HindiKiDuniyacom

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध (A Visit to Zoo Essay in Hindi)

हम अपने मनोरंजन या घूमने के उद्देश्य से कई जगहों पर जाना पसंद करते हैं। हमारे आस-पास ऐसे कई स्थान हैं जहां हम अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं और उन जगहों का आनंद लेते हैं। इस प्रकार से हमें अपने रोजमर्रा के कार्यों से थोड़ा आराम मिलता है और हम खुद को तरोताजा महसूस करते है। किसी पहाड़ी, धार्मिक स्थल, चिड़ियाघर ऐसे कई मनोरंजन के स्थान हैं। बचपन में सभी ने चिड़ियाघर का आनंद अवश्य लिया होगा। यहाँ जाना सभी के लिए बहुत ही आनंदपूर्ण होता है।

मैं यहां चिड़ियाघर की अपनी एक यात्रा को प्रदर्शित कर रहा हूँ। उम्मीद है इससे आप बहुत ही रोमांचित होंगे।

चिड़ियाघर की सैर पर छोटे तथा बड़े निबंध(Short and Long Essay on A Visit to Zoo in Hindi, Chidiyaghar ki Sair par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250-300 शब्द)-चिड़ियाघर की सैर पर निबंध.

चिड़ियाघर की सैर बहुत आनंददायक और शिक्षाप्रद होता है। हम नए नए पशु पक्षियों से परिचित होते है, जिससे हमें एक अलग अनुभव प्राप्त होता है। हम अपने पसंद के जानवरों के बारे में अधिक से अधिक जानने की इच्छा रखते हैं। विभिन प्रकार के जानवरों और पक्षियों को देखने और उनके बारे में जानने के लिए बच्चे बड़े ही उत्सुक रहते हैं। इसके लिए वो चिड़ियाघर जाने के लिए हमेशा ही तैयार रहते है।

मै पहली बार दिल्ली के चिड़ियाघर में गया था। मै इस सैर पर जाने के लिए बहुत उत्सुक था। मुझे याद है जब मै दिल्ली चिड़ियाघर गया था मैंने पहली बार भालू देखा था। वहां सारस, मोर, हाथी, तोता जैसे पशु पक्षी थे। मैंने वहां एक मादा हाथी को देखा जो अपने बच्चे को प्यार कर रही थी। मैंने वहां पर उन पशु पक्षियों की तस्वीर भी ली। मैंने पूरे चिड़ियाघर में विचरण किया और वहां के प्रत्येक जानवरों व पक्षियों को नजदीक से देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त किया ।

चिड़ियाघरमें पाये जाने वाले जानवर और पक्षी

चिड़ियाघर में तरह तरह के पशु पक्षी पाए जाते है। जिनमे साइबेरियन पक्षी, ऑस्ट्रेलियन तोता, दरियाई घोडा, कठफोड़वा, बाज़, गेंडा, हाथी, हाइना, पांडा, जिराफ, किंगफ़िशर, पेंगुइन, शुतुरमुर्ग जैसे पशु पक्षी प्रमुख रूप से पाए जाते है। चिड़ियाघर में हिरण, बबून, तेंदुआ आदि जैसे दुर्लभ पशु पक्षी भी पाए जाते है।

हम सभी को चिड़ियाघर की सैर करनी चाहिए। चिड़ियाघर की सैर से हमें प्रकृति से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होता है। हमें प्रकृति की सुंदरता का आभास होता है।

चिड़ियाघर की सैर पर दीर्घ निबंध – 1600 शब्द

हममें से कईयों ने चिड़ियाघर का दौरा अवश्य किया होगा। उनमें से कई अपने पसंद के जनवरों से प्यार भी करते होंगे। हर किसी को अलग-अलग तरह के जानवर पसंद होंगे। सभी ने अपने पसंद के जानवर को टेलीविजन या चिड़ियाघर के दौरे में अवश्य ही देखा होगा। इन जानवरों को देखना हमारे लिए आनंददायी और रोमांचकारी होता हैं। हम अपने पसंद के जानवरों के बारे में अधिक से अधिक जानने की इच्छा रखते हैं। विभिन प्रकार के जानवरों को देखने और उनके बारे में जानने के लिए बच्चे बड़े ही उत्सुक रहते हैं। इसके लिए वो चिड़ियाघर जाने के लिए हमेशा ही तैयार रहते है।

चिड़ियाघर क्या है ?

चिड़ियाघर एक ऐसी जगह है जिसे सार्वजनिक रूप से लोगों के घूमने के लिए संरक्षित की जाती है। यहां विभिन्न प्रकार के जीव जंतु एक साथ अलग-अलग जगहों पर रखे जाते हैं। जानवरों से लोगों और लोगों से जानवरों की रक्षा के लिए इसे तरह-तरह के सुरक्षा तरीकों से सुरक्षित किया गया होता हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के जानवर एक जगह स्टील के तारों या लोहे की सलाखों की सहायता से अलग-अलग रखे जाते हैं। इनमें जानवरों को अलग-अलग रखा जाता है ताकि वो प्रजनन कर अपने परिवार को और अधिक बढ़ा सके।

जानवरों के रहने के लिए इन्हें प्राकृतिक रूप से प्रकृति जैसी ही सुंदरता और सुविधाजनक बनाई जाती हैं। यहां जानवर सुरक्षित अवस्था में रह सकते है। एक चिड़ियाघर बहुत ही अधिक क्षेत्रफल में होता हैं, जिसमें जानवरों को अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षित रखा जाता हैं। इसमें जानवरों के लिए विभिन्न तरीकों से जंगल के जैसा माहौल देने की कोशिश की जाती है ताकि जानवर जंगल जैसा एहसास यहां महसूस कर सकें।

मानवों के अंधा-धुंध जंगलो की कटाई से जानवरों का अस्तित्व खतरे में आ गया हैं। इसके कारण जंगल भी खत्म होते जा रहे है। जंगलों के कटाव के कारण जानवरों के रहने और खाने की समस्या और अधिक बढ़ती जा रही हैं। जिसके उपरांत आजकल जगलों के नजदीक गावों में जानवरों का मानवों पर आक्रमण बढ़ता देखा जा सकता हैं। इसके साथ ही जानवरों की कई प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर खड़ी हैं। चिड़ियाघर जंगलों की तरह ही माहौल वाला एक बड़ा क्षेत्र होता है जो सरकार के द्वारा जानवरों और पक्षियों के सुरक्षा और देखभाल करने के लिए बनाई जाती है। इस प्रकार से जानवरों की सुरक्षा और उनको विलुप्त होने से बचाये रखने में सहायता मिलती है।

बच्चों को जानवरों के प्रति अधिक प्यार और सम्मोहन होता हैं। वो अपने पसंददीदा जानवर को देखकर बहुत ही प्रसन्न होते है। अपने पसंदीदा जानवर को देखना और उनके बारे में अधिक जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उन्हें चिड़ियाघर जाना बहुत ही अच्छा लगता है। बच्चों के लिए यह जगह बहुत रोमांचकारी होती हैं वही बड़ों के लिए यह एक पिकनिक स्थान के तरह होता हैं। जहां घूमने से रोज के कार्यों से वो खुद को तरोताजा महसूस करते है।

भारत में जूलॉजिकल पार्क

भारत के विभिन्न राज्यों के अनेक शहरों में कुल मिलाकर 72 चिड़ियाघर बनाये गए हैं। ये चिड़ियाघर जानवरों के विलुप्त होने से बचाने के लिए बनाये गए हैं। इनमें उनके संरक्षण के लिए जंगलो जैसा माहौल बनाया गया हैं और उनकी पूरी तरह से देखभाल की जाती हैं। ऐसे चिड़ियाघर पर्यटकों/घूमने वालों के लिए एक निश्चित समय के लिए ही खोले जाते हैं, जिससे की जानवरों और इंसानों दोनों की सुरक्षा की जा सकें। बच्चों के लिए ये स्थान सीखने के साथ-साथ आनंद के लिए एक उचित जगह के रूप में होती हैं। यहां पर हम विभिन्न प्रकार के जानवरों को प्रत्यक्ष रूप में देख सकते हैं और उनके बारे में अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

चिड़ियाघर जाने का मेरा अनुभव

मुझे प्रकृति से बहुत प्यार है और मुझे प्राकृतिक जगहों पर घूमना बहुत पसंद हैं। पक्षी और जानवर ही हमारी प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाते है और मुझे ऐसा लगता है की इनके बिना प्रकृति अधूरी है। ये सभी प्रकृति की सुंदरता और लोगों की आजीविका को आपस में जोड़ते हैं।

स्कूल के दिनों में मुझे लखनऊ के चिड़ियाघर की यात्रा करने का मौका मिला। इस चिड़ियाघर का नाम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान था। मैं अपनी इस यात्रा को लेकर बहुत ही उत्साहित था, क्योंकि यह चिड़ियाघर की मेरी पहली यात्रा थी।

चिड़ियाघर जाने वाले दिन हम सभी सुबह स्कूल पहुंचे और अपने सहपाठियों और अपने अध्यापकों के साथ लखनऊ तक बस की यात्रा करने लिए हम सभी इकठ्ठा हुए और हम यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार थे। चिड़ियाघर की यात्रा मेरे लिए बहुत ही उत्साहित और रोमांचित थी। समय बितने के साथ ही चिड़ियाघर के लिए मेरी उत्सुकता और अधिक बढ़ती जा रही थी। इससे पहले मैंने केवल सिनेमा और किताबों में ही चिड़ियाघर के बारे में देखा और पढ़ा था। यह मेरे जीवन का बहुत ही अच्छा पल था की मुझे सर्दियों के मौसम में चिड़ियाघर जाने का मौका मिला। यह मेरे लिए इसलिए अच्छा था क्योंकि सर्दियों के दिनों में जानवर धुप लेने के लिए अपने पिंजरों से बाहर निकल धुप में दिख जाते हैं। जबकि गर्मियों के मौसम में सभी जानवर अपनी पिंजरों या किसी ठंडी छांव की आड़ में बैठे होते है।

कुछ ही घंटो के बाद हम सुरक्षित चिड़ियाघर पहुंच गए और अध्यापकों के कहे अनुसार सभी एक कतार में खड़े हो गए, और अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतिजार करने लगें। हमारे अध्यापक ने पहले से ही सभी के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन ही कर ली थी। हम सभी अपनी कतार के अनुसार एक-एक करके अंदर गए।

चिड़ियाघर का प्रवेश द्वार – चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर एक विशालकाय पेड़ का प्रारूप बनाया गया था, इस पेड़ की शाखाओं पर कोई भी पत्तियां नहीं थी। इस पेड़ पर अलग-अलग जानवरों की आकृति बनाई गई थी, जैसे बंदर, भालू, मोर, तरह-तरह के पक्षी इत्यादि। द्वार के सामने ही एक बड़े शेर की आकृति बनाई गई थी। इस पेड़ के आस-पास ज़ेबरा, गैंडा, जिराफ़ व अन्य जानवरों की आकृति भी बनाई गई थी। यह पूरी तरह से हमें चिड़ियाघर के अंदर का एक परिदृश्य दिखा रहा था। प्रवेश द्वार पर हमें अपनी कई तस्वीरों को भी लिया था।

चिड़ियाघर के अंदर – चिड़ियाघर के अंदर प्रवेश के रास्तें में विभिन्न जानवरों की प्रतिमा जैसे शेर, भालू, हाथी, गैंडा इत्यादि की मूर्तियों से सजी पड़ी थी। शुरू में ही काले हिरण का एक झुण्ड था जो की स्टील की बाड़ों से घिरे हुए थे। सभी हिरन इधर-उधर टहल रहे थे। किसी भी जानवर की पूर्ण जानकारी और सुरक्षा के नियम वहां के संरक्षित क्षेत्र के बाहर बोर्ड पर अंकित की गयी थी।

चिंपांजी का निवास स्थल बहुत ही दिलचस्प दिखाई दे रहा था। हमने देखा की वहां दो चिंपांजी बैठे थे और धुप से गर्मी ले रहे थे। चिंपांजी हमें देखकर विभिन्न प्रकार के चहरे बना रहे थे जिन्हें देखकर हमें हसी आ रही थी। चिंपांजी बहुत ही बुद्धिमान जानवर होते हैं वे बहुत ही ढंग से बैठे हुए थे। हम सभी ने थोड़ी देर वहां रुक कर चिंपांजी की रहने के तरीकों और हरकतों का आनंद लिया। इसके बाद हमने शुतुरमुर्ग को उसके पिंजरे में देखा, वास्तव में यह बहुत ही विशालकाय पक्षी था जैसा की हम सभी ने कितबों में पढ़ा था।

चिड़ियाघर में एक ही कतार में अलग-अलग प्रकार के कई पक्षियों का पिंजरा था। पक्षियों के इतनी मात्रा में देखकर हम मंत्रमुग्ध हो गए। सभी पक्षी विभिन्न रंगों और नश्लों के थे। आगे चलकर हमने शेर और बाघ को भी देखा। शेर दहाड़ते हुए बहुत ही भयानक दिखाई दे रहा था। बाघ अपने बाड़ों में इधर-उधर घूम रहा थे। हमें चिड़ियाघर में तीन हिमालयन भालू को भी देखा, जो अपने बाड़ों में आराम कर रहे थे। वहां हमने सफेद बाघ को भी देखा जो बहुत ही शानदार दिखाई दे रहा था।

इन सभी के अलावा चिड़ियाघर में एक खिलौने वाली ट्रेन भी थी, इसके साथ ही विभिन्न झूलों के साथ एक पार्क भी स्थित था। हम सभी 4-5 घंटे तक चिड़ियाघर के अंदर ही थे। हम सभी पूरे चिड़ियाघर में घूमे और वहां के प्रत्येक जानवरों को नजदीक से देखा और उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर पायें।

क्या चिड़ियाघर कुछ सीखने और मनोरंजन का स्थान है ?

चिड़ियाघर घूमने के लिए एक बहुत ही मनोरंजक और रोचक जगह है। हम इसमें विभिन्न जानवरों को अपनी आखों के सामने देख सकते हैं। हम शेर, भालू, गैंडा, सफेद बाघ इत्यादि जानवरों को चिड़ियाघर में देख सकते हैं जो की केवल जंगलों में ही देखे जा सकते है। हमने इन सभी जानवरों के रहने और उनके व्यवहार करने के तरीकों को बहुत ही नजदीक से देख सकते हैं और इनके बार में अधिक जानकारी इकठ्ठा कर सकते हैं।

चिड़ियाघरों में हमें विभिन्न प्रकार के नए जानवरों को देखने और उनके बारे में भी पता चलता हैं। जिन्हें हमने पहले केवल किताबों या टी.वी. पर ही देखा था। चिड़ियाघर में जाने के बाद हम उनके साथ अधिक समय और उनके बारे में अधिक जानकारी इकठ्ठा करने की सोचते है। वहां से बहार निकलन का हमारा मन नहीं करता है।

मेरी राय में चिड़ियाघर अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनोरंजन और आनंद लेने की एक उत्तम जगह के रूप में है। यहां हमें विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों को देखने और उनके बारे में अनेकों जानकारी एक साथ प्राप्त हो जाती हैं। इस प्रकार से हम यह कह सकते हैं कि चिड़ियाघर सीखने और मनोरंजन करने का एक सम्पूर्ण स्थान है।

इस चिड़ियाघर के दौरे के बाद मैं बहुत ही प्रसन्न था। यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक था जो मैंने चिड़ियाघर के अंदर बिताये थे। मेरे मन में बार-बार चिड़ियाघर घूमने की भावना आती है। हमें चिड़ियाघर घूमते समय वहां दिए गए दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करना चाहिए ताकि हमें किसी भी प्रकार की समस्या या जानवरों के गुस्से का सामना न करना पड़े।

Essay on A visit to Zoo

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holidayrider.Com

भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर और जूलोजिकल पार्क – Famous Zoological Parks of India in Hindi

Famous Zoological Parks of India in Hindi : यदि आप सोचते है की भारत के पाए जाने वाले विभिन्न जानवरों जैसे टाइगर, शेर, भालू, मगरमच्छ, हाथी, हिरण समेत कई वन्यजीव प्रजातियों को केवल नेशनल पार्को में देखा जा सकता है तो आप बिलकुल गलत है। जी हाँ इन जानवरों के भारत के प्रमुख जू (Famous zoo of india in Hindi) में भी देखा जा सकता है जिन्हें यहाँ उनके निवास या पिंजरों में रखा जाता है। यदि आप अपनी फैमली और बच्चो के साथ वीकेंड या पिकनिक पर कही घूमने जाने का प्लान बना रहें है तो यकीन माने भारत के प्रसिद्ध जूलॉजिकल पार्क (Famous Zoological Parks of India in Hindi) से अच्छी जगह और कोई हो ही नही सकती। क्योंकि भारत के इन जूलॉजिकल पार्को में कई लुप्तप्राय प्रजातियों को रखा गया है जिन्हें देखकर आप और आपके बच्चे काफी उत्साहित होगें।

आज के इस लेख में हम आपके भारत के प्रसिद्ध जूलॉजिकल पार्को और चिड़ियाघरो के बारे में बताने वाले है जो स्थानीय लोगो के साथ साथ देश के विभिन्न कोनो से आने वाले पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब होते है –

Table of Contents

फेमस जू इन इंडिया – Famous zoo of india in Hindi

नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली – national zoological park delhi in hindi.

नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली - National Zoological Park Delhi in Hindi

नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू राजधानी दिल्ली में पुराने किले के पास स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है जो दिल्ली के लोगो के लिए लोकप्रिय वीकेंड और पिकनिक स्पॉट के रूप में कार्य करता है। 1959 में स्थापित जूलॉजिकल पार्क वर्तमान में एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह सींग वाले हिरण, दलदली हिरण, भारतीय गैंडे जैसी कई लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के रूप में कार्य कर रहा है। बता दे 2008 तक नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 1347 जानवर और 127 पक्षीय प्रजातियां थीं।

यह पार्क ना केवल इन प्रजातियों के संरक्षण का कार्य कर रहा है बल्कि यह उन जानवरों के लिए एक प्रजनन स्थल भी है। इस पार्क में वन्यजीवो के लिए आवास तैयार किये गये है जहाँ आप उनको देख सकते है। दिल्ली की भीड़ भाड़ और शौर शराबे के बीच स्थित यह पार्क अपनी फैमली, बच्चो और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए भारत के प्रसिद्ध जूलॉजिकल पार्क (Famous Zoological Parks of India in Hindi) में से एक है जहाँ दूर दूर से पर्यटक आते है।

दिल्ली जू की टाइमिंग

  •  सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक

दिल्ली जू की एंट्री फीस – Entry fee of Delhi Zoo

  • व्यस्क पर्यटकों के लिए : 40 रूपये
  • बच्चो के लिए : 20 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 200 रूपये
  • विदेशी बच्चो के लिए : 100 रूपये

मैसूर चिड़ियाघर मैसूर – Mysore Zoo, Mysore in Hindi

मैसूर चिड़ियाघर मैसूर – Mysore Zoo, Mysore in Hindi

मैसूर चिड़ियाघर कर्नाटक राज्य के मैसूर में स्थित है जो विभिन्न प्रकार वन्यजीव प्रजातियों के मेजबानी करता है। इस उद्यान को श्री चामराजेंद्र जूलॉजिकल गार्डन  के रूप में भी जाना जाता है, जो भारत में सबसे अच्छे जूलॉजिकल गार्डन (Famous Zoological Parks of India in Hindi) में से एक है। मैसूर पैलेस के पास स्थित इस चिड़ियाघर की स्थापना वर्ष 1892 में महाराजा चामराजा वोडेयार द्वारा की गई थी जो 157 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध चिड़ियाघरों में से एक है जो जानवरों के लिए एक प्राकृतिक आवास के रूप में काम करता है। यदि आप अपने बच्चो और फैमली के साथ यहाँ घूमने आ रहे है तो आप इस गार्डन में शांति के कुछ पल बिता सकते हैं और यहां बोटिंग और सफारी का मजा भी ले सकते हैं इन सबके के अलावा सबसे प्रमुख बिल्लियों, हाथीयों और जलीय से लेकर स्थलीय पक्षी, और सरीसृप की प्रजातियों को देख सकते हैं।

मैसूर चिड़ियाघर की टाइमिंग

  • सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक

मैसूर चिड़ियाघर की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए 50 रूपये

और पढ़े : मैसूर शहर के 10 मशहूर पर्यटन स्थल की जानकारी

राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क पुणे – Rajiv Gandhi Zoological Park Pune in Hindi

राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क पुणे – Rajiv Gandhi Zoological Park Pune in Hindi

पुणे में 130 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ राजीव गांधी प्राणी उद्यान इंडिया का एक और फेमस जूलॉजिकल पार्क है। हरियाली से भरपूर राजीव गांधी चिड़ियाघर पुणे का फेमस पिकनिक पॉइंट है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ घूम सकते हैं और पूरा एक दिन अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिरे अपने कपल के साथ बिता सकते है। इस चिड़ियाघर में पक्षियों, जानवरों और सरीसृपों की कई किस्में पाई जाती हैं जो इस जूलॉजिकल पार्क का सबसे प्रमुख आकर्षण है। यह उद्यान सिर्फ वन्यजीवों का घर नहीं है बल्कि इसके परिसर के अंदर बच्चों के खेलने की जगह भी है। इनके अलावा चिड़ियाघर के एक हिस्से में एक सुंदर झील भी है जहाँ आप अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल के साथ शांत समय बिता सकते हैं।

राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क की टाइमिंग

  • सुबह 9.30 से शाम 6.00 बजे तक

राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 15 रूपये
  • बच्चो के लिए : 5 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 25 रूपये

इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क विशाखापट्टनम – Indira Gandhi Zoological Park Visakhapatnam in Hindi

इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क विशाखापट्टनम  - Indira Gandhi Zoological Park Visakhapatnam in Hindi

इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क विशाखापट्टनम में पूर्वी घाटों के बीच स्थित एक सुंदर स्थान है और कम्बलाकोंडा वन अभ्यारण्य का एक हिस्सा है। लगभग 625 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े प्राणी उद्यानों में से एक है जो जानवरों की 100 से अधिक  विभिन्न प्रजातियों के लिए एक घर के रूप में कार्य करता है। भारत के प्रसिद्ध जूलॉजिकल पार्क (Famous Zoological Parks of India in Hindi) में से एक इस पार्क को चार खंडों में विभाजित किया गया है – कटराज झील, चिड़ियाघर, एक पशु अनाथालय और स्नेक पार्क।

यदि आप अपने बच्चो के साथ कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क विशाखापट्टनम की परफेक्ट जगह हैं जहाँ आप हिरण, हाथी, जंगली सूअर, गौर भैंस, सांभर हिरण, बाघ, तेंदुआ, चीता, अजगर, मगरमच्छ जैसे विभिन्न वन्यजीव प्राणियों को देखते हुए इसके सुरम्य वातावरण में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। पार्क के अंदर एक मिनी ट्रेन भी है, जिससे इसके सभी परिसरों को देखा जा सकता है जो बच्चो काफी उत्साहित और मनोरंजित करती है।

इंदिरा गांधी जू की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक

इंदिरा गांधी जू की एंट्री फीस

  •  पर्यटकों के लिए : 10 रूपये
  • बच्चो के लिए : 05 रूपये

नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद – Nehru Zoological Park Hyderabad in Hindi

नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद - Nehru Zoological Park Hyderabad in Hindi

हैदराबाद शहर से 16 किमी की दूरी पर स्थित, नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है, क्योंकि इसमें जीवंत हरियाली है। इस चिड़ियाघर में पक्षियों, जानवरों और सरीसृपों की लगभग 100 प्रजातियों को आश्रय दिया गया है जैसे कि भारतीय गैंडा, एशियाई शेर, बंगाल टाइगर, पैंथर, भारतीय हाथी, आदि। जब भी आप नेहरू जूलॉजिकल पार्क घूमने आयेंगे तो यहाँ विभिन्न वन्यजीवों को देखने के साथ साथ आराम कर सकते हैं, सैर कर सकते हैं और अपने बच्चों के साथ पिकनिक मना सकते हैं।

नेहरू जूलॉजिकल पार्क में सफारी राइड, शैक्षिक कार्यक्रम, भोजन सत्र, एक प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, फूड कोर्ट और एक मिनी ट्रेन की सवारी जैसे कई आकर्षण भी मौजूद है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों और बच्चो सभी के लिए आकर्षण के केंद्र बने हुए है। यदि आप अपनी यात्रा के लिए भारत के प्रमुख जूलॉजिकल पार्क या फेमस जू (Famous zoo of india in Hindi) सर्च कर रहे हैं तो नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद आपके लिए एक दम परफेक्ट जगह है।

नेहरू जू की टाइमिंग

  • सुबह 8.00 से शाम 5.30 बजे तक
  •  पर्यटकों के लिए : 20 रूपये
  • बच्चो के लिए : 10 रूपये

और पढ़े : तिरुपति बालाजी का रहस्य और उनकी कहानी

नंदकानन जूलॉजिकल पार्क भुवनेश्वर – Nandankanan Zoological Park Bhubaneswar in Hindi

नंदकानन जूलॉजिकल पार्क भुवनेश्वर – Nandankanan Zoological Park Bhubaneswar in Hindi

भारत के प्रसिद्ध जूलॉजिकल पार्क (Famous Zoological Parks of India in Hindi) के रूप में जाना जाने वाला नंदकानन जूलॉजिकल पार्क एक चिड़ियाघर और एक वनस्पति उद्यान है जो भुवनेश्वर-न्यू रेलवे स्टेशन से लगभग छह किमी की दुरी पर स्थित है। यह प्रकृति का स्वर्ग है और भारतीय रॉक अजगर, सफेद बाघ, भारतीय पैंगोलिन, मगरमच्छ, एशियाई शेर आदि के लिए एक निवास स्थान है। चिड़ियाघर में 34 बड़े एक्वेरियम हैं जो आपके मीठे पानी की मछलियों को आश्रय देते हैं, जो कि गिली प्रजातियों के लिए कभी न खत्म होने वाले प्यार हैं।

वनस्पतियों के कारण, इसमें भुवनेश्वर का सबसे बड़ा आर्किड घर शामिल है, जो 5,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें एक विशाल रंग और सुंदरता से भरा हुआ घर है, जो आपको फूलों से भरे कमरे में घूमने के लिए छोड़ देगा। इनके अलावा इस पार्क में कंजिया झील नामक झील भी है जो इसके आकर्षण में चार चाँद लगाने का कार्य कर रही है।

नंदकानन जू की टाइमिंग

  • सुबह 8.00 से शाम 5.00 बजे तक

नंदकानन जू की एंट्री फीस

  • भारतीय पर्यटकों के लिए : 50 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 100 रूपये

अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क चेन्नई – Arignar Anna zoological Park Chennai in Hindi

अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क चेन्नई - Arignar Anna zoological Park Chennai in Hindi

वंडालूर चिड़ियाघर के नाम से जाना जाने वाला अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल चेन्नई का फेमस पिकनिक स्पॉट और इंडिया का फेमस जू (Famous zoo of india in Hindi) है। यह शहर के केंद्र से लगभग 3चेन्नई 1 किमी और चेन्नई हवाई अड्डे से 15 किमी दूर चेन्नई के दक्षिण-पश्चिमी भाग में एक उपनगर वंडालूर में स्थित है। 1260 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क क्षेत्रफल के दृष्टिकोण भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है। बता दे भारत के प्रमुख प्राणी उद्यान में से एक अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क जानवरों की 138 प्रजातियों की मेजबानी करता है, जिनमें से कुछ हिमालयी भूरे भालू, शेर,बाघ, हाथी जैसी विभिन्न वन्यजीव प्रजातियाँ शामिल हैं।

इनके अलावा यहाँ आने वाले पर्यटकों को हाथी की सवारी, ट्रेक रूट, शिक्षा केंद्र और मिनी जुरासिक पार्क भी प्रदान करता है जो इसे घूमने के लिए भारत के सबसे अच्छे जूलॉजिकल पार्क (Famous Zoological Parks of India in Hindi) में से एक बनाते है।

अरिग्नार अन्ना जू की टाइमिंग

अरिग्नार अन्ना जू की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 50 रूपये

और पढ़े : तमिलनाडु के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और पक्षी अभयारण्य

पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जलिंग – Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park Darjeeling in Hindi

पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जलिंग – Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park Darjeeling in Hindi

पश्चिम बंगाल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग में स्थित, पद्मा नायडू एक अद्भुत चिड़ियाघर है जो विभिन्न प्रकार के जानवरों का घर है। फेमस जू इन इंडिया (Famous zoo of india in Hindi) की लिस्ट में शामिल पद्मजा नायडू जू को दार्जिलिंग चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है और यह उन लोगों के लिए स्वर्ग है जो जानवरों और प्रकृति से प्यार करते हैं। बता दे यह फेमस जूलॉजिकल पार्क 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो इसे भारत का सबसे ऊंचा चिड़ियाघर (Tallest zoo in india) बनाता है। चिड़ियाघर अपने प्रजनन और संरक्षण कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है और इसकी पहल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है।

आप जब भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ यहाँ घूमने आयेंगें काला भालू, भौंकने वाला हिरण, तेंदुआ, पीला और नीला एक प्रकार का तोता, पैंगोलिन, हिमालयन भेड़िया और मोनाल, लाल जंगल का पक्षी, याक,जैसे विभिन्न जानवरों को देख सकते है। वन्यजीवों को देखने के अलावा आप पार्क के अनुकूल वातावरण और खूबसूरत दृश्यों के बीच अपनी फैमली और बच्चो के साथ यादगार समय बिता सकते है और इस खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद कर सकते है।

पद्मजा नायडू हिमालयन जू की टाइमिंग

  • सुबह 8.30 से शाम 4.30 बजे तक

पद्मजा नायडू हिमालयन जू की एंट्री फीस

  •  भारतीय पर्यटकों के लिए : 20 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 50 रूपये

अलीपुर चिड़ियाघर कोलकाता – Alipore Zoo, Kolkata in Hindi

अलीपुर चिड़ियाघर कोलकाता – Alipore Zoo, Kolkata in Hindi

अलीपुर जू जिसे कलकत्ता चिड़ियाघर या अलीपुर का प्राणी उद्यान भी कहा जाता है, कोलकाता का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण और भारत का प्रसिद्ध प्राणि उद्यान है। अलीपुर जू भारत में स्थापित सबसे पुराना प्राणि उद्यान और है। 46.5 एकड़ के क्षेत्र में फैला, चिड़ियाघर 1876 से संचालित हो रहा है जो बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। अलीपुर चिड़ियाघर रॉयल बंगाल टाइगर, हाथी, वन-सींग वाले गैंडे, व्हाइट टाइगर, ज़ेबरा, मृग, हिरण ,मैकॉव और लोरिकेट, स्वाइनहो के तीतर, लेडी एमहर्स्ट के तीतर और गोल्डन तीतर, शुतुरमुर्ग, ईमू, हॉर्नबिल्स जैसे बड़े पक्षियों का घर है।

सर्दियों के मौसम के दौरान, अलीपुर चिड़ियाघर कुछ प्रवासी पक्षियों जैसे सुरस क्रेन का निवास स्थान भी बन जाता है जो इसे घूमने के लिए भारत के सबसे चिड़ियाघर (Bharat Ke Sabse Acche Chidiyaghar) में से एक बनाते है।

अलीपुर जू की टाइमिंग

  • सुबह 9 बजे से शाम 5.00 बजे तक

अलीपुर जू की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 25 रूपये

और पढ़े : कपल्स के घूमने के लिए कोलकाता के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस

सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क जूनागढ़ – Sakkarbaug Zoological Garden Junagadh in Hindi

सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क जूनागढ़ - Sakkarbaug Zoological Garden Junagadh in Hindi

सक्करबाग जूलॉजिकल गार्डन जूनागढ़ राजकोट राजमार्ग पर स्थित एक विशाल प्राणि उद्यान है, जो एशियाई शेरों के लिए जाना जाता है। सक्करबाग जूलॉजिकल गार्डन को जूनागढ़ चिड़ियाघर के साथ-साथ शक्करबाग चिड़ियाघर या सककारबाग के नाम से भी जाना जाता है, जो बच्चों के साथ घूमने के लिए भारत के प्रमुख चिड़ियाघर में से एक है। जब भी आप अपने बच्चो के साथ सक्करबाग जूलॉजिकल गार्डन घूमने जायेंगे तो आप यहाँ एशियाई शेरों के साथ साथ जंगली सूअर, नीले बैल, मृग सहित कई प्रकार के पक्षी और जानवरों को देख सकते है।

बता दे वन्य जीवो के साथ पार्क में एक प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय और एक पशु चिकित्सालय भी है, जो इस पार्क के आकर्षण में चार चाँद लगाने का कार्य करते है।

सक्करबाग जू की टाइमिंग

  • सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

सक्करबाग जू की एंट्री फीस

  • 12 बर्ष से अधिक के पर्यटकों के लिए : 20 रूपये

छतबीर चिड़ियाघर चंडीगढ़ – Chhatbir Zoo Chandigarh in Hindi

छतबीर चिड़ियाघर चंडीगढ़ - Chhatbir Zoo Chandigarh in Hindi

चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में स्थित छतबीर चिड़ियाघर भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर (Famous zoo of india in Hindi) में से एक है जिसे महेंद्र चौधरी प्राणी उद्यान के रूप में भी जाना जाता है। 202 एकड़ भूमि के क्षेत्र में फैला हुआ यह प्रसिद्ध चिड़ियाघर विभिन्न प्रकार के जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों का घर है जिन्हें पर्यटक यहाँ देख सकते है। जिनमे रॉयल बंगाल टाइगर इस चिड़ियाघर का मुख्य आकर्षण है। एक सुरम्य झील के साथ यह चिड़ियाघर पिकनिक पर जाने के लिए एक आदर्श स्थान है जो आपको बेहतरीन शांति का अनुभव कराएगा। इन सबके अलावा छतबीर चिड़ियाघर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सफारी भी उपलब्ध है जो इस यात्रा को और रोमांचक बना देती है। यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए फेमस जू इन इंडिया सर्च कर रहे हैं तो छतबीर जू भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है जिसे आप पिक कर सकते है।

छतबीर जू की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 00 बजे तक

छतबीर जू की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 20 रूपये

और पढ़े : चंडीगढ़ के प्रसिद्ध रॉक गार्डन घूमने की पूरी जानकारी 

नैनीताल चिड़ियाघर नैनीताल – Nainital Zoo, Nainital in Hindi

नैनीताल चिड़ियाघर नैनीताल - Nainital Zoo, Nainital in Hindi

नैनीताल चिड़ियाघर नैनीताल में शेर का डंडा पहाड़ी पर 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसे पं. जी.बी. पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है। 4.6 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ भारत का यह प्रसिद्ध चिड़ियाघर बड़ी संख्या में लुप्तप्राय प्रजातियों का घर है जिसे भारत के सबसे प्रमुख चिड़ियाघरों में गिना जाता है। इस चिड़ियाघर में देखे जा सकने वाले कुछ जानवरों में हिमालयन सिवेट, हिल पैट्रिज, तिब्बती वुल्फ, सांभर, बार्किंग डियर और रॉयल बंगाल टाइगर हैं। इनके अलावा पर्यटक यहाँ बड़ी संख्या में पक्षियों की प्रजातियां भी देख सकते हैं।

नैनीताल जू की टाइमिंग

  • सुबह 10.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक

नैनीताल जू की एंट्री फीस

  •  पर्यटकों के लिए : 50 रूपये

गुलाब बाग और चिड़ियाघर उदयपुर – Gulab Bagh And Zoo Udaipur in Hindi

गुलाब बाग और चिड़ियाघर उदयपुर – Gulab Bagh And Zoo Udaipur in Hindi

उदयपुर के गुलाब बाग में स्थित गुलाब बाग चिड़ियाघर एक बहुत ही सुव्यवस्थित चिड़ियाघर है जो दुनिया भर से आगंतुकों को आकर्षित करता है। 100 एकड़ के विशाल झेत्र में फैला हुआ यह जू उदयपुर का सबसे लोकप्रिय व सबसे बड़ा उद्यान है जिसमे गुलाबो की असंख्य प्रजातियां दिखाई देती हैं। आपको बता दे बगीचों से थोड़ी दूर बगीचे के भीतर मिनी चिड़ियाघर है हालाकि इस चिड़ियाघर में बहुत कम संख्या में जानवरों की प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन फिर भी यह एक आकर्षक पर्यटक स्थल बना हुआ है जहाँ घूमने के लिए पर्याप्त जगह, और बच्चो के लिए एक टॉय ट्रेन है जो बच्चो के साथ साथ बड़ों का भी स्वागत करती है। इसके अलावा इसके पास एक बड़ा जल निकाय है, जिसे कमल तलाई कहा जाता है जहाँ पर्यटक एकांत सबसे बाद में अपनी फैमली और बच्चो के साथ आराम कर सकते है।।

गुलाब बाग और चिड़ियाघर की टाइमिंग

  • सुबह 00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

गुलाब बाग और चिड़ियाघर की एंट्री फीस

  • गुलाब बाग़ के लिए : 25 रु प्रति व्यक्ति
  • चिड़ियाघर शुल्क के लिए : 5 रूपये प्रति व्यक्ति

और पढ़े : राजस्थान की यात्रा के लिए टिप्स और ध्यान रखने योग्य बातें 

गोपालपुर चिड़ियाघर कांगड़ा – Gopalpur Zoo Kangra in Hindi

गोपालपुर चिड़ियाघर कांगड़ा – Gopalpur Zoo Kangra in Hindi

गोपालपुर चिड़ियाघर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित एक और पहाड़ी चिड़ियाघर है। हिमालयी जानवरों के प्राकृतिक आवास में एक प्रामाणिक अंतर्दृष्टि प्रदान करते हुए, यह चिड़ियाघर  धौलाधार श्रृंखला के अद्भुद दृश्य और ताजा अनुभव प्रदान करता है जो इसे घूमने के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय चिड़ियाघर (Famous zoo of india in Hindi) में से एक बनाते है। यह खूबसूरत चिड़ियाघर बर्फ से ढकी हिमालय की धौलाधार श्रृंखला से घिरा हुआ है,जो एक और प्राकृतिक सुंदरता के रूप में कार्य करती है। जब भी आप अपने बच्चो, फैमली या फ्रेंड्स के साथ यहाँ घूमने आयेंगे तो शांत पार्क में इत्मीनान से टहलते हुए हिमालयी काला भालू, एशियाई शेर, लाल लोमड़ी, तेंदुए, कस्तूरी मृग जैसे विभिन्न जानवरों को देख सकेगें। इस चिड़ियाघर का दौरा करने का सबसे अच्छा समय शरद ऋतु के महीने हैं जब वनस्पति और जीव अपनी सबसे अच्छी स्थिति में होते हैं।

