  10. PhD का फुल फॉर्म क्या है

    PhD का Full form ' Doctor of Philosophy ' होता है जिसे संछिप्त रूप में PhD या फिर Ph.D कहा जाता है. इसे DPhil भी कहा जाता है. PhD को डॉक्टरेट डिग्री के नाम से भी जाना ...

  11. Ph.D. में Admission कैसे ले: फीस, योग्यता, सैलरी

    how to take admission in phd Ph.D. में Admission कैसे ले phd course details in hindi phd ka matlab kya hota hai phd kaise kare phd karne ke liye kya kare phd ke baad kya kare phd kitne year ka hota hai phd kya hota hai phd me admission kaise le phd syllabus in hindi

  12. Phd- Meaning in Hindi

    Phd - Meaning in Hindi. Phd definition, pronuniation, antonyms, synonyms and example sentences in Hindi. translation in hindi for Phd with similar and opposite words. Phd ka hindi mein matalab, arth aur prayog. Tags for the word Phd: Hindi meaning of Phd, What Phd means in hindi, Phd meaning in hindi, hindi mein Phd ka matlab, pronunciation ...

  13. Ph.D Hindi: Course Details, Eligibility, Admission, Fees

    Ph.D Hindi. Duration: 5 Years. Avg Fees: ₹50K - 2 LPA. Ph.D Hindi. Syllabus and Subjects. Job, Scope and Salary. Surobhi Chatterjee. Updated on - Jan 4, 2023. PhD in Hindi or Doctorate in Hindi is a 3-5 year doctorate level degree that deals with the main areas of Philosophy, Linguistics, and Literature in the Hindi language.

  14. PHD Full Form

    PHD Full Form In Hindi, PHD Ka Kya Matlab Hota Hai? जवाब : PHD का Full Form है, Doctor of Philosophy(डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी).

  15. PhD Kya Hai? पीएचडी कैसे करें? Ph.D Full Form Meaning in Hindi

    Ph.D Kya Hota Hai? PhD एक उच्च स्तर की डिग्री कोर्स है जिसमें आपको किसी एक विषय में संपूर्ण ज्ञान दिया जाता है यानी आप उस विषय में गहन अध्ययन करते ...

  16. Ph.D Hindi Syllabus and Subjects 2024

    The Ph.D. Hindi course is semester-wise, and the curriculum comprises four parts: foundation, core, electives, and research projects during the six semesters. The course structure includes seminars, thesis writing, project, and internship for effective training. The standard course structure of Ph.D. Hindi is given below:

  17. PhD ka full form kya hota hai| PhD ka matlab kya hota hai

    PhD ka full form kya hota hai| PhD ka matlab kya hota hai your queriesphdPhD ka full form kya hota haiPhD ka matlab kya hota hai PhD ka matlab kya hota haiWh...

  18. PhD Hindi Book, Syllabus, IGNOU, Admission 2024

    The eligibility criteria for pursuing PhD Hindi requires either to complete MPhil Degree and a Postgraduate degree in any stream with a minimum of 55% marks from a recognized university or Master's degree in any stream with 55% of marks. Admission to the course is usually merit-based. Therein marks obtained in the qualifying examinations are ...

  19. MATLAB Tutorial in hindi

    This is a full MATLAB beginner's course in Hindi. One can learn at its own pace. For any assistance, call us on 08770667832, 07771028609 Website: https://eag...

  20. (Research Scholar) रिसर्च स्कालर meaning in hindi

    Get definition, translation and meaning of रिसर्च स्कालर in hindi. Above is hindi meaning of रिसर्च स्कालर. Yahan रिसर्च स्कालर ka matlab devanagari hindi dictionary bhasha mai (रिसर्च स्कालर मतलब हिंदी में) diya gaya hai.

  21. MATLAB Complete Tutorial in Hindi

    Share your videos with friends, family, and the world

  22. matlab code for recognition of hindi words

    matlab code for recognition of hindi words. Learn more about hidden markov model, hindi, ocr.

  23. PhD kya hota hai in hindi

    PhD Kya hai PhD kya hota hai in hindi PhD kaise kare in hindi PhD full details in hindi Ph.D course details PhD full information in hindi what is PhD in ...