गोपालपुर जू की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

गोपालपुर जू की एंट्री फीस

  • 20 प्रति व्यक्ति

  लखनऊ चिड़ियाघर लखनऊ – Lucknow Zoo Lucknow in Hindi

लखनऊ चिड़ियाघर लखनऊ - Lucknow Zoo Lucknow in Hindi

लखनऊ चिड़ियाघर या लखनऊ जू शहर के केद्र में स्थित घूमने की एक अच्छी जगह है जो वन्यजीव उत्साही लोगों का सबसे पसंदिदा अड्डा है। यह विशाल चिड़ियाघर 71.6 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसको 1921 में वेल्स के राजकुमार हिज रॉयल हाइनेस की यात्रा की याद में स्थापित किया गया था। इस जू को पहले वेल्स के राजकुमार के रूप में जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल दिया गया था। भारत के सबसे अच्छे चिड़ियाघर में से एक लखनऊ चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, लायन, वुल्फ, ग्रेट पाइड हॉर्नबिल, गोल्डन तीतर और सिल्वर तीतर जैसे कुछ आकर्षक जानवरों और पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है। अगर आप लखनऊ शहर की यात्रा के लिए आते हैं तो आपको शहर के इस चिड़ियाघर के जानवरों को देखने जरुर जाना चाहिए।

लखनऊ जू की टाइमिंग

लखनऊ जू की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 60 रूपये
  • बच्चो के लिए : 30 रूपये

और पढ़े : लखनऊ के दर्शनीय स्थल और घूमने की 20 जगह

असम राज्य चिड़ियाघर – Assam State Zoo in Hindi

असम राज्य चिड़ियाघर - Assam State Zoo in Hindi

असम राज्य चिड़ियाघर सह-वनस्पति उद्यान और गुवाहाटी चिड़ियाघर के नाम से फेमस असम स्टेट जू राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में स्थित भारत के प्रमुख चिड़ियाघर में से एक हैं। लगभग 430 एकड़ के भू-भाग में फैला हुआ यह प्रसिद्ध चिड़ियाघर गुवाहाटी शहर के बाहरी इलाके में स्थित हेंगरबारी आरक्षित वन के अंदर स्थित है। इस चिड़ियाघर में सींग वाले गैंडे, जिराफ, शुतुरमुर्ग,कंगारू जैसी कई दुर्लभ प्रजातियों समेत 100 से अधिक पक्षियों और जानवरों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें पर्यटक असम स्टेट जू या असम राज्य चिड़ियाघर की यात्रा में देख सकते है। असम राज्य चिड़ियाघर पक्षियों और जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ साथ वनस्पतीय प्रजातियों के लिए फेमस है जिन्हें देखने के लिए हर साल हजारों पर्यटक यहाँ आते है।

असम स्टेट जू की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 4.30 तक

असम स्टेट जू की एंट्री फीस

  • व्यस्क पर्यटकों के लिए : 30 रूपये प्रति व्यक्ति
  • बच्चो के लिए : 10
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 100

त्रिशूर जू त्रिशूर – Thrissur Zoo Thrissur in Hindi

त्रिशूर जू त्रिशूर – Thrissur Zoo Thrissur in Hindi

भारत के प्रमुख चिड़ियाघर में से एक के रूप में जाना जाने वाला त्रिशूर जू शहर के केंद्र में स्थित है। यह चिड़ियाघर वर्ष 1885 में शुरू किया गया था जो लगभग 13.5 एकड़ क्षेत्र में फैला है। चिड़ियाघर में जानवरों, सरीसृप और पक्षियों की एक विस्तृत विविधता है। जीवों की व्यापक विविधता के अलावा, चिड़ियाघर में आपको मोहित करने के लिए कई अन्य आकर्षण जैसे क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला एक प्राणी उद्यान, वनस्पति उद्यान, एक प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय और एक कला संग्रहालय स्थापित है। त्रिशूर चिड़ियाघर अपने परिवार के साथ शैक्षिक और रोमांचक यात्रा के लिए बाहर निकलने का अवसर प्रदान करता है जो इसे भारत में सबसे अधिक घूमें जाने वाले चिड़ियाघर में से एक बनाते है।

त्रिशूर जू की टाइमिंग  

  •  सुबह 9.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक

त्रिशूर जू की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 6 रूपये
  • बच्चो के लिए : 4 रूपये

संजय गांधी वनस्पति उद्यान पटना – Sanjay Gandhi Botanical Garden Patna in Hindi

संजय गांधी वनस्पति उद्यान – Sanjay Gandhi Botanical Garden , Patna in Hindi

स्थानीय रूप से संजय गांधी जैविक उद्यान के रूप में जाना जाने वाला संजय गांधी वनस्पति उद्यान एक ऐसा उद्यान है जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसे पटना चिड़ियाघर के रूप में भी जाना जाता है और 1969 में स्थापित किया गया था। इसमें जानवरों की 800 से अधिक प्रजातियां देखी जा सकती हैं, जिनमें सियार, हिमालयी काला भालू, चित्तीदार हिरण, जैसी कई प्रजातियाँ शामिल हैं।

पटना जू की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक

पटना जू की एंट्री फीस

  • पर्यटकों के लिए : 30 रूपये

और पढ़े : भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

इस लेख में आपने भारत के प्रसिद्ध जूलोजिकल पार्क या चिड़ियाघरों के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

  • पश्चिम बंगाल के प्रमुख राष्ट्रिय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य
  • मध्य प्रदेश के 10 प्रमुख किले
  • भारत के 101 रोचक तथ्य जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए
  • भारत के चमत्कारी मंदिर 
  • Featured Image Credit by : Gagandeep Singh

Telegram

Leave a Comment Cancel reply

हिंदी कोना

10 Lines on Zoo in Hindi। चिड़ियाघर पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Zoo in Hindi

Zoo को हिंदी में चिड़ियाघर कहा जाता है। चिड़ियाघर पशुओ का संग्रह होता है। यहाँ पर पर्यटन की दृष्टि से बहुत सारे जानवर और पक्षिया रखे जाते है। एक ही स्थान पर इतने सारे पशु पक्षियों को देखना लोगो को बहुत अच्छा लगता है। Zoo Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “ चिड़ियाघर पर 10 लाइन निबंध ” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप “ 10 Lines on Zoo in Hindi ” में पढ़ेंगे।

  • चिड़ियाघर में हम अनेक प्रकार के जानवर एक स्थान पर देख सकते है।
  • सभी जानवरो को अलग अलग पिंजरों में रखा जाता है।
  • चिड़ियाघर में घूमने और जानवरो को देखने का समय निर्धारित होता है।
  • सभी चिड़ियाघरों में प्रवेश के लिए शुल्क लिया जाता है।
  • चिड़ियाघरों में जानवरो की देखभाल के लिए कर्मचारी काम करते है।
  • चिड़ियाघर में किसी भी जानवर को छूने या पिंजरे में जाना गैर कानूनी है।
  • बच्चो को चिड़ियाघर की सैर करना बहुत अच्छा लगता है।
  • चिड़ियाघर पशुओ के बारे में जानकारी हासिल करने की अच्छी जगह है।
  • आजकल जानवरो के शिकार के कारण बहुत से जानवर लुप्त होते जा रहे है चिड़ियाघर ऐसे जानवरो को भी संरक्षण प्रदान करता है।
  • दिल्ली में प्रगति मैदान स्थित चिड़िया घर 176 acre में फैला हुआ है।

Also Read :-

10 Lines on Bulbul in Hindi 10 Lines on Crow in Hindi 10 Lines on Tiger in Hindi 10 Lines on Bear in Hindi 10 Lines on Giraffe in Hindi 10 Lines on Elephant in Hindi 10 Lines on Peacock in Hindi 10 Lines on Eagle in Hindi 10 Lines on Parrot in Hindi 10 Lines on Birds in Hindi 10 Lines on Ostrich in Hindi

हमें आशा है आप सभी को Zoo in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Zoo in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

Ghumakkar – Inspiring travel experiences. - Traveling is good

Summer Vacation: A day in Alipore Zoological Gardens – Part – V

Winter in Kolkata is very enjoyable. This is a good time to visit Kolkata. The temparature varies between 10°C to 15°C  and a good time for enjoying outdoor travel. We would also wait for the winter to come for a different reason.  It was the time to visit ‘Chiriakhana’ (or Zoo) and a circus at Park Circus Ground in the evening. It became an annual affair for all of us. We just wanted to spend some time together. Most of the time, it was a family get together for my parents as well. We were so excited to meet some of our cousins that we couldn’t sleep much the night before. In the morning, we used to take a train to reach Kolkata and met others near the Metro Cinema at Esplanade for a day’s outing.

They took us to Zoo first as a routine. We, the children, were excited to see the tigers, lions, giraffes, elephants and didn’t want to come out. We used to run, play in the lawn and did everything what children are supposed to do. We took lunch with us, packed in few small tiffin boxes and at the end, sat in the lawn and ate. It was never anything fancy,  Luchi, Allu Bhaja, Begun Bhaja, Alur Dum, Sandesh and tea in few flasks for the elders. But it was so much fun and it made us feel special.  We didn’t even aware of the word ‘potluck’ that time. We shared stories and laughed together. After that, we used to go to Park Circus Maidan, which is the home to circus companies during the winter. I remember little things like this from my own childhood and those are the kind of memories I’d like my kid to have as well. So, even if it is not a winter season, during our recent visit, the two of us planned to show him the ‘Chiriakhana’ or ‘Zoo’ at Alipore. For the last four years we are visiting Zoo at Delhi, so zoo is not a new thing for him. However, he was excited to see the Aquariums, so are we, visiting there after 30 + years probably.

Nesting points for migratory birds

Nesting points for migratory birds

The Alipore Zoological Gardens is India’s oldest formally stated zoological park, apart from the royal and British menageries. It has been open as a zoo since 1876, and covers 18.81 ha (46.5 acres). It is probably best known as the home of the now expired Aldabra Giant Tortoise Adwaita, which was reputed to have been over 250 years old when it died in 2006.

Alipore Zoo Acquariums

The condition of the Aquariums are in is unspeakable. We were so disappointed to see the condition of the Aquariums that we thought why we brought him here. Was it better 30 years back? I really do not know. May be yes or may be I didn’t understand the meaning of good or bad that time. All I can say that it requires serious attention from the concerned authorities at the earliest. Don’t expect anything or I won’t recommend anyone to visit this place at all, till situation improves.

Alipore Zoological Gardens

We entered the zoo by 10:30 a.m. To our surpise, we were allowed to take biscuits & chocolates and there is no restrictions on items like Delhi Zoo. One can’t take food inside in Delhi Zoo and everytime, we saw mothers argued with the security men to allow them to carry something for their child. It happened many times with us as well and finally, she had to give up and we rush back to the car to keep the things. Both the points are valid and I don’t know which side I should take…anyway, the new entrance to the zoo itself is a good one. The first impression was good and due to the rains there was lush vegetation. It was drizzling. There were not much crowd in the morning and it was anyway the first day of the week (Zoo remains closed on Thursday).

The first interesting attraction was the chimpanzee but the guard cautioned us not to go too close. He was too far away to see properly. May be enjoying the weather with hand-made tea and pakora inside his home.

We then moved to Zebra, which is my son’s favourite. He used to visit Delhi Zoo only to see Zebra and every time come back home disappointed. The lone Zebra in Delhi zoo died few years back. He was very happy to see Zebra for the first time in his life.

Zebra

We also saw Iguana. Iguana is normally found in Central & North America. A little walk later, we found the Bear, enjoying the lovely weather and was ready for a photo session.

Iguana

Bear in playful mood

A few steps further, there were few white fallow deer. They look so beautiful, so as the rest of the deers. 

White Deers

White Deers

Deer

A little while later, we come across the enclosure of hippo, but they were inside the water for a long time, so as the crocodiles. The Rihno was playing in the water. 

Rhino

Then there was a prize catch. It is wonderful sight to see the dance of a peacock in the rain…and I had never seen it before.

The National Bird of India

The National Bird of India

We saw many animals and birds and went around the lake. It was drizzling since morning but this time it started raining heavily and we again took shelter under a big tree near the Giraffe’s enclosure. We were not carrying umbrella and drenched totally within few minutes. The rain stopped after some time and then we saw few swans in the lake. It looks so beautiful. The lake is also a paradise for migratory birds during winter.

Swans

We were in the last leg of the zoo, but where are lions, tigers and elephants. Did we miss them? However, very soon we saw the den of the lion, but unfortunately he didn’t seem to be happy to come out and could only see his back, so as the White Tiger. However, the Royal Bengal Tigers didn’t disappoint us and walking freely inside their caves. It was sheer joy to watch, as well as feel sorry for them.

The den of the lion

The den of the lion

The Big Cat - the Royal Bengal Tiger

The Big Cat – the Royal Bengal Tiger

Finally, we saw three big elephants near the entry/exit gate. They are in playful mood and children were very happy to see them.

Elephants

After the initial disappointment at Aquariums, we spent a very good time in the zoo. We had heard a lot about the cramped living condition of the animals in Alipore zoo, somewhat true compared to Delhi’s large & open Zoo, but a walk through the jungle atmosphere, nature and wild animals did have a soothing effect. A place where children can learn and get to know various animals. It is not as big as Delhi Zoo (the only other zoo, I visited till date), but it is not bad either. Till the time existing zoo shifts to a new place i.e. Sonarpur (as heard from a long time now though by when noone knows), it will still attract children and people at all ages and a must visit place in the city in favourable condition.

The day ended with a nice lunch at Rang Mahal restaurants at Park Street.

Some facts:

Ticket: Rs.20/- for Zoo (including children) and Rs.5/- for Aquariums

The Zoo is closed on Thursday.

Best Time to visit: November to February

  • Latest Posts

' src=

In one word, 'Adventurous'; Did you notice me on RX-100 just in front of Laxman Jhula (the suspension bridge, in Rishikesh)? Do I need to say anything about me? Well, there are a lot of such stories to share from the past (hopefully in future as well)...would like to explore my country, which is a beautiful place to discover...apart from the above, there are few which attract me always: my roots in Bengal (a homesick person, missing home in every moments), mountains & sea (though I am scared of both), the rains and the highways...one of my childhood dreams was to be a cyclist and paddling across the country...I am still nurturing my dream very close to my heart...may be once I retire...

' src=

  • Romancing with the Kumaon hills to Jageshwar – III
  • Summer Vacation: The rustic but romantic village life of Bengal – Part – I
  • Reaching Jaisalmer – A road review

12 Comments

' src=

Thanks for showing the photographs of zoo. I always like to see animals but it is delightful if we see them in their home (Jungle). It is strange first people destroyed the place of animals and killed the animals for their benefit and now they spend the money for visiting their place only for seeing the animals & natural beauty of jungles.

Thanks for sharing the post.

' src=

Tx Saurabh. None would like to be caged…However, the role of a zoo changes in every century…from personal collection in 19th Century to Zoological Parks in 20th Century to Conservation Centres in 21st Century and it’s a great educational importance for the kids. Not many are fortunate to go to the jungles and see them in person…

Regarding the second part, that’s the irony…and we just can’t help.

' src=

I have looked at a white deer for the first time. :-) I didn’t know that such a creature exist. Thank you. Short and lively post.

Even we were surprised too…not aware of white fallow deer. Due to some work at home over the weekend, couldn’t find time to complete. Just prepared the post this morning and deferred the schedule by 4 hours. Thank you.

' src=

Amitava , same observation as that of Nandan Ji, white deer for the first time and that photo of zebra crisscrossing is marvellous.

Same with me too… Thank you Prof.

' src=

Thanks Amitava for putting up this post. You have inspired me of putting up posts about places to visit in Kolkata and tell people what treasures my city holds for everyone. Its only we fellow citizens who are the best tourism promoters.

Wonderful, if you start writing more about the city…since you stay in the city, you can explore more & present it to us.

We look forward to those posts.

' src=

Hi Amitava,

If Delhi zoo is refusing to bring in food items inside then it is a good step. People will not feed animals in the city so that they scavange the garbage dumps. But they will definitely feed animals in zoo. I love us Indians!

We all know what we do when we have kids and food in monuments and zoos! I have written to Purana Qila people to prohibit food here also.

Thanks for reminding me. I need to go to Delhi Zoo to take photo of the Humayun gate from inside the zoo! I was lucky to catch a peacock dancing in the wild last monsoons.

I am sure your kid enjoyed the zoo just as much we did. Nice photos too.

Tx Nirdesh.

Yeah, it’s a good step indeed.

However, when I assess the situation from a parent’s point of view – it seems to be totally uncalled for.

Zoo is basically for children. Take an example of Delhi Zoo…you need at least 3-4 hours (min.) to see the entire zoo. How can a child stay such a long time without any food…what they can do is to impose huge penalty / punishments…and put the entire area under surveillance…even just a noticeboard ‘You are under surveillance’ will be just enough for the people with bad intention in mind. Restriction is good, but there must be some alternatives available inside, may be creating a separate zone…just selling ice-cream or cold drinks at various stalls won’t be of any help…Not everyone or every child are irresponsible…there will be a handful of people and everyone suffers due to them.

Even you can take good photos of ‘Purana Qila’, once inside. It was so wonderful to see the dance of a peacock…he enjoyed the trip very well… Thank you.

' src=

You know what ? Alipore Zoo, as far as I can say, has a very typical trait unlike any other Zoo – Description of all the visitors (or at least the Bong visitors, who are of course in majority) inevitably include part animals behind the cages and part…. well, food that would have been enjoyed idling around in the area (luchi/alu bhaja and the stuff). No story of the zoo is ever complete without this essential element. A zoo visit, therefore, is more nostalgic for us Bongs, vis-a-vis those who go to zoo merely to see animals -)

Another angle is that we tend to get very philosophical when narrating our visit to Alipore Zoo ( have observed this in my as well as Sharmi’s parents/ elders) – is it the effect of that mighty library just across the road, which the Bengalis hold in sincere awe ?

Nice post – thanks for rekindling memories.

Yeah, I am on the same page with you…it’s difficult to understand us! Even when we saw a family with two kids in the zoo…it was the same old story of ours’…and it didn’t take a long time to travel to those days…it’s an instant flash back reaction of several years…

Just once I went to National Library with one of our neighbours, working in the Statesman…that too long time back…I really don’t have any memory of the Library.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notify me of followup comments via e-mail

Sign me up for the newsletter!

More Stories

alipore zoo essay in hindi

To Chakrata, with my family and two dogs

We , walked uphill and reached a lonely, newly built cottage which was uninhabited at that moment. We sat on the porch of the cottage and watched the color of the sky slowly changing as the sun started descending. The valley down below looked so beautiful. Smoke was coming out of the chimneys of some mud huts. The villagers have lit up the chulhas

alipore zoo essay in hindi

Alipore Zoological Gardens Kolkata (Timings, History, Entry Fee, Images, Location & Information)

Alipore Zoological Gardens, Kolkata Tourist Attraction

Alipore Zoological Gardens Kolkata Entry Fee

  • 10 per person for Children upto 5 years of age
  • 30 per person for Visitors above 5 years of age on Saturdays, Sundays & Government holidays
  • 25 per person for Visitors above 5 years of age on other days
  • 5 per person for Aquarium
  • 250 per hour for Video Camera

Alipore Zoological Gardens Kolkata Phone

033 2479 1150, 033 2439 9391.

alipore zoo essay in hindi

Alipore Zoological Gardens Kolkata Address : No. 2, Alipore Road, Alipur Zoological Garden, Alipore , Kolkata , West Bengal , 700027 , India

Kolkata Tour Packages

Book Online Kolkata Packages Now

Alipore Zoological Gardens Kolkata Timings

The Alipore Zoological Gardens in Kolkata is popularly known as Alipore Zoo or Calcutta Zoo. It is India’s oldest formally stated zoo and is the busiest tourist attractions in Kolkata , West Bengal. Spread across an area of 46.5 acres, the zoological garden was established and opened for visitors in 1876.

Alipore zoo is most famous for having been a home to several indigenous species of mammals, reptiles and birds, spanning over the past 140 years. The most famous of them is now expired Aldabra giant Tortoise “Adwaita”, who lived for 250 years before dying in the year 2006.

The place becomes the most crowded during the winter months which are the peak tourist season in West Bengal and footfall includes visitors from all over the country. The presence of several migratory birds also attracts visitors and bird lovers alike.

Glass walled enclosures for tigers, first of its kind in India, as well as aviaries were added to the premises of the zoo during the recent renovation which enhanced the number of tourists flocking to the zoo.

History of Alipore Zoo Kolkata

What started off as a private menagerie by the then Governor General of India, Richard Wellesley at his summer home in Barrackpore in Kolkata around 1800, went on to become what is called today as the Alipore Zoological Gardens. The menagerie was established as a part of the Indian Natural History Project.

The first attempt to establish a zoological garden in Calcutta by Dr. John McCleland, the then curator of Bengal Asiatic Society Museum in 1842 failed to attract any attention. Around 20 years later in 1867, Dr. Joseph Bart Fayer, the then President of Asiatic Society of Bengal attempted to put forth the idea of setting up a zoological park.

This time, the plan attracted a huge positive attention from the public but was scrapped due to non-availability of a suitable land. In 1873, the then Postmaster to the Government of India, Carl Louis Schwendier designed a plan of potential zoological garden and submitted only to have been put on hold until a suitable site was finalized.

After three failed attempts to set up a zoological garden, the Government of India, in 1875, finally allotted the land on each side of Alipore Road, leading from Zerrut Bridge to Belvedere. The approval came from the Lt. Governor General of Bengal on 24th September, 1875.

Mr. Carl Louis Schwendler donated his original collection of specimen for the zoo and by December 1875, there was a good amount of donation received from a number of donors. The contributions came in from both British and Indian nobility and the list included the likes of Maharaja of Mysore Krishna Raja Wadiyar IV and Raja Suryakanta Acharya of Mymensingh, who donated parts of, or all of their private menageries.

The first managing committee which also included Schwendler and the famous botanist George King was set up on 9th December 1875 and the first committee meeting was held on 10th December 1875. After settling on the admission fee rates and other formalities, the Alipore Zoological Garden was opened for the public on 1st May 1876.

The mention of Alipore Zoological Garden remains incomplete without the mention of Rai Bahadur Ram Brahma Sanyal, the first Superintendent of the garden, who dedicatedly worked towards the improvement and maintenance of animals in the zoo. His contribution towards the captive breeding carried out at the zoo became a strong success story in an era when these initiatives were rarely heard of.

Sanyal took great care of the nutrition and medical care of the animals, and also maintained records about his observations. His records were dedicated towards housing, feeding, reproductive behaviour and treatment of captive wild animals. He published a book on "A Handbook of the Management of Wild Animals in Captivity in Lower Bengal" in the year 1892. The book was the first of its kind at the time of its release.

Image Gallery of Alipore Zoological Gardens Kolkata

Wildlife at alipore zoo kolkata.

The Alipore Zoo houses a plethora of exotic mammals, birds and reptiles.

Alipore Zoo Mammals

There are around 1266 animals that belong to 108 species with a mix of carnivorous, herbivorous as well as primates. The mix of carnivorous mammals include the famous Royal Bengal Tiger, lions, leopards, a jaguar, jungle cat, fishing cat, sloth-bear, Himalayan black bear, etc.

The herbivorous animals here are brow- antlered deer or Eld’s deer (an indigenous and endangered species especially found in Manipur’s Keibul Lamjao National Park), swamp deer, black buck, white fallow deer, barking deer, spotted deer, hog deer, sambar deer, zebra, Nilgai, Indian elephant, Indian one-horned rhinoceros, and hippopotamus.

The primates include exotics like chimpanzees, olive baboon, hamadryas baboon, and common marmoset. Whereas, the indigenous primates include bonnet monkey, rhesus monkey, Assamese monkey and common languor.

Alipore Zoo Birds

The zoo gardens are home to several exotic pheasants that include Chinese Silver Pheasant, Golden Pheasant, Lady Amherst’s Pheasant, Reeves's Pheasant, Green Pheasant and Nepal Kalij Pheasant. Apart from these, the zoo also maintains a large population of Bhutan Grey Peacock Pheasant.

The collection of cockatoos includes Bare-Eyed Cockatoo, Citron Crested Cockatoo, Sulphur Crested Cockatoo, Moluccan Cockatoo and Goffin’s Cockatoo and macaws like red and Blue Macaw & Blue and Yellow Macaw.

Quite a few endangered species are also bred in the Alipore Zoo like Spoonbill. Sarus Crane and storks like painted stork, adjutant stork, white stork and black necked stork are also found here.

Alipore Zoo Reptiles

Reptiles of the Alipore Zoo have their home in a special corner called ‘The Reptile House’ specifically designed and customized according to each inhabitant. The enclosures for the snakes are modelled such that they appear to be more realistic and naturalistic.

Few species of snakes that one may find here are Indian Python, Indian Cobra, Common Krait, Banded Krait, Rat Snake, Checkered Keelback Water Snake and Common Wolf Snake. The muggers or marsh crocodiles are exhibited in a naturalistic enclosure having water body and basking area while gharials are exhibited adjacent to the enclosure of the pool of the mugger.

Other Attractions at Alipore Zoo Kolkata

The major attraction points at Alipore Zoo are ‘The Reptile House’, ‘Primate House’, ‘Elephant House’, and ‘Panther House’. The Panther House opens into an open-air enclosure for lions and tigers. There is a separate children’s zoo and an aquarium that’s named Alipore Zoo Aquarium. Additionally, there are centrally located water bodies inside the zoo premises that attract migratory birds.

Alipore Zoo Timings

Zoo Timings : 9:00 AM to 5:00 PM Aquarium Timings : 10:30 AM to 5:00 PM Ticket Counter Timings : 9:00 AM to 4:30 PM

Note : The zoo remains closed on Thursdays If it’s a public holiday on a Thursday, the zoo remains open on that particular Thursday and remains closed on the next day. The zoo remains open on all seven days between the 15th December and 31st January

Alipore Zoo Ticket Price

For children above 5 years of age and adults: Monday to Friday (except Thursdays) – INR 25 Saturdays, Sundays and Government Holidays – INR 30

For children below 5 years of age: INR 10

Aquarium Charges: INR 5

Camera Charges: No Charges

Video shoots: INR 250 per hour

Best Time to visit Alipore Zoo Kolkata

One can visit the Alipore Zoo all year around. However; the most favoured time to visit the zoological gardens is during the winter months between December to February due to pleasantness of the weather.

How to Reach Alipore Zoo Kolkata

The Alipore Zoo is located on the Alipore Road that leads to Belvedre from Zerrut Bridge.

Nearest Metro Station: Netaji Bhavan

By Bus: Nearest Bus Station is Ekbalpur

The zoo is located at a short distance from both the metro station and Ekbalpur bus station. One may hire a taxi to reach the zoo which is at a distance of around 2km from respective places. Alternatively, one can book a cab from top car rental companies in Kolkata and explore all the famous sightseeing places of Kolkata in a hassle free manner.

For a relaxed holiday experience, Kolkata Tourism, a division of Holidays DNA offers Kolkata Tour packages at pocket friendly prices. You can choose the package depending on your budget and the number of days you wish to explore the various attractions of Kolkata. Please fill the Contact Us form and we will get back to you.

Location Map for Alipore Zoological Gardens Kolkata

Excited About Kolkata?

Request A Call Back!

Popular Tourist Places to Visit in Kolkata

  • Dakshineswar Kali Temple Kolkata
  • Howrah Bridge Kolkata
  • Park Street/Food Street Kolkata
  • Indian Museum Kolkata
  • Victoria Memorial Kolkata
  • Birla Temple Kolkata
  • Kolkata Race Course
  • Eden Gardens Kolkata
  • Marble Palace Mansion Kolkata
  • Kalighat Kali Temple Kolkata
  • Fort William Kolkata
  • Writers’ Building Kolkata
  • St. Paul’s Cathedral Kolkata
  • National Library Kolkata
  • Mother House Kolkata
  • Eco Tourism Park Kolkata
  • Mother's Wax Museum Kolkata
  • Nicco Park Kolkata
  • Birla Planetarium Kolkata
  • BBD Bagh Kolkata
  • Science City Kolkata
  • Belur Math Kolkata
  • Alipore Zoological Gardens Kolkata
  • Millennium Park Kolkata
  • Shaheed Minar Kolkata
  • Aquatica Water Park Kolkata
  • Armenian Church Kolkata
  • College Street Kolkata
  • General Post Office Kolkata
  • Kumartuli Kolkata
  • Lal Dighi Kolkata
  • Misti Hub Kolkata
  • Nakhoda Mosque Kolkata
  • Netaji Bhawan Kolkata
  • Police Museum Kolkata
  • Prinsep Ghat Kolkata
  • Raj Bhavan Kolkata
  • Shobhabazar Rajbari Kolkata
  • St. John’s Church Kolkata
  • Star Theatre Kolkata
  • Town Hall Kolkata
  • Tram Museum Kolkata
  • Vidyasagar Bridge Kolkata
  • Rabindra Sadan Kolkata
  • Tipu Sultan Mosque Kolkata
  • Rabindra Sarobar Kolkata
  • Shantiniketan Kolkata
  • Sundarbans National Park Kolkata
  • Elliot Park Kolkata
  • Wet-O-Wild Kolkata
  • Hooghly Imambara Kolkata
  • Nehru Children’s Museum Kolkata
  • Snow Park, Axis Mall, Kolkata
  • Babughat Kolkata
  • Mandarmani Beach Kolkata
  • Digha Beach Kolkata
  • Bandel Church Kolkata
  • Maddox Square Park Kolkata
  • Muhammad Ali Park Kolkata
  • Santosh Mitra Square Kolkata
  • Patuli Floating Market Kolkata
  • Kolkata Gate / Biswa Bangla Gate
  • Maidan / Brigade Parade Ground Kolkata
  • Vivekananda Setu / Bally Bridge Kolkata
  • Chintamani Kar Bird sanctuary Kolkata
  • Jaldapara Wildlife Sanctuary Kolkata
  • ISKCON Radha Govinda Temple Kolkata
  • Swami Vivekananda's Ancestral House Kolkata
  • Jorasanko Thakurbari / House of the Thakurs Kolkata
  • Birla Industrial and Technological Museum Kolkata
  • Acharya Jagadish Chandra Bose Botanical Garden Kolkata
  • Nature Park Kolkata

alipore zoo essay in hindi

दा इंडियन वायर

चिड़ियाघर पर निबंध

alipore zoo essay in hindi

By विकास सिंह

essay on zoo in hindi

एक प्रतिष्ठान जहां जंगली जानवरों की प्रजातियों को बाड़ों के भीतर रखा जाता है और जनता के लिए प्रदर्शित किया जाता है, को एक प्राणी उद्यान या लोकप्रिय शब्दों में ‘चिड़ियाघर’ कहा जाता है।

इन जानवरों के पार्कों ने लुप्तप्राय प्रजातियों के विलुप्त होने से रोकने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की है, जिसमें विशाल पांडा, ध्रुवीय भालू, ओरंग-यूतान, घड़ियाल, आदि शामिल हैं। न केवल उन्होंने जंगली जानवरों की तरह का एक आरामदायक और सुरक्षित निवास स्थान बनाया है, लेकिन जानवरों के सामान्य संग्रह का प्रदर्शन करके छोटे बच्चों को शिक्षित किया है।

चिड़ियाघर पर निबंध, short essay on zoo in hindi (200 शब्द)

परिचय.

एक प्रतिष्ठान जहां जंगली जानवरों की प्रजातियों को बाड़ों के भीतर रखा जाता है और जनता के लिए प्रदर्शित किया जाता है, को एक प्राणी उद्यान या लोकप्रिय शब्दों में ‘चिड़ियाघर’ कहा जाता है। ये सुविधाएं दुर्लभ जानवरों की प्रजातियों जैसे कि जवन और ब्लैक राइनो, सुमात्राण हाथी और ओरंग-यूटन, बाघ की विभिन्न प्रजातियां, विशाल पांडा आदि के संरक्षण में मदद करती हैं, जो जंगलों के बड़े पैमाने पर कटाव के कारण विलुप्त हो गए हैं।

चिड़ियाघर – प्राकृतिक पर्यावरण का उद्धारकर्ता :

इन लुप्तप्राय प्रजातियों को पर्याप्त चिकित्सीय ध्यान और उनके प्राकृतिक परिवेश की नकल करने वाला एक सुरक्षित और सुरक्षित निवास स्थान प्रदान करके, इन जानवरों के पार्कों ने “बंदी प्रजनन कार्यक्रमों” का सफलतापूर्वक स्वागत किया है। इसमें जानवरों का प्रजनन और उसके बाद उनके प्राकृतिक आवास में उनका पुन: परिचय शामिल है। इससे जंगली जानवरों की संख्या बढ़ाने में मदद मिली है।

चिड़ियाघर और शिक्षा :

जैसा कि बच्चों के मामले में, चिड़ियाघर उनके प्राकृतिक वातावरण के बारे में उन्हें शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनमें से वन्यजीव एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। टेलीविजन पर विभिन्न भौगोलिक चैनलों के बावजूद, चिड़ियाघर हर साल लाखों बच्चों को आकर्षित करता है क्योंकि वे वास्तविक जानवरों को देखने के अवसर के साथ बच्चों की मदद करते हैं। इससे इन छोटे बच्चों को इन जंगली जानवरों के व्यवहार और पर्यावरण के बारे में शिक्षित करने में मदद मिलती है।

निष्कर्ष :

इस प्रकार, समय की आवश्यकता है कि चिड़ियाघरों में ’प्रजनन’ कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाए और पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के विलुप्त होने से रोकने के लिए अधिक प्राणि उद्यानों के निर्माण को भी बढ़ावा दिया जाए।

चिड़ियाघर पर निबंध, essay on zoo in hindi (300 शब्द)

प्रस्तावना :.

जूलॉजिकल पार्क की यात्रा हमेशा से हम सभी के लिए एक करामाती और मंत्रमुग्ध करने वाला अनुभव रहा है, खासकर हमारे बचपन के दिनों में। हरे-भरे हरियाली और वन्य जीवन के बीच प्राकृतिक वातावरण के साथ एक व्यक्ति की भावना का कोई मेल नहीं है।

एक चिड़ियाघर में स्तनधारियों, पक्षियों और सरीसृपों की गवाही :

जिन प्रतिष्ठानों में जंगली जानवरों की विभिन्न प्रजातियां होती हैं, उन्हें बाड़े के भीतर और सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन के लिए रखा जाता है, जिन्हें आम तौर पर चिड़ियाघरों कहा जाता है। ये न केवल स्तनधारियों, कीड़े, उभयचर, सरीसृप आदि की दुर्लभ प्रजातियों के संरक्षण में मदद करते हैं, बल्कि बच्चों को उनके पर्यावरण के अन्य जीवित प्राणियों के बारे में शिक्षित करने में भी मदद करते हैं।

एशियाई शेर, बंगाल टाइगर और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों को देखकर, बच्चे न केवल उनके व्यवहार का निरीक्षण करते हैं, बल्कि उनके खाने की आदतों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करते हैं, जो कि संक्षिप्त शहरी क्षेत्रों में संभव नहीं है। इसके अलावा, बंदर, चिंपांज़ी और संतरे भी अपने लंबे अंगों के कारण न केवल शारीरिक रूप से बल्कि उनके व्यवहार के कारण मनोरंजक प्रतीत होते हैं। कई बार उन्हें एक-दूसरे के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।

इन स्तनधारियों के अलावा, विभिन्न सरीसृप भी हैं जो इन प्राणि उद्यानों में कैद में प्रजनन करते हैं। इनमें मगरमच्छ, मगरमच्छ, कछुआ और विभिन्न प्रकार के सांप शामिल हैं, जो अगर भाग्यशाली होते हैं, तो उन्हें अपने शिकार का शिकार करते देखा जा सकता है, जब उन्हें परिचारिकाओं द्वारा उनके बाड़े में जीवित चूजों और मछलियों को परोसा जाता है। इसके अलावा, लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हॉर्नबिल और शिकारा सहित विभिन्न पक्षी हैं जो विभिन्न चिड़ियाघरों में पाले जाते हैं और केवल सफेद बंगाल टाइगर की तरह कैद में देखे जा सकते हैं।

इस प्रकार, इन चिड़ियाघरों की यात्रा एक निरर्थक गतिविधि नहीं है, न ही बच्चों के लिए और न ही वयस्कों के लिए, क्योंकि अफ्रीका और अमेरिका सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों से दुर्लभ जानवरों के दुर्लभ अवशेष किसी भी प्राणी उद्यान में पाए जा सकते हैं, जो किसी भी कोने में स्थित हैं। विश्व।

ऐसी जगहों की यात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि यह न केवल हमें अन्य जीवित प्राणियों के बारे में शिक्षित करती है बल्कि हमें पर्यावरण के साथ एक होने का एहसास कराती है।

चिड़ियाघर दर्शन पर निबंध, essay on visit to a zoo in hindi (400 शब्द)

चूंकि, मेरे बचपन के दिन मुझे हमेशा से मंत्रमुग्ध करते रहे हैं और जानवरों को देखते हुए रोमांचित करते हैं। अपने भयावह रूप के साथ एनिमल प्लैनेट जैसे टेलीविज़न चैनल पर उन्हें देखना, अपने शिकार को पकड़ना, अपने शिशुओं की देखभाल करना आदि मुझे हमेशा रोमांचित करते हैं। इस प्रकार, मैं बेहद रोमांचित था।

दिल्ली मेट्रो के माध्यम से चिड़ियाघर पहुंचने के बाद हमने टिकट खरीदे और अंदर चले गए। पूरी जगह में कई बच्चे थे जो अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ चिड़ियाघर घूमने आए थे। सोचा था कि चिड़ियाघर के अंदर जाने के लिए वाहन की उपलब्धता है, फिर भी हम अधिक रोमांचक अनुभव के लिए पैदल चलने का विकल्प चुनते हैं। इस तरह मैं उन जगहों का अवलोकन करने में अधिक समय बिता सकता था जहाँ मेरे पसंदीदा जानवरों को रखा गया था।

आवारा बंदर :

पहली दृष्टि बंदरों की थी जो विभिन्न किस्मों में मौजूद थे। इनमें हल्के भूरे रंग के चमड़ी वाले बंदर, लंगूर, चिंपैंजी, बबून आदि शामिल थे, वे लंबे और छोटे पूंछ वाले दोनों प्रकार के होते थे। जब मैं वहाँ पहुँचा, तो चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा बंदरों और उनके पिंजरे में आमों को रखा जा रहा था। यह उन मनुष्यों की तरह खुद को छीलने के बाद उन फलों का सेवन करते हुए देखना एक बहुत ही मनोरंजक दृश्य था।

अद्भुत जल पक्षी :

इसके बाद, हम उस खंड पर चले गए जहाँ पानी के पक्षियों को मानव निर्मित तालाब के साथ कैद में रखा गया था। वे काले और सफेद हंस, बत्तख, क्रेन, पेलिकन, आदि सहित अलग-अलग पंक्तियों के थे, मैं काले हंस को देखकर, अपनी अद्भुत काली छाया और लालित्य जिसके साथ यह तालाब में तैर रहा था, देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया था।

क्रूर कार्निवोर्स :

इसके बाद, हम एशियाई शेर, तेंदुए, चीता और भालू, जो अन्य शाकाहारी स्तनधारियों से दूर, पिंजरे में रखे गए थे, को देखने के लिए चले गए। झुंड और हिरन जो झुंडों में रखे गए थे, के विपरीत, ये मांसाहारी अलग-अलग रखे गए थे और बहरा कर रहे थे और चिल्लाने की आवाज़ें मुझे रोमांचित कर रही थीं।

सरीसृप वर्ग :

आगे बढ़ते हुए, हमने भूमिगत सरीसृप अनुभाग का दौरा किया जहां जहरीले सांप और अजगर, मगरमच्छ और मगरमच्छ रखे गए थे। यह उनकी खाल पर विभिन्न डिजाइनों का निरीक्षण करने के लिए एक शानदार अनुभव था।

चूंकि, सूर्य की स्थापना के साथ दिन समाप्त हो रहा था; हमने अपने जन्मदिन के केक को काटने के लिए यात्रा और घर पहुंचने का फैसला किया। हालाँकि मैं थक गया था और दिन भर घूमना छोड़ दिया था, यह अभी भी सबसे अच्छा जन्मदिन है जो मैंने कभी भी किया है, पूरा दिन उन जानवरों को देखने में बिताया है जिनके साथ मैं बचपन से मोहित था।

चिड़ियाघर पर निबंध, essay on visit to a zoo in hindi (500 शब्द)

जैसे-जैसे कोई बड़ा होता है, चिड़ियाघर जाने की इच्छा और उत्साह सहकर्मी के दबाव के कारण दब जाता है। हालांकि, एक किशोर अभी भी अपने प्राकृतिक आवास में जंगली जानवरों की दृष्टि से मंत्रमुग्ध और मुग्ध महसूस करता है, जब इसे टेलीविजन स्क्रीन पर चित्रित किया जाता है।

ज़ू परिवार के साथ जाएँ :

मैं ऐसी ही स्थिति में था। लेकिन दूसरों के विपरीत, मुझे अभी भी अपने छोटे भाई की वजह से चिड़ियाघर का दौरा करने का मौका मिला, जो हाल ही में पांच साल के हो गए थे। जानवरों के बारे में उनकी जिज्ञासा और उन्हें शिक्षित करने के मेरे उद्देश्य ने एक आलसी रविवार को पूरे परिवार के साथ चिड़ियाघर का दौरा करने की योजना को ट्रिगर किया। एक होंडा सिटी में पैक, हम चारों सुबह ग्यारह बजे दिल्ली जूलॉजिकल गार्डन पहुंचे। मेरे पिता ने टिकट खरीदे और टिकट काउंटर से चिड़ियाघर का एक गाइड मैप भी लिया और हम चिन्हित पदचिह्नों के साथ दाखिल हुए। हमारे पास घूमने के लिए वैन में सवार होने का विकल्प था, लेकिन हमने इसके बजाय चलने का विकल्प चुना ताकि हम अपने पसंदीदा जानवरों को देखने में अधिक समय दे सकें।

शानदार हंस :

चिड़ियाघर में प्रवेश करने के बाद, सबसे पहले हम तालाब के पार आ गए, जिसमें पानी के पक्षी जिसमें बतख, स्टोक, पेलिकन और हंस शामिल थे। बत्तखें आपस में झगड़ रही थीं और खेल रही थीं। और हंसों को, मोती के रूप में सफेद के रूप में, अपने साथियों के साथ तैरते हुए एक शानदार सुरम्य छवि की पेशकश की। उनकी सुंदरता और सुंदरता को देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया।

रॉयल कैट्स स्पॉट किए गए :

थोड़ी दूर चलने के बाद, हमें शाही बंगाल सफ़ेद बाघ मिला जो हमसे एक खाई से अलग था और खुले बाड़े में चल रहा था। मेरा छोटा भाई इसे देखकर बहुत खुश हुआ और हम सभी ने पेड़ों से छोटे तालाब में बाघ सरपट दौड़ते हुए काफी समय बिताया।

इसके बगल में खाई थी जहाँ दूसरी शाही चित्तीदार बिल्ली को कैद में रखा गया था। हालांकि तीन तेंदुए थे, वे ऊब गए थे क्योंकि सभी किसी पेड़ या अन्य के नीचे आराम कर रहे थे और बाघ  की तरह उत्साही नहीं लग रहे थे। इसके अलावा, अन्य खाई में एशियाई शेर भी खुले बाड़े के अंदर घूम रहा था।

रॉक स्किन वाले गैंडे :

आगे बढ़ते हुए, हम एक सींग वाले गैंडे के पास आए जो कि पास के तालाब में आराम कर रहा था। इसकी त्वचा चट्टान के समान कठोर और पैर छोटे लग रहे थे, इसके विपरीत जिराफ के विपरीत, जिसकी गर्दन और पैर लंबे थे। जिराफ वास्तव में अद्भुत जीव थे, जो चुप थे और पेड़ों से पत्तियों पर कुतर रहे थे; पूरे समय हमने उनका अवलोकन किया।

रंगीन और जीवंत मछलीघर :

तत्पश्चात, हमने एक्वेरियम पर एक नज़र डाली, जिसमें विभिन्न प्रकार की रंगीन मछलियाँ थीं, जिनमें बिल्ली मछली, जोकर मछली, ज़ेबरा मछली आदि शामिल थीं, मेरा छोटा भाई जोकर की मछली को देखने के लिए वास्तव में उत्साहित था, जिसे उसने फिल्म में देखा था। ’मछलीघर में एक छोटा आलसी कछुआ भी था।

चूंकि भूमिगत सरीसृप अनुभाग में कुछ सफाई और नवीकरण हो रहा था, इसलिए इसे बंद कर दिया गया था और इस तरह हम इसे देखने में सक्षम नहीं थे। हमने मनोरंजक बंदरों को देखकर चिड़ियाघर की अपनी यात्रा समाप्त की और निकास द्वार की ओर चल दिए। एक साथ यह मेरे लिए और विशेष रूप से मेरे छोटे भाई के लिए एक बहुत ही सुखद अनुभव था, जो अभी भी शानदार वन्यजीवों से खौफ में था।

चिड़ियाघर पर निबंध, long essay on zoo in hindi (600 शब्द)

सर्दियों की छुट्टियों के लिए टूटने से पहले, मेरे स्कूल ने राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, दिल्ली में एक दौरे का आयोजन किया। सभी छात्र इससे उत्साहित और उत्साहित थे, क्योंकि यह हमारे साथियों के साथ पहली बार था जब से हम चौथे स्तर पर पदोन्नत हुए थे।

खेल के जूते के साथ स्कूल की वर्दी में बड़े करीने से कपड़े पहने, हम स्कूल बस में खुद को इकट्ठा करके यात्रा के लिए निकल पड़े। चिड़ियाघर पहुँचने में हमें लगभग एक घंटा लग गया। टिकट पहले से ही स्कूल अधिकारियों द्वारा खरीद लिए गए थे, इसलिए पहुंचने पर हम सीधे टिकट काउंटर पर कतारों में खड़े अन्य लोगों के विपरीत चिड़ियाघर में प्रवेश कर गए। हमें पहले से ही छोटे समूहों में चलने के निर्देश दिए गए थे, जिनमें से प्रत्येक शिक्षक के नेतृत्व में था ताकि वे गुम न हों।

हमारे बुद्धिमान और चंचल पूर्वजों :

सबसे पहले, हम बंदरों के पार आए जो विभिन्न किस्मों में पेड़ों के साथ एक बहुत बड़े पिंजरे में रखे गए थे ताकि उन्हें कूदने और खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। इनमें लंगूर, बबून, चिंपैंजी, हल्के भूरे रंग के बंदर आदि शामिल थे। जब हम वहाँ पहुँचे, तो चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा बंदरों को आम और केले खिलाए जा रहे थे।

हम उनकी बुद्धिमत्ता पर चकित थे क्योंकि उन्होंने ध्यान से फलों को छीलकर केवल खाने योग्य भाग का सेवन किया था।हम भी अपने पूर्वज गोरिल्ला के दो पैरों पर चलते हुए आए जैसे कि हम इंसान आज चलते हैं।

भयंकर और भयावह गर्जन :

आगे चलते हुए हमने एक हिमालयी काले भालू को देखा जो शांति से एक खाई में एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था और शहद का सेवन कर रहा था, जो चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा दिया गया था। उसे केवल शहद पर ध्यान केंद्रित करना और पास के टांके से आने वाली भयंकर गर्जन को पूरी तरह से अनदेखा करना मज़ेदार था। ये दहाड़ें तेंदुओं की थीं जो शायद इसलिए चिढ़ गए थे क्योंकि उन्हें अभी तक चारा नहीं दिया गया है।

इसके बाद, हम अगली खाई में चले गए और शानदार बंगाल टाइगर का अवलोकन किया जो पेड़ों और तालाब में ऊपर और नीचे सरपट दौड़ रहा था। इसके एरोबिक्स विभिन्न राहगीरों को आकर्षित करते थे और यह भी कि हम बच्चों ने इसे देखने में बहुत समय बिताया।

यह सब करते हुए, मैं और मेरे दोस्त बड़े शेर को एक महान अयाल, भयभीत गर्जना और उसके शोक के साथ देखने के लिए बाहर हो गए थे जिसके बारे में हमने चर्चा की थी। हालाँकि, जब हम इसके पार आए, तो एशियाई शेर शांति से पेड़ की छाया में सो रहा था। हम सभी वास्तव में निराश थे।

भूमिगत सरीसृप धारा :

आगे बढ़ते हुए, हमने भूमिगत सरीसृप अनुभाग का दौरा किया जहां विषैले सांप और मगरमच्छ रखे गए थे। हालांकि सांप जहरीले और खतरनाक होते हैं, उनकी चमकदार त्वचा पर बेहद खूबसूरत डिजाइन होते हैं, खासकर एशियाई बेल सांप और श्रीलंकाई पिट वाइपर।

इसके अतिरिक्त, तालाब में बहुत ही चुपके से घूमने वाले मगरमच्छों और मगरमच्छों का निरीक्षण करना एक शानदार अनुभव था।

शानदार और रंगीन पक्षी :

जमीनी स्तर पर वापस आकर, हमें एक बहुत बड़े पिंजरे का सामना करना पड़ा जहाँ हॉर्नबिल, मोर, शिकारा, पतंग आदि सहित पक्षियों को कैद में रखा गया था, जहाँ से उन्हें उड़ान भरने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई गई थी। वे वास्तव में विभिन्न रंगों में सुंदर पक्षी थे, विशेष रूप से मोर जो बेहद खूबसूरत पंखों के जुलूस में थे। मैं और मेरे दोस्त बहुत खुशकिस्मत थे कि मोर को उसके खुले पंखों के साथ देखा।

कुछ पानी के पक्षी भी थे, जो बहुत ऊंची उड़ान भरने में सक्षम नहीं थे, जिसमें विभिन्न तालाबों में बतख, हंस, क्रेन आदि शामिल थे, जिन्हें मानव निर्मित तालाब में रखा गया था। वे सर्दियों के मौसम के बावजूद, पानी में तैर रहे थे और इसका आनंद ले रहे थे।

दौरे को पूरा करने के बाद, स्कूल के अधिकारियों द्वारा चिड़ियाघर में एक दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। यह बुफे था जिसे हमने अपने दिल की सामग्री तक खाया और फिर आइसक्रीम खाई। इसके बाद, हम बस में सवार हुए और शाम चार बजे तक स्कूल परिसर में पहुँच गए। हालांकि मैंने अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर का कई बार दौरा किया है, लेकिन मेरे दोस्तों के साथ यह अनुभव वास्तव में मजेदार और यादगार था।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Katchatheevu Island: प्रधानमंत्री मोदी आखिर इस ‘गड़े मुर्दे’ को क्यों उखाड़ रहे हैं?

Kangana ranaut row: महिलाओं के प्रति द्वेष वाली राजनीति का एक नमूना., मॉस्को में आतंकवादी हमला, isis ने ली जिम्मेदारी, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय को मैदान में उतारा.

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on Visit to A Zoo in Hindi And English Language

Essay on Visit to A Zoo in Hindi And English चिड़ियाघर की सैर पर निबंध : Zoo Essay For Students and children in various length, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 500 words essay giving blow.

how I spent my last Sunday (visit to zoo essay) describe zoo trip scene in short paragraph helpful for students they read in class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9. the zoo is placed there kept wild animals in cages for visiter.

monkey, lion, bear, tiger, elephant and many spices birds in our city zoo, there I go visit a zoo. read out this Hindi & English Language essay On Zoo.

Essay on Visit to A Zoo in Hindi & English

प्रिय साथियो आपका स्वागत है Essay on Zoo in Hindi में आज हम आपके साथ चिड़ियाघर पर निबंध साझा कर रहे हैं.

कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 तक के बच्चों को चिड़ियाघर की सैर पर निबंध लिखने को कहा जाता हैं, तो  आप सरल भाषा में लिखे गये इस हिन्दी निबंध को परीक्षा के  लिहाज से याद कर लिख सकते हैं.

अंग्रेजी में निबंध

last Sunday I visited the zoo. my father also went with me. there was a great rush at the booking window. I bought two tickets. then we went inside the zoo.

first of all, we saw birds. they were lovely. then we moved to towards the cage of the monkeys. the jumped and shook the cages.

now we went to another section. there were big animals. there were many kinds of them. they had been bought from all parts of the world.

we saw tigers, lions, and bears. they looked horrible. a lion gave a loud roar. all the people were frightened.

in the end, we went to see the elephants. many children enjoyed rides of them.

we were now very tired. we returned on the way back. we also saw kangaroos. we got into a bus and come back home. we had a good time (or thus I spent my last Sunday)

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध (Zoo Essay in Hindi)

लम्बें समय से मुझे चिड़ियाघर की सैर करने का मन कर रहा था. आखिर पिछले रविवार को मै अपने पिताजी के साथ चिड़ियाघर की यात्रा पर गया. वहां टिकट बुकिंग खिड़की पर बहुत भीड़ थी. मैंने दो टिकट खरीदी एवं हम अंदर चले गये.

सर्वप्रथम हम पक्षियों के पिंजरे की तरफ गये. वहां बहुत सुंदर सुंदर पक्षी थी. दूसरी तरफ कुछ बन्दर एक पिंजरे में उछल कूद कर रहे थे. हमने काफी समय उन बंदरों की उछल कूद देखने में बिताया.

अब हम चिड़ियाघर के अगले भाग में पहुच गये. यहाँ पर दुनिया के विभिन्न भागों से लाए गये तरह तरह के जानवर थे. जिनमें बाघ, शेर व भालू आदि थे. तभी शेर ने जोर से दहाड़ मारी, कि सभी लोग अचानक डर गयें.

आखिरी वक्त में हमने हाथियों को देखा. कुछ बच्चों ने इन पर सवारी करने का लुफ्त भी उठाया. काफी समय बिताने के साथ ही हम कुछ थक चुके थे.

आखिर में हमनें कंगारू को देखा और बस पकड़कर घर की तरफ चल दिए. इस तरह पिछला रविवार मेरे लिए काफी अच्छा रहा, जिसमें मैंने मेरे शहर के चिड़ियाघर की सैर की.

चिड़ियाघर पर निबंध | Essay on Zoo in Hindi

मनुष्य द्वारा पशु पक्षियों के लिए निर्मित कृत्रिम आवास को चिड़ियाघर कहा जाता हैं. चिड़ियाघर बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के अतिरिक्त पशु पक्षियों का संरक्षण एवं कृत्रिम प्रजनन द्वारा उनकी संख्या में वृद्धि करना भी होता हैं.

चिड़ियाघर की सैर से न केवल मनोरंजन होता हैं, बल्कि विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलता हैं. यह ऐसी जानकारी है, जिसे किताबों के माध्यम से प्रदान नहीं किया जा सकता. इसलिए स्कूल के बच्चों को विशेष तौर पर चिड़ियाघर की सैर पर ले जाया जाता हैं.

खैर, जीवन में सैर का जो आनन्द हैं, वह शायद ही किसी अन्य कार्य में मिले. सैर के लिए कुछ लोग अपनी ऐतिहासिक स्थान का चयन करते हैं. तो कुछ लोगों को आधुनिक महानगरों की सैर करने में आनन्द आता हैं मुझे चिड़ियाघर की सैर करना अच्छा लगता हैं.

मैं पिछले वर्ष मार्च के महीने में दिल्ली के चिड़ियाघर की सैर करने गया था. वैसे तो इसका नाम नेशनल जुलोजिकल पार्क ऑफ़ इंडिया है, किन्त यह दिल्ली चिड़ियाघर के नाम से प्रसिद्ध हैं. यह दिल्ली के पुराना किला के दक्षिणी छोर पर स्थित हैं. एवं भारत के कुछ बड़े चिड़ियाघरों में से एक हैं.

इसमें पशु पक्षियों एवं सरीस्रपों की एक हजार से अधिक प्रजातियों को उनके कृत्रिम आवास में रखा गया हैं. मैं अपने मित्रों के साथ चिड़ियाघर की सैर पर गया था. सुबह के समय सैर करने का एक अलग ही आनन्द होता हैं तथा दोपहर के बाद चिड़िया घर के सभी प्राणियों को देखना संभव नहीं हो पाता हैं.

इसलिए मैं करीब सुबह नौ बजे ही चिड़ियाघर पहुँच गया था. हम सबने प्रवेश टिकट लेने के बाद चिड़ियाघर में प्रवेश किया. इस चिड़ियाघर के प्रवेशद्वार के पास ही एक खूबसूरत उद्यान हैं. सबसे पहले हम उसी उद्यान में गये, चूँकि चिड़ियाघर के भीतर पीने के पानी को छोड़कर कोई अन्य खाद्य पदार्थ ले जाना मना था.

इसलिए हम लोग उस उद्यान के पास स्थित फ़ूड पार्लर में नाश्ता करने के लिए गये. नाश्ता करने के बाद हम लोग थोड़ी देर तक उद्यान में बनी कुर्सियों पर बैठे. रवि अपने साथ कैमरा भी लेकर आया था. उसने उसी समय फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया.

अपने छोटे से फोटो सेशन के समाप्त होने के बाद हम सभी चिड़ियाघर के विभिन्न प्राणियों को देखने के लिए चल दिए. सबसे पहले हम बाघ को देखने पहुंचे.

बाघ अपने लिए निर्मित कृत्रिम आवास में मस्त होकर आराम कर रहा था. उसके बाहर चारों ओर लोहे की बड़ी जाली बनी हुई थी, ताकि वह बाहर न आ सके. बच्चे उसे देखकर खूब खुश हो रहे थे.

बाघ के पिजरे से थोड़ी ही दूर पर बंदरों का आवास हैं. बंदरों की शरारत पिंजरे के भीतर भी कम नहीं थी. बाहर से लोग उन्हें केले एवं अन्य खाद्य पदार्थ दे रहे थे.

बंदरों की सभी प्रजातियों को एक के बाद एक क्रमिक रूप से बने पिंजरों में रखा गया था. वन मानुष, लंगूर एवं गोरिल्ला सभी के लिए अलग अलग पिंजरें बने थे.

बंदरों को देखने के बाद हम हिरणों के आवास के पास पहुंचे. लगभग छः फुट ऊँचे बाड़े के भीतर उनके रहने की व्यवस्था की गयी थी. उन्मुक्त विचरण के ध्येय से उनके लिए एक बड़ा मैदान बनाया गया था. मैदान के बीच में कई प्रकार के छायादार वृक्ष लगे हुए थे.

उन पेड़ों के नीचे हिरण दोपहर में आराम करते नजर आते हैं. हिरणों के बाड़े से कुछ दूर जाने पर हमें चिड़ियों की चहचाहट सुनाई पड़ी. हम लोग उस ओर बढ़ गये. देखा कई बड़े बड़े पिंजरों के भीतर रंग बिरंगी चिड़ियाँ इस तरह जोर जोर से चहचहा रही थी, मानों आपस में बातें कर रही हो.

हर पिंजरे के बाहर भीतर रखे पक्षी के विवरण के रूप में पक्षी का नाम, उसका वैज्ञानिक नाम एवं उसकी प्रजाति के बारे में लिखा था. राकेश अपने साथ एक नोटबुक ले गया था.

जन्तु विज्ञान का छात्र होने के कारण उसे पक्षियों से बहुत लगाव हैं. हम पक्षियों के इन विवरणों को अपनी नोटबुक में लिखता जा रहा था.

रवि हर कोण से सभी पक्षियों के फोटो लेने में व्यस्त था. मेरी नजर इन पक्षियों के एक एक क्रियाकलाप पर थी. मैं ये देख रहा था कि ये कैसे उड़ते हैं और इनकी क्या विशेषता हैं.

इस चिड़ियाघर में सरीसृप प्राणियों के लिए भी एक विशेष प्रकार का कृत्रिम आवास बनाया गया हैं. घड़ियाल एवं मगरमच्छों के लिए ऐसे जलाशय बनाए गये हैं. जिनके माध्यम से सैलानियों को भी उनका दर्शन सुलभ होता हैं.

यहाँ साँपों की लगभग पचास प्रजातियों को रखा गया है. इन साँपों के आवास को एक ओर से शीशे से ढका गया हैं. जिनके माध्यम से दर्शक उन्हें देखते हैं.

नाग, अजगर, करैत इत्यादि के अतिरिक्त कुछ विदेशी साँपों को भी यहाँ प्रदर्शन के लिए रखा गया हैं. इनके लिए विशेष प्रकार की व्यवस्था भी की गई हैं. साँपों को इतने नजदीक से देखना वास्तव में बहुत रोमांचक था.

सांपो को देखने के बाद हम सफेद बाघ को देखने को पहुचे. सफेद बाघ को मैंने पहली बार यहाँ देखा था. दुनियां में बाघों की संख्या काफी कम हैं. विश्वभर में सफेद बाघों की कुल संख्या मुश्किल से बीस या पच्चीस के आस पास ही होगी.

बाघ के आवास के पास ही तेंदुएं का भी आवास हैं. हम जिस समय वहां थे, उस समय तेंदुआ अपने एक साथी के साथ पेड़ पर बैठा हुआ था. रवि के लिए यह अच्छा मौका था. उसने अपना कैमरा निकाला और विभिन्न कोणों से तेंदुए के फोटो खीचना शुरू कर दिया.

अब तक हम लोग काफी थक चुके थे. इसलिए हम लोग पास ही बने एक उद्यान में एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गये. वहीँ पर एक छोटा सा रेस्तरा बना था.

मैं चिप्स एवं कुछ अन्य खाद्य पदार्थ वहां से ले आया. खाने के बाद हमने फलों का जूस पिया. थोड़ी देर में ही हमारी थकान दूर हो गई और फिर हम सैर को निकल पड़े.

हमने अभी तक जिराफ, भालू, हाथी, लकडबग्घा एवं गैंडे जैसे जानवरों को नहीं देखा था. हम उनकी खोज में आगे निकल पड़े. सबसे पहले हमें भालुओं का एक झुण्ड दिखाई पड़ा. उसके बाद थोड़ा आगे बढ़ने पर हमें जिराफ के भी दर्शन हो गये.

चिड़ियाघर के ही एक कर्मचारी ने बताया कि गैंडे का जलाशय घड़ियाल के जलाशय से ही नजदीक हैं. हम घड़ियाल को देख चुके थे. हम उसके जलाशय की ओर बढ़ गये.

गैंडे अपने बच्चों के साथ कीचड़ में अठखेलियाँ करने में व्यस्त थे. गैंडों को देखने के बाद हम चिड़ियाघर के अन्य प्राणियों को देखने पहुंचे.

दिनभर चिड़ियाघर की सैर करने के बाद शाम को हम लोग घर के लिए चल पड़े. चिड़ियाघर की मेरी यह सैर कई अर्थों में मेरे लिए रोमांचक एवं अविस्मरणीय साबित हुई.

आज भी जब मैं चिड़ियाघर में रवि द्वारा खीची गई, तस्वीरों को देखता हूँ तो लगता हैं जैसे वह कल की ही बात हो. इस सैर में हम सभी को खूब आनन्द आया.

  • गांव की यात्रा पर निबंध
  • पहाड़ी स्थल की यात्रा
  • मेरा बगीचा पर निबंध
  • ऐतिहासिक स्थल की सैर पर निबंध

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on Visit to A Zoo in Hindi And English Language का यह लेख मित्रों आपको कैसा लगा, कमेंट कर हमे जरुर बताए.

Essay On Zoo में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India  >  West Bengal  >  Kolkata  >  Alipore Zoo

Alipore Zoo (Kolkata Chiriakhana)

Alipore Zoological Garden usually called as Alipore Zoo (Alipur Zoo) or Kolkata Zoo was established on 1875. It was opened for people from 6 th May in 1876. Locally it is called as Alipur Chiriakhana or Kolkata Chiriakhana in West Bengal. This garden covers approximately an area of 20.4 hectare (50.4 acre).

The first Superintendent of the Zoological Garden of Alipur, Rai Bahadur Ram Brahma Sanyal had played an important role to develop it. Today, it is the main tourist attraction in Kolkata.

Attractions in Alipore Zoo

Alipur Chiriakhana (Chiria means – Animal and Khana means – down place) is the one of the most popular winter tourist attractions not only in Kolkata but also in India. You will found here a large number of crowd-pulling large animals like the Royal Bengal Tiger, African Lion, Jaguar, Hippopotamus, One-horned Rhinoceros, Reticulated Giraffe, Grant's Zebra, Dromedary Camel and Elephant. Some attractive Kangaroo has taken recently from Australia.

Alipore Zoological Garden, Kolkata

(Kangaroo in Alipore Zoological Garden, Kolkata)

There have a collection of attractive rare species birds like, large parrots including Macaw species, Conures species, Lorie’s species and lorikeets species; Touracos and Hornbills; the Golden Pheasant, Lady Amherst's Pheasant and Swinhoe's Pheasant and some large flightless birds like the Emu, Cassowary and Ostrich.

Basic Information of Alipur Zoo or Kolkata Chiriakhana

Animals kolkata chiriakhana.

Kolkata Chiriakhana is enrich with a large verities of animals. It is the residence of 1266 wildlife, which are belongs into 108 different species of animal kind. Kolkata Chiriakhana is also a winter destination for many migratory birds.

Hotels, Lodging and Restaurants

You will get some suitable Hotels, accommodations and restaurants around Alipur Zoological Garden. Some major of these are given bellow.

HindiVyakran

  • नर्सरी निबंध
  • सूक्तिपरक निबंध
  • सामान्य निबंध
  • दीर्घ निबंध
  • संस्कृत निबंध
  • संस्कृत पत्र
  • संस्कृत व्याकरण
  • संस्कृत कविता
  • संस्कृत कहानियाँ
  • संस्कृत शब्दावली
  • Group Example 1
  • Group Example 2
  • Group Example 3
  • Group Example 4
  • संवाद लेखन
  • जीवन परिचय
  • Premium Content
  • Message Box
  • Horizontal Tabs
  • Vertical Tab
  • Accordion / Toggle
  • Text Columns
  • Contact Form
  • विज्ञापन

Header$type=social_icons

  • commentsSystem

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on visit to a zoo in hindi

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on visit to a zoo in hindi : आज हम लोग बहुत खुश थे। आज हमें चिड़ियाघर की सैर के लिए जाना था। ‘चिड़ियाघर’ देखने की इच्छा हमारे मन में कई दिनों से थी। आज उसे देखने का अवसर मिल ही गया। जब हम चिड़ियाघर के मुख्य द्वार पर पहुँचे तो मामाजी ने कहा ‘‘तुम लोग ठहरो मैं टिकिट लेकर आता हूँ।’’ कुछ ही देर में मामाजी टिकिट लेकर आ गए। फिर हम लोग आगे बढ़े। रास्ता समीप के बड़े तालाब के किनारे से होकर जाता था। हम लोग कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि मैंने देखा-तार की लम्बी जाली के बाड़े के अन्दर एक भूरे रंग का जानवर, पेड़ पर उल्टा चढ़ रहा था। तभी मामाजी और श्याम ने भी उधर देखा।

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध। Essay on visit to a zoo in hindi

Twitter

Advertisement

Put your ad code here, 100+ social counters$type=social_counter.

  • fixedSidebar
  • showMoreText

/gi-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list

  • गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit गम् धातु के रूप संस्कृत में – Gam Dhatu Roop In Sanskrit यहां पढ़ें गम् धातु रूप के पांचो लकार संस्कृत भाषा में। गम् धातु का अर्थ होता है जा...

' border=

  • दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद - Do Mitro ke Beech Pariksha Ko Lekar Samvad Lekhan दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद , परीक्षा की तैयार...

RECENT WITH THUMBS$type=blogging$m=0$cate=0$sn=0$rm=0$c=4$va=0

  • 10 line essay
  • 10 Lines in Gujarati
  • Aapka Bunty
  • Aarti Sangrah
  • Akbar Birbal
  • anuched lekhan
  • asprishyata
  • Bahu ki Vida
  • Bengali Essays
  • Bengali Letters
  • bengali stories
  • best hindi poem
  • Bhagat ki Gat
  • Bhagwati Charan Varma
  • Bhishma Shahni
  • Bhor ka Tara
  • Boodhi Kaki
  • Chandradhar Sharma Guleri
  • charitra chitran
  • Chief ki Daawat
  • Chini Feriwala
  • chitralekha
  • Chota jadugar
  • Claim Kahani
  • Dairy Lekhan
  • Daroga Amichand
  • deshbhkati poem
  • Dharmaveer Bharti
  • Dharmveer Bharti
  • Diary Lekhan
  • Do Bailon ki Katha
  • Dushyant Kumar
  • Eidgah Kahani
  • Essay on Animals
  • festival poems
  • French Essays
  • funny hindi poem
  • funny hindi story
  • German essays
  • Gujarati Nibandh
  • gujarati patra
  • Guliki Banno
  • Gulli Danda Kahani
  • Haar ki Jeet
  • Harishankar Parsai
  • hindi grammar
  • hindi motivational story
  • hindi poem for kids
  • hindi poems
  • hindi rhyms
  • hindi short poems
  • hindi stories with moral
  • Information
  • Jagdish Chandra Mathur
  • Jahirat Lekhan
  • jainendra Kumar
  • jatak story
  • Jayshankar Prasad
  • Jeep par Sawar Illian
  • jivan parichay
  • Kashinath Singh
  • kavita in hindi
  • Kedarnath Agrawal
  • Khoyi Hui Dishayen
  • Kya Pooja Kya Archan Re Kavita
  • Madhur madhur mere deepak jal
  • Mahadevi Varma
  • Mahanagar Ki Maithili
  • Main Haar Gayi
  • Maithilisharan Gupt
  • Majboori Kahani
  • malayalam essay
  • malayalam letter
  • malayalam speech
  • malayalam words
  • Mannu Bhandari
  • Marathi Kathapurti Lekhan
  • Marathi Nibandh
  • Marathi Patra
  • Marathi Samvad
  • marathi vritant lekhan
  • Mohan Rakesh
  • Mohandas Naimishrai
  • MOTHERS DAY POEM
  • Narendra Sharma
  • Nasha Kahani
  • Neeli Jheel
  • nursery rhymes
  • odia letters
  • Panch Parmeshwar
  • panchtantra
  • Parinde Kahani
  • Paryayvachi Shabd
  • Poos ki Raat
  • Portuguese Essays
  • Punjabi Essays
  • Punjabi Letters
  • Punjabi Poems
  • Raja Nirbansiya
  • Rajendra yadav
  • Rakh Kahani
  • Ramesh Bakshi
  • Ramvriksh Benipuri
  • Rani Ma ka Chabutra
  • Russian Essays
  • Sadgati Kahani
  • samvad lekhan
  • Samvad yojna
  • Samvidhanvad
  • Sandesh Lekhan
  • sanskrit biography
  • Sanskrit Dialogue Writing
  • sanskrit essay
  • sanskrit grammar
  • sanskrit patra
  • Sanskrit Poem
  • sanskrit story
  • Sanskrit words
  • Sara Akash Upanyas
  • Savitri Number 2
  • Shankar Puntambekar
  • Sharad Joshi
  • Shatranj Ke Khiladi
  • short essay
  • spanish essays
  • Striling-Pulling
  • Subhadra Kumari Chauhan
  • Subhan Khan
  • Sudha Arora
  • Sukh Kahani
  • suktiparak nibandh
  • Suryakant Tripathi Nirala
  • Swarg aur Prithvi
  • Tasveer Kahani
  • Telugu Stories
  • UPSC Essays
  • Usne Kaha Tha
  • Vinod Rastogi
  • Wahi ki Wahi Baat
  • Yahi Sach Hai kahani
  • Yoddha Kahani
  • Zaheer Qureshi
  • कहानी लेखन
  • कहानी सारांश
  • तेनालीराम
  • मेरी माँ
  • लोककथा
  • शिकायती पत्र
  • सूचना लेखन
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी जी
  • हिंदी कहानी

RECENT$type=list-tab$date=0$au=0$c=5

Replies$type=list-tab$com=0$c=4$src=recent-comments, random$type=list-tab$date=0$au=0$c=5$src=random-posts, /gi-fire/ year popular$type=one.

  • अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन - Adhyapak aur Chatra ke Bich Samvad Lekhan अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Adhyapak aur Chatra ke ...

' border=

Join with us

Footer Logo

Footer Social$type=social_icons

  • loadMorePosts
  • relatedPostsText
  • relatedPostsNum

alipore zoo essay in hindi

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध- Essay on Zoo in Hindi

In this article, we are providing information about Zoo in Hindi- Short Essay on Zoo in Hindi Language. चिड़ियाघर की सैर पर निबंध, Chidiya Ghar Ki Sair Essay in Hindi.

चिड़िया घर वह स्थान है जहाँ पर दुनिया के लगभग सभी जीव जंतुओं को रखा जाता है। यहाँ पर सभी प्रकार के पशु पाए जाते हैं और उन्हें उनके अनुकुल वातावरण उपलब्ध कराया जाता है। चिड़ियाघर में सभी जानवरों को प्राकृतिक वातावरण देने के लिए घने जंगल, तालाब और पहाड़ी आदि होते हैं जिससे कि उन्हें अपनापन महसूस हो। सभी जीवों को उनके हिसाब से भोजन दिया जाता है और समय समय पर उनके स्वास्थय की जाँच भी होती है। पशु पक्षियों को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जाता है कोई भी व्यक्ति उनसे छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।

चिड़ियाघर बहुत ही विशाल होता है जिसो घुमने के लिए व्यक्ति को पूरे दिन का समय चाहिए होता है। यहाँ पर हम एक साथ भगवान के बनाए गए जीवों को देख सकते हैं। बच्चों को चिड़ियाघर बहुत ही मनोरम लगता है और यह हमारे ग्यान में भी वृद्धि करता है। आसानी से मिलने वाले पशुओं के अलावा यहाँ पर बहुत सारे ऐसे पशु भी पाए जाते हैं जो बड़ी मुश्किल से देखे जाते हैं। शेर की माँद नीचे खाई में बनाई जाती है ताकि लोग रहे। सफेद शेर चिड़ियाघर की शोभा को बढ़ा देता है। मगरमच्छ को तालाब में रखा जाता है और लोग उसे काफी दुरी से देख सकते हैं। वहाँ पर तरह तरह के बंदर होते हैं जो कर्तब दिखाते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं। चिड़ियाघर के किसी भी जीव को कुछ भी खिलाना पिलाना मना है। चिड़ियाघर घुमने बहुत से लोग जाते हैं पर हम चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न करले लेकिन कुछ न कुछ देखना भूल जाते हैं। बादलों के समय में हमें चिड़ियाघर में मोर को नाचता हुआ देख सकते हैं। चिड़ियाघर बहुत से प्राकृतिक जीव जंतुओं का घर है और भ्रमण का एक स्थान भी है। हर कोई जीवन में एक बार चिड़ियाघर अवश्य देखने जाता है।

#Essay about Zoo Park in Hindi

राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध- Essay on Peacock in Hindi

तोते पर निबंध- Essay on Parrot in Hindi

बतख पर निबंध- Essay on Duck in Hindi

ध्यान दें – प्रिय दर्शकों Essay on Zoo in Hindi (Article)आपको अच्छा लगा तो जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

alipore zoo essay in hindi

  • Why The Zoo
  • About The Zoo
  • Vision, Mission & Objective
  • Area Distribution
  • Heritage & History
  • Present Heritage House
  • History of Directors
  • West Bengal Zoo Authority
  • Master Plan
  • Master Layout Plan
  • Fees & Zoo Hours
  • Do's & Don'ts
  • Visitors Share Gallery
  • Visitors Feedback
  • Animal Feeds
  • New born of Zoo
  • Veterinary and Animal Care
  • Plants and Free Living Animals
  • Play with Animal
  • Meet with Animal
  • Animal Adoption

Adopted and Adopter

  • Animal on Focus
  • Animal Exchange
  • Rescue & Rehabilitation
  • Zoo Education
  • News Letter
  • Media Report
  • Online Poster
  • Annual Report
  • Research paper / Article
  • Conservation Breeding
  • Photo Gallery
  • Video Gallery
  • Visitors Guidelines
  • Notice board

Alipore Zoological Garden, Kolkata

Zoological Garden

India's oldest formally stated zoological park, latest update.

During 1895-96 visitors were allowed a balloon ride and parachute decent in Alipore Zoo and enjoy zoo visit, except on a Sunday. Now, after 130 years,Alipore Zoo is going to start battery cart riding facility for the visitors with effect from 01 March,2024. Recently the Zoo has received 10 battery operated carts courtesy Smt. Mala Roy, Honble MP, Kolkata South from her MPLAD fund. These carts will be made operational. Visitors will be able to move around and enjoy a guided tour of the zoo for 1 hour at a cost of Rs 100/- per seat following predetermined route which will cover the entire zoo. Tickets will be available from special counter inside the zoo from 09.30 am to 04.00 pm everyday except Thursday. Depending upon the visitors rush, operation of battery cart may be regulated by the authority for the convenience of all. Please visit and enjoy

alipore zoo essay in hindi

Notice inviting e-Tender for Supply different medicines and medical equipments at veterinary Hospital

alipore zoo essay in hindi

Notice inviting e-Tender for Construction of african lion visitor area and fencing

Notice inviting e-tender for construction of african lion night shelter, notice inviting e-tender for construction of african lion enclosure, notice inviting e-tender for construction of leopard cat night shelter and enclosure, notice inviting e-tender for construction of green anaconda enclosure, notice inviting e-tender for renovation and repairing of jungle cat enclosure and fishing cat enclosure, notice inviting e-tender for supply and installation of conference sound system in administrative conference room, notice inviting e-tender for renovation of staircases for enrichment of administrative building, notice inviting e-tender for construction of sloth bear night shelter and enclosure, notice inviting e-tender for construction of royal bengal tiger night shelter and enclosure, notice inviting e-tender for repairing and renovation of mixed deer enclosure, notice inviting e-tender for renovation and repairing of hog deer enclosure, notice inviting e-tender for renovation and extension of vehicle shed and electrical charging point for electric carts., notice inviting e-tender for construction of clouded leopard night shelter and enclosure, notice inviting e-tender for repairing and renovation of boundary wall main gate to elephant opposite gate, notice inviting e-tender for repairing and renovation of boundary wall main exit gate to bodyguard line gate, notice inviting e-tender for repairing and renovation of boundary wall elephant opposite gate to khidirpur toilet, notice inviting e-tender for repairing and renovation of boundary wall and miscellaneous work of tiger enclosure, notice inviting e-tender for renovation and repairing of group d staff quarter outside and inside, notice inviting e-tender for renovation and repairing of c-1 staff quarter outside and inside, notice inviting e-tender for renovation of emu enclosure and off display area of birds, notice inviting e-tender for renovation of lion enclosure paddock area, international zebra day will be celebrated 31st january 2024. from 11 am, with effect from 01 february 2024 zoo will remain closed on every thursday unless it is a govt. holidays, invites e-tender for supply different medicines and medical equipments at veterinary hospital of the zoological garden alipore 2023-24, invites e-tender for the supply of animal food for 2024-25, final result 23.09.2023, final day schedule for 23.09.23, results of quiz for schools group a screening and quiz of colleges and universities group b screening at 5th zoo festival 2023 at zoological garden alipore, results of extempore for schools group a screening and extempore of colleges and universities group b screening and go as you like final at 5th zoo festival 2023 at zoological garden alipore, result of painting group a and group b and on-spot poster making of screening round on 21.09.23 at 5th zoo festival 2023 organised by zoological garden alipore, result of screening test of painting group a and group b, advertisement, director zoological garden alipore is inviting e-tender., advertisement matter for fish aquarium of zoological garden., transportation of six zebras, alipore food tender 22 - 23, international zebra day celebration at alipore zoo exciting competitions for students. last date extended till 29.01.2023, 4th zoo festival 14th november to 18th november 2022, director zoological garden alipore is inviting e tender nit no 36.acctts.etender 21.22 for animal food tender for the year 2022. 2023 at zoological garden alipore from agency. last date of sub. of documents online on 07.03.2022 details can be seen in website kolkatazoo.in wbtenders.gov.in, the zoo will be open for visitors from 01.02.2022., by govt. order zoological garden alipore will remain closed for visitors from 3rd january 2022 to till further notice., zoological garden alipore is organising an online photography competition., zoological garden alipore is organising an online story writing competition, zoological garden alipore will remain closed for visitors on 19.12.2021 for corporation election, one day webinar on distribution ecology and conservation of the fishing cat from 7 pm on 27th june 2021. please register using the given link to participate, online quiz on giraffe day 21st june 2021 all interested students are invited to participate, webinar on world giraffe day 21st june 2021, result of the online live quiz show on the occasion of world environment day 5th june 2021, result of the essay competition on the occasion of zoo lovers day on 8th april 2021 of category 3, result of the essay competition on the occasion of zoo lovers day on 8th april 2021 of category 2, result of the essay competition on the occasion of zoo lovers day on 8th april 2021 of category 1, list of qualified candidates for online live quiz on world environment day, result of essay competition on zoo lovers day, update on results of essay competition, zoological garden alipore invites application from under graduate students to a online quiz competition on the occasion of world environment day 5th june 2021, merit list for world elephant day competition 12th august 2020, merit list for world lion day competition 10th august 2020, merit list for international tiger day competition 29th july 2020, invites online participation for international elephant day 12th august 2020, invites online participation for international lion day 10th august 2020, invites online participation for international tiger day 29th july 2020, give them a better world by your love & care..

alipore zoo essay in hindi

+91 81016 39395

+91 70013 96122

+91 98320 06814

[email protected]

alipore zoo essay in hindi

Honble Chief Minister Smt. Mamata Bandyopadhyay inaugurated 5 projects of Alipore Zoo virtually on 12 March,2024. The projects are listed below. The program was attended by Sri Aroop Biswas, HMIC , Smt Birbaha Hansda, HMOS, Forests, Smt Mala Roy, Honble MP, Kolkata South, Smt Deblina Biswas, Councillor & Chairman Borough IX, KMC, Sri Vivek Kumar, ACS,Forests, Sri Niraj Singhal, PCCF, HoFF and other senior officers and dignitaries. HCM also inaugurated 2 projects of Harinalaya Mini Zoo and 5 projects of Sunderban Wild Animal Park, Jharkhali

alipore zoo essay in hindi

Adopt Zoo Animals

Zoo festival.

alipore zoo essay in hindi

This is for general information that last date for submission of competition form has been extended upto12.00 hrs midnight on 19.09.2023. It has been also decided more than five students can participate in any event in this Zoo Festival. Besides, Google Form link, pdf application form can be downloaded from facebook page of Kolkatazoo Alipore or website kolkatazoo.in or from Alipore Zoo Office. It can be submitted by hand/post or through email [email protected]

Watch Exclusive Video

Videos from zoo, you can enjoy our cute animals from your comfort zone., indian elephant, white tiger.

alipore zoo essay in hindi

Education and Awareness

Ongoing & outgoing events, alipore zoo hosts various educational and awareness events throughout the year. many eminent personalities and renowned schools performs in these events and mark these programs., world zebra day.

alipore zoo essay in hindi

Kolkata Zoo Celebrates World Zebra Day.

31st january, 2024,   events schedule.

alipore zoo essay in hindi

World Elephant Day

12 august, 2024.

alipore zoo essay in hindi

World Cleanup Day

18 september, 2024.

alipore zoo essay in hindi

World Rhino Day

22nd september, 2024.

alipore zoo essay in hindi

World Cassowary Day

26th september, 2024.

alipore zoo essay in hindi

National Reptile Awareness Day

21st october, 2024.

alipore zoo essay in hindi

World Lemur Day

29 october, 2024.

alipore zoo essay in hindi

International Jaguar Day

29th november, 2024.

alipore zoo essay in hindi

14th December, 2024

alipore zoo essay in hindi

Mr. Sovan Mitra

(12-04-2021 to 11-04-2021), mr. anshul jain, (09.10.2020 to 03.10.2021).

alipore zoo essay in hindi

Zoo Memories

Upload captured photos of your latest visit..

alipore zoo essay in hindi

Fees & Hours

The zoo remains closed to the visitors on every thursday . if any holiday falls on thursday, the garden remain opens to the visitors on that day and the weekly closure is observed on the next available working day..

alipore zoo essay in hindi

Zoological Garden, Kolkata

  •   2 No. Alipore Road
  •   Kolkata 700 027, West Bengal, India
  •   +91 33 2479 1150 / +91 33 2439 9391
  •   +91 33 2479 1585 (Fax)
  •   [email protected]
  • History of Directores

Social Link

alipore zoo essay in hindi

Zoo Apps Download

alipore zoo essay in hindi

Copy right © 2021 Zoological Garden Alipore, Kolkata

BeeHindi

चिड़ियाघर पर 10 लाइन, निबंध और वाक्य हिंदी में।

चिड़ियाघर पर 10 लाइन, निबंध और वाक्य हिंदी में। – ChidiyaGhar Par 10 lines, Nibandh aur vakya Hindi mein – 10 line essay and sentence on zoo in hindi.

कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 और 6 के छात्रों के लिए चिड़ियाघर पर 10 पंक्तियों और वाक्यों के कुछ अच्छी तरह से लिखे गए सेट उनके अध्ययन, परीक्षा और स्कूल असाइनमेंट में उनकी मदद करने के लिए नीचे दिए गए हैं। 

चिड़ियाघर पर 10 लाइन

1) एक चिड़ियाघर एक ऐसा स्थान है जहाँ कई जानवर, विशेष रूप से जंगली जानवर, बंद सीमाओं में रहते हैं।

2) परिवार वाले लोग जानवरों को देखने के लिए चिड़ियाघर जाना पसंद करते हैं।

3) चिड़ियाघर ‘जूलॉजिकल गार्डन’ या ‘जूलॉजिकल पार्क’ का संक्षिप्त नाम है।

4) जूलॉजिकल गार्डन ‘जूलॉजी’ शब्द से जुड़ा है, जिसका अर्थ है जानवरों का अध्ययन।

5) ‘एनिमल सफारी’ सबसे प्रसिद्ध गतिविधियों में से एक है जहां आगंतुक अंदर ड्राइव कर सकते हैं और जानवरों को देख और खिला सकते हैं।

6) पूरी दुनिया में 1000 चिड़ियाघर हैं, और उनमें से 80% शहरों के अंदर हैं।

7) चिड़ियाघर जानवरों को जेल की तरह दिखता है, लेकिन दूसरी तरफ वे उन्हें आश्रय प्रदान करते हैं।

8) चिड़ियाघर को लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित करना है और उन्हें रहने और प्रजनन के लिए आश्रय प्रदान करना है।

9) अभ्यारण्य हेक्टेयर में फैले आरक्षित स्थान होते हैं जहाँ जानवर अपने प्राकृतिक आवास की तरह स्वतंत्र रूप से रह सकते हैं, घूम सकते हैं और घूम सकते हैं।

10) चिड़ियाघर में जानवर अक्सर अलग-अलग व्यवहार दिखाते हैं जो आम नहीं हैं।

चिड़ियाघर पर 10 पंक्तियाँ निबंध

1) चिड़ियाघर एक कृत्रिम आवास है जिसमें जानवर आगंतुकों के लिए एक प्रदर्शन के रूप में रहते हैं।

2) चिड़ियाघर की जलवायु परिस्थितियाँ हमेशा जानवरों के लिए फायदेमंद नहीं होती हैं।

3) चिड़ियाघर मुख्य रूप से बच्चों और उनके परिवारों के मनोरंजन और मनोरंजक उद्देश्य के लिए हैं।

4) चिड़ियाघर जानवरों को शिकारियों से दूर सुरक्षित अभिरक्षा में रखता है।

5) चिड़ियाघर में जानवर भविष्य के अनुसंधान और शैक्षिक उद्देश्य के लिए भी उपयोगी होते हैं।

6) “पशु थीम पार्क” में एक मनोरंजन पार्क और एक चिड़ियाघर शामिल है जो मनोरंजन और व्यावसायिक उद्देश्य के रूप में कार्य करता है।

7) कुछ आलोचकों का कहना है कि जानवरों को मोहित नहीं करना चाहिए क्योंकि चिड़ियाघर में वे एक जीवित प्राणी के बजाय एक प्रदर्शनी आइटम की तरह हैं।

8) बड़े जानवर न प्रजनन कर सकते हैं, न बढ़ सकते हैं, न चल सकते हैं और न ही ठीक से रह सकते हैं क्योंकि चिड़ियाघरों में बहुत सीमित स्थान उपलब्ध है।

9) चिड़ियाघर में जाते समय हमें जानवरों के साथ छेड़खानी या दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए।

10) चिड़ियाघर के अधिकारियों को यह जांच करनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जानवरों के परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता।

चिड़ियाघर पर 10 लाइन वाक्य

1) एक चिड़ियाघर एक सुविधा है जो बाड़ों में विभिन्न जानवरों को रखता है।

2) चिड़ियाघर में शाकाहारी, मांसाहारी, पक्षी, सरीसृप और मछली आदि की विभिन्न प्रजातियाँ रहती हैं।

3) अंदर, चिड़ियाघर में जानवरों के पिंजरों और बाड़ों से गुजरने वाली सड़कों और पैदल मार्गों का एक नेटवर्क है।

4) आधुनिक चिड़ियाघर जानवरों को लगभग प्राकृतिक आवास और सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

5) चिड़ियाघर एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करके लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

6) चिड़ियाघर जानवरों की आदतों और स्वास्थ्य का अध्ययन करने का अवसर भी प्रदान करता है।

7) चिड़ियाघर का संचालन अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा किया जाता है जो जानवरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करते हैं।

8) आज दुनिया भर के कई बड़े और छोटे शहरों में विभिन्न क्षेत्रों के चिड़ियाघर हैं।

9) कभी-कभी चिड़ियाघर में जानवरों, पक्षियों या सरीसृपों की लगभग विलुप्त प्रजातियाँ रहती हैं।

10) आधुनिक चिड़ियाघर में आगंतुकों और छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए मनोरंजक गतिविधियाँ भी होती हैं।

  • अस्पताल पर 10 लाइन हिंदी में। – 10 lines on hospital in Hindi.
  • सर्दी के मौसम पर 10 लाइन हिंदी में।
  • पर्यावरण बचाओ पर 10 लाइन, निबंध और वाक्य हिंदी में।
  • डॉक्टर बनने के मेरे सपने पर 10 लाइन, पंक्तियाँ हिंदी में।

Share with friends

You might also like.

सुभाष चंद्र बोस पर निबंध हिंदी में। - Essay on subhash chandra bose in Hindi.

सुभाष चंद्र बोस पर निबंध हिंदी में। – Essay on subhash chandra bose in Hindi.

दहेज प्रथा पर निबंध हिंदी में। - Essay on Dowry System in Hindi.

दहेज प्रथा पर निबंध हिंदी में। – Essay on Dowry System in Hindi.

गोवर्धन पूजा पर निबंध हिंदी में। - Essay on Govardhan puja in hindi.

गोवर्धन पूजा पर निबंध हिंदी में। – Essay on Govardhan puja in hindi.

कृष्ण जन्माष्टमी पर निबंध हिंदी में। - Essay on krishna janmashtami in hindi.

कृष्ण जन्माष्टमी पर निबंध हिंदी में। – Essay on krishna janmashtami in hindi.

Top 50+ cool captions for Instagram.

Top 50+ cool captions for Instagram.

Tera Patrick Biography, Age, Family, Education, and more.

Tera Patrick Biography, Age, Family, Education, and more.

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HDhub4u Latest Bollywood, Hollywood, and South Indian movies in HD Quality.

HDhub4u Latest Bollywood, Hollywood, and South Indian movies in HD Quality.

Is it good or inauspicious to urinate a lizard? - छिपकली का पेशाब करना शुभ या अशुभ होता है? - Chipkali ka peshaab karna shubh ya ashubh hota hai.

छिपकली का पेशाब करना शुभ या अशुभ होता है?

Top 20+ hot comments for a girl's pic on Instagram.

Top 20+ hot comments for a girl’s pic on Instagram.

Annu Maurya Biography, Age, Family, Education, and more.

Annu Maurya Biography, Age, Family, Education, and more.

Izzy Rae Biography, Age, Family, Education, and more.

Izzy Rae Biography, Age, Family, Education, and more.

Ankita Dave Biography, Age, Family, Education, and more.

Ankita Dave Biography, Age, Family, Education, and more.

Alexis Wilson Biography, Age, Family, Education, and more.

Alexis Wilson Biography, Age, Family, Education, and more.

Katharine Cane Biography, Age, Family, Education, and more.

Katharine Cane Biography, Age, Family, Education, and more.

Alipore Zoo

Alipore Zoo Timing, Ticket Price, Nearest Metro, Kolkata Zoo

I am sure we all have been to Zoos in our childhood. At that time those were the days when holidays would mean visiting a zoo for the whole day. Those were our own days of fun and we all feel nostalgic thinking about it. So what is the harm in relieving those days again? Furthermore, we will be reminded of all the things we have once done in our lives with just one visit to a Zoo. And more importantly if you have not visited a Zoo in the longest of time then this is your chance. Winters are any way round the corner which is like the ideal time to visit a zoo. So if you are in Kolkata then visiting the  Kolkata Zoo  should be there in your plan.

Alipore Zoo

The  Alipore Zoo  is actually a really rich Zoological Garden and there is so much that you can observe by visiting here after you have grown up. Now you would understand about the different species, animals and also the history behind the creation of this place and so much more. Furthermore you can also visit here with your friends or even family. Nevertheless if you are a parent already why not visit the  Kolkata Zoo  with your little one? After all, they can also create some beautiful memories to cherish many years later.

If you are visiting Kolkata from any outside place then the  Alipore Zoo  is a must visit for you. And if you are a resident of Kolkata already, then don’t be late and plan your visit here already. You are surely going to enjoy this experience. Keep on reading this article as I am going to add all the necessary information about the Zoo in Kolkata. It will be a helpful read for you, so read till the end.

Rio in Alipore Zoo

Location of Alipore Zoo Kolkata:

No 2, Alipore Road, Alipore Zoological Garden, Alipore, Kolkata, West Bengal

Entry fee of Alipore Zoo Kolkata: 

Alipore Zoo ticket price  is Rs. 10 per person for children up to 5 years of age. For everyone above 5 years the entry fee is Rs. 25 per person on regular days. On holidays and Saturdays and Sundays ticket price is Rs. 30 per person for everyone above 5 years of age. The aquarium ticket price is Rs. 5 per person.

An extra charge for video cameras is Rs. 250 per hour. Still Cameras are free.

Alipore Zoo Timing:

9 am to 5 pm is garden timing on all days. Aquarium timing is from 10:30 to 5 pm on all days. Ticket counter timings are 9 am to 4:30 pm. The Zoo remains closed only on Thursdays.

Even though Thursdays are closed days for the zoo, if a National Holiday falls on a Thursday then the Zoo remains open that day. However, in that scenario, the zoo remains closed the next day. Also from 15 th  December to 31 st  January the Zoo is open on all 7 days of the week. So check out the days before visiting here.

How to go to Alipore Zoo

How to go to Alipore Zoo

Alipore Zoo nearest Metro station  is Netaji Bhavan. From there you can either take a bus or auto or a cab to reach the Zoo. If you wish to travel by bus then the nearest bus stop is Ekbalpur.

Best time to visit the Alipore Zoo

Technically, the winter season is the ideal time to visit the Kolkata Zoo. The time from November to February is usually the most crowded time of the year. The weather remains favourable at that time, which makes it convenient for the visitors. Also many migratory birds visit the zoo around this time which is another major attraction for bird watchers. The summers would be too harsh to visit here. Other than that this is an all year round spot. You can visit here anytime.

Alipore Zoo Cage

Read More : Marble Palace Kolkata Timing, Location, Ticket Price

About alipore zoo kolkata.

Popularly known as  Kolkata Zoo  or  Alipore Zoo  or Calcutta Zoo, the Alipore Zoological Garden is the oldest zoo in India that was formally started as a zoo. An extremely popular spot for both residents and non residents of Kolkata, the Alipore Zoo was established in 1876. Spread across an area of 46. 5 acres this is one of the most popular tourist spots in Kolkata. Alipore Zoo in Kolkata is a home for many mammals, reptiles and birds. One of the most special attractions here was the giant Tortoise here named Adwaita who was alive for more than 250 years till 2006. In 2006 the tortoise died. With a rich history of 140 years this is one of the richest Zoological gardens. One of the recent additions here is the glass wall enclosure for tigers which is like a first time thing in India.

Alipore Zoo History

At first the  Alipore Zoo  was started privately by the then Governor General in India, Richard Wellesley. Around the year 1800, this initiative was taken as a part of the Indian Natural History Project. Furthermore, the first initiative was taken by the curator of Bengal Asiatic Society Museum, Dr. John McCleland in 1842. However it was a failed attempt to establish a proper Zoological Garden. Later around 1867, the then president of the Asiatic Society of Bengal again attempted to take forward this idea.

This time the plan was successful. But the main issue at that point was a suitable piece of land for the establishment of a zoo. And therefore the plan was again scrapped. Later in 1873 the plan was again proposed by the then Postmaster of Government of India Sir Carl Louis Schwedier. But it was said that until and unless a suitable area is found the plan would be put on hold.

History of Alipore Zoo

Finally, in 1875 the land in Alipore was allotted by the Government for the Zoological Garden. A number of donors then donated their collection of specimens including Mr. Carl Louis Schwendler. A lot of people from both British and Indian communities, including some famous ones like Raja Wadiyar IV who is the Maharaja of Mysore, Raja Suryakanta Acharya of Mymensingh donated some of their menageries.

Furthermore a managing committee was created with Sir Schwendler and Botanist George King. After a lot of discussions on things like the entry fee, timings and everything, the zoo was opened on 1 st  May 1876 for the public. One of the biggest contributors for the development of the Zoo in the initial years was Rai Bahadur Ram Brahma Sanyal who was the first Superintendent of the garden. His ideas of captive breeding, taking care of the nutritional values of the species, providing medical aid, and maintaining records of behavioral patterns and other things of the animals were truly helpful in the development of this Zoological Garden.

What to expect in Alipore Zoo Kolkata

You can find more than 1266 mammals in the Alipore Zoological Garden. This variety includes almost 108 species of herbivore, carnivore and primates. The carnivorous animals here include Royal Bengal Tiger, Leopards, Lions, Jungle cat, Fishing cat, Jaguar, Sloth Bear, Himalayan Black Bear and more. Among Herbivorous animals you will find Swamp Deer, White Fallow Deer, Brow Antlered Deer, Spotted Deer, Barking Deer, Sambar Deer, Hog Deer, Black Buck, Indian Elephant, Zebra, Indian One Horned Rhinoceros, Nilgai, Hippopotamus and more. Furthermore, there are primates here that include both exotic and indigenous varieties. Indigenous primates include Common Langur, Rhesus Monkey and Bonnet Monkey while the exotic primates include Olive Chimpanzees, Hamadryas Baboon and Common Marmoset.

Furthermore, you can find a variety of reptiles in Alipore Zoo as well. They are kept in a special zone known as The Reptile House. The place is created in the most original way possible according to the needs of the inhabitants. Among snakes you can find Indian Cobra, Indian Python, Banded Krait, Common Krait, Rat Snake, Common Wolf Snake, and Checkered Keelback Water Snake here. You can also see Crocodiles and Gharials here in their most natural habitat. They are kept in a way so that it seems more realistic.

reptiles in Alipore Zoo

Whats more ?

In terms of bird species in the Kolkata Zoo, it is rich as well. Many exotic birds along with some endangered varieties are found here. Here you can find a good variety of Pheasants like Golden Pheasant, Chinese Silver Pheasant, Lady Amherst’s Pheasant, Reeves’s Pheasant, Bhutan Grey Peacock Pheasant, Nepal Kalij Pheasant, Green Pheasant. Furthermore, there is a good variety of cockatoos here like Sulphur Crested Cockatoo, Bare Eyed Cockatoo, Moluccan Cockatoo, Citron Crested Cockatoo, and Goffin’s Cockatoo are kept here. Red and blue macaws and blue and yellow macaws are found here too which look really pretty. Alongside, some endangered bird species are also kept here like White Stork, Spoonbill, Painted Storks, Black Necked Storks, Adjutant Storks, Sarus Crane.

You can visit the separate houses in Alipore Zoo like the Reptile House, Elephant House, Primate House, Panther House. There is a separate area called the children’s zoo as well. Furthermore there is an aquarium that you can visit. Along with that there is a central water body inside the premise and many migratory birds are seen around that area during winters. It is a great spot for the birdwatchers in winters.

lion in Alipore Zoo

A visit to a zoo can be all the way more special if this was one of the things you enjoyed during your childhood. How fun would it be to go back to those days again, yet enjoy the development? Furthermore, now that you are grown up already you will find the place more interesting. Finally, now you will be able to see the map, understand what is written about each species, and gain more knowledge about specific animals. I can guarantee a visit to the  Alipore Zoo  can be enriching and a lot of fun altogether. So next time you are looking for a hangout spot to spend a day with either your family or friends this is the place to look for.

wrapping up!

Furthermore, you won’t be able to find a better picnic spot than this. With occasional visits to see the animals, and taking breaks in between to relax, you can have a fulfilling day. So take your whole family along, and have a good time with everyone. I feel zoos are one such place that people of all age groups can enjoy. So let me know what your fondest memories related to the zoo are. And also let me know when you are planning to visit the  Alipore Zoo . I would love to know if this particular article was helpful for you in planning a day out for you. 

Leave a comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Disclaimer | Privacy Policy | Terms and Conditions

Zoological Garden, Alipore

Zoo in kolkata, india / from wikipedia, the free encyclopedia, dear wikiwand ai, let's keep it short by simply answering these key questions:.

Can you list the top facts and stats about Zoological Garden, Alipore?

Summarize this article for a 10 year old

The Zoological Garden, Alipore (also informally called the Alipore Zoo or Kolkata Zoo) is India's oldest formally stated zoological park (as opposed to royal and British menageries) and a big tourist attraction in Kolkata , West Bengal . It has been open as a zoo since 1876, and covers 18.811   ha (46.48 acres) . It is probably best known as the home of the Aldabra giant tortoise Adwaita , who was reputed to have been over 250 years old when he died in 2006. It is also home to one of the few captive breeding projects involving the Manipur brow-antlered deer . One of the most popular tourist attractions in Kolkata, it draws huge crowds during the winter season, especially during December and January. The highest attendance till date was on January 1, 2018 with 110,000 visitors.

  • Logout Login
  • Adventure Holidays
  • Weekend Getaways
  • Driving Holidays
  • Travel News

Top Searches

Livable Cities 2024

Kerala Hill Stations

White Marble Monuments

Jatayu Earth Centre

New Zealand Campsites

Tourism Festivals

Alipore Zoological Garden

Hengul J Das Hengul J Das / Times Travel Editor / THINGS TO DO IN KOLKATA / Updated : May 9, 2017, 12:33 IST

You're Reading

img

Also known as Alipore Zoological Garden, the Kolkata zoo is a place that is famous for a wide range of flora and fauna. The only zoo in Kolkata, the Alipore Zoo (as it is also known as) was established on 1875 and is locally calle … Read more

Also known as Alipore Zoological Garden, the Kolkata zoo is a place that is famous for a wide range of flora and fauna. The only zoo in Kolkata, the Alipore Zoo (as it is also known as) was established on 1875 and is locally called Alipur Chiriakhana or Kolkata Chiriakhana. Read less

Alipore Zoological Garden

Comments (0)

alipore zoo essay in hindi

Refrain from posting comments that are obscene, defamatory or inflammatory, and do not indulge in personal attacks, name calling or inciting hatred against any community. Help us delete comments that do not follow these guidelines by marking them offensive . Let's work together to keep the conversation civil.

Comments ( ) Sort: Newest UpVoted Oldest Discussed Down Voted closecomments

userthumb

SIGN IN WITH

Or post without registration.

Nizam Museum

Visual Stories

test

Popular Galleries

6 incredible destinations that will now be more accessible with new airports

6 incredible destinations that will now be more accessible with new airports TRAVEL TRENDS , WORLD

Are you a Sai Bhakta? 6 famous Sai Baba temples across the world!

Are you a Sai Bhakta? 6 famous Sai Baba temples across the world! TRAVEL TRENDS , WORLD

24-hours in Chennai: Best one-day itinerary you didn’t know you needed

24-hours in Chennai: Best one-day itinerary you didn’t know you needed TRAVEL TRENDS , CHENNAI

Trending stories.

alipore zoo essay in hindi

6 incredible destinations that will now be more accessible with new airports

alipore zoo essay in hindi

  • 5 luxury hotels in Singapore for a memorable summer vacation!

alipore zoo essay in hindi

  • Jatayu Earth Centre – where mythology meets architecture and entertainment

alipore zoo essay in hindi

  • The most scenic New Zealand campsites to stay the night

alipore zoo essay in hindi

Popeye Village in Malta for an unforgettable family holiday this summer

  • 1 Alipore Zoological Garden
  • 2 Nizam Museum
  • 3 Nehru Zoological Park
  • 4 Salar Jung Museum
  • 5 Museums in Hyderabad that attract travellers from all parts

image42

THE DEFINITIVE GUIDE TO DESTINATIONS, ITINERARIES, THINGS TO DO, RESTAURANTS, NIGHTLIFE and LOTS MORE!

FOLLOW US ON

Places to visit.

  • Places to visit in Bangalore
  • Places to visit in Mumbai
  • Places to visit in Delhi
  • Places to visit in Goa
  • Hotels in Goa
  • Hotels in Jaipur
  • Hotels in Shimla
  • Hotels in Mumbai

Things To do

  • Things to do in Goa
  • Things to do in Mumbai
  • Things to do in Bangalore
  • Things to do in Delhi

Travel Inspiration

  • Visa on arrival for Indians
  • Honeymoon Places in india
  • Hill Stations in India
  • Weekend getaways in Mumbai
  • Weather in Delhi
  • Weather in Chennai
  • Weather in Bangalore
  • Weather in Mumbai

Best Beaches

  • Goa Beaches
  • Mumbai Beaches
  • Pondicherry Beaches
  • Kerala Beaches
  • Restaurants in Bangalore
  • Restaurants in Chennai
  • Restaurants in Pune
  • Restaurants in Jaipur
  • Hill Station near Delhi
  • Winter trip to Ladakh
  • Places to visit in Kerala
  • Winter Honeymoon Destinations
  • UK visa guide for Indians
  • Winter Trip to Manali
  • Vaishno Devi Yatra
  • Special Train Ticket Booking
  • HP inter-state Bus
  • Honeymoon Destinations India

Latest News

  • Vistara-Air India merger: What should we expect?
  • Andamans beyond beaches: Famous temples to visit in Andaman and Nicobar islands
  • Uttarakhand: Helicopter services launched for Adi Kailash and Om Parvat yatra
  • Flight delayed? Now, you can deboard and exit through departure gates as per new guidelines
  • Solar Eclipse 2024: Will it impact air travel and should you worry?

Congratulations!

You have been successfully added to the mailing list of Times of India Travel. To complete the subscription process, kindly open your inbox and click on the confirmation link which has been emailed to you.

Share with friends

Thank You for sharing! Your friend will receive the article link on email mentioned.

  • (For more than one recipient, type addresses separated by commas)

Alipore Zoological Garden

Also known as Alipore Zoological Garden, the Kolkata zoo is a place that is famous for a wide range of flora and fauna. The only zoo in Kolkata, the Alipore Zoo (as it is also known as) was establishe...

alipore zoo essay in hindi

Humhindi.in

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on Zoo in Hindi @ 2018

हेलो दोस्तों आज फिर मै आपके लिए लाया हु Essay on Zoo in Hindi पर पुरा आर्टिकल। सभी के पास अपने बचपन में चिड़ियाघर जाने की यादे होंगी तो आज हम आप सभी को फिर चिड़ियाघर की सैर करवाने जा रहे है। अगर आप चिड़ियाघर के ऊपर essay ढूंढ रहे है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा । आईये पढ़ते है Essay on Zoo in Hindi पर बहुत कुछ लिख सकते है।

चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on Zoo in Hindi @ 2018 1

गर्मी की छुट्टियाँ चल रही थीं। मैंने तथा मेरे कुछ मित्रों ने चिड़ियाघर की सैर का कार्यक्रम बनाया। हम लोग पटना के संजय गाँधी जैविक उद्यान में सुबह साढ़े दस बजे पहुँच गएवहाँ काफी चहलपहल थी। सर्वप्रथम हम लोगों ने गजराज के दर्शन किएवे ठंड का संचालन कर पीपल के हरे पत्तों का स्वाद ले रहे थे। हाथी पर सवार बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। आगे बढ़े तो बंदरों और लंगूरों की उछलकूद का नजारा देखा। अब शीशे के घरों में कैद नागों की बारी थी। नागराज कुंडली मारे ध्यानमग्न मुद्रा में थे तो अजगर कुंभकर्णी निद्रा में सोया हुआ था। वहाँ कुछ जहरीले बिच्छू भी थे।

  • Essay on Mother in Hindi @ 2018
  •  Essay on My School in Hindi @ 2018
  •  Essay on My Family in Hindi @ 2018
  •  Essay on Newspaper in Hindi

उन्हें देखकर हम सिहर उठे। उद्यान में भालू, चीता, शेर, हिरन, गुंडा जेबरा और विचित्र रंगों वाले पक्षी भी थे। हमने उन सबको देखा। मादा जेबरे ने एक शिशु को जन्म दिया था। उस शिशु की उछलकूद आगंतुकों को बेहद लुभा रही थी। अंत में हमने उद्यान में विश्राम किया और साथ लाया हुआ नाश्ता कियातत्पश्चात् हम लोग घर की ओर रवाना हो गए ये ही थे

जब मेरे स्कूल की दशहरे की 10 दिन की छुट्टियाँ पड़ींतो मैं अपने माता-पिता के साथ कोलकाता (कलकत्ता) का चिड़ियाघर देखने गया। पिताजी ने बताया कि चिड़ियाघर में हर प्रकार के-जलथल और वायु में रहने वाले जीवजन्तु तथा पशु-पक्षी देखने को मिलते हैं। कोलकाता में हम अपने मामा के यहाँ ठहरे थे। मैंने कोलकाता में चिड़ियाघर देखने से पहले और भी प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। कोलकाता का चिड़ियाघर देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है। यह बहुत प्रसिद्ध चिड़ियाघर है। चिड़ियाघर वह स्थान है जहाँ विभिन्न प्रकार के पक्षी और पशु होते हैं। ये पशु-पक्षी विश्व के विभिन्न स्थानों से लाए जाते हैं।

विश्व का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा चिड़ियाघर लंदन में है। भारत में दिल्ली, जयपुर, लखनऊजोधपुर और कोलकाता में चिड़ियाघर सुविख्यात हैं। दूर-दूर से लोग इन्हें देखने आते हैं। हम सुबह 9 बजे चिड़ियाघर देखने पहुँचे। वहाँ प्रत्येक वयस्क का 10 रुपए और बच्चे का 5 रुपए प्रवेश शुल्क था। पहले हमने टिकट खरीदे और फिर मुख्य द्वार से प्रवेश कियाचिड़ियाघर बहुत लंबे-चौड़े विशाल क्षेत्र में फैला हुआ था। हमने वहाँ बहुत सारे विशिष्ट और अजनबी पशु-पक्षी देखेतत्पश्चात् हम जंगली जानवरों को देखने दूसरी ओर मुड़ गए।

हमने वहाँ चीता, शेरतेंदुआ, पैंथर और भालू देखेजो लोहे के बने बड़ेबड़े पिंजरों में बंद थे। वहाँ काले, भूरे और सफेद रंग के भालू थे। एक अन्य अहाते (बाड़ा) में हमने घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंटहिरण, भेड़, हाथी और अन्य जंगली जानवर देखेबहुत लंबी गरदन वाले शतुरमुर्ग देखे, तीन कंगारू और गुरिल्ला देखे। वहाँ एक अन्य कमरे में हमने अनेक प्रकार के साँपबिच्छू, रंगीन मछलियाँ और सैंकड़ों बंदर देखेकुछ बंदरों के मुंह लाल , तो कुछ के मुंह काले थे। तालाब में एक पेड़ देखाजिस पर तोता, कुक्कू, कबूतर, मोर, सारस, गौरैया, बतख आदि अनेक पक्षी चहचहा रहे थे और कुछ तालाब में तैर रहे थे। कुछ विदेशी पक्षी थे, जो वहाँ मैंने पहली बार देखे थे।

मेरा चिड़ियाघर देखना बहुत ज्ञानवर्धक रहा। मुझे अनेक पशु-पक्षियों का ज्ञान हो गया और जंगली जानवरों ने मेरे विज्ञान के ज्ञान में बढ़ोतरी की, साथ ही बहुत आनंद भी आया। मैंने वहाँ खूब उछलकूद और मौजमस्ती की। वो चिड़ियाघर की सैर मुझे सदैव स्मरण रहेगी।

  • प्रकृति पर निबंध – Essay on Nature in Hindi 2018 Update !
  • भारत में महिला शिक्षा पर निबंध – Essay on Nari Shiksha in Hindi
  • भारत (इंडिया) पर निबंध Essay on india in Hindi
  • पेड़ों के महत्व पर निबन्ध – Essay on Importance of Trees in Hindi

चिड़ियाघर वह स्थान होता है जहां तरहतरह के पशु और पक्षी रखे जाते हैं । यह देखने योग्य जगह होती है। बालक बालिकाएँ बड़े चाव से चिड़ियाघर की सैर को जाते हैं। पिछले महीने मुझे दिल्ली के चिड़ियाघर की सैर का अवसर मिला। हमारी कक्षा के सभी विद्यार्थी हमारे साथ थे । हमारे बेल अध्यापक हमारे दल के संरक्षक थे । हम बस द्वारा चिड़ियाघर के निकट पहुंचे। मुख्य द्वार पर पहुँचकर हमने अपनीअपनी टिकट खरीदी। उसके बाद हम गेट में से चिड़ियाघर के अन्दर प्रविष्ट हुए। मैं यह कहे बिना नहीं रह सकता कि चिड़ियाघर देखने योग्य है । यह छोटावन है । इसके कई विभाग हैं ।

पहले हम पक्षियों के विभाग में गए। वहाँ मोर अपने पंख फैलाकर नाच रहा था। मोरनी उसके पास खड़ी नाच देख रही थी। आगे चले तो जालीदार कमरे में सफेद, काले आदि रंगों के कबूतर दिखाई दिये । वे ‘गुटरगूं बोल रहे थे। इसके आगे रंगबिरंगी चिड़िया दिखाई दीं। आगे हमने तोता, मैना, चील कबूतर, खुटबढ़ईबाज और उल्लू देखे। दिन के के समय सोये हुए उल्लुओं को देखकर हमें बहुत हंसी आयी। एक बनावटी झील थी। इसमें बतखें तैर रही थीं। किनारे पर कुछ बगुले एक टाँग पर खड़े थे। एक हंसों का जोड़ा तट पर किलोल कर रहा था। कुछ छोटेबड़े मेढ़क टर्र रहे थे । वे कभी पानी से बाहर आते और कभी फिर पानी में छलाँग मार जाते थे।

  • पर्यावरण पर निबंध Essay on Environment in Hindi
  • दहेज प्रथा पर निबंध व भाषण – Essay on Dowry System in Hindi
  • कुत्ता पर निबंध Essay on Dog in Hindi (तेरी मेहरबानियाँ वाला कुत्ता )
  • क्रिकेट पर निबंध Essay on Cricket in Hindi 2018 (मेरा प्रिय खेल क्रिकेट)

आगे चलने पर हमें पिंजरों में सिंहबाघचीते, भालू आदि भयंकर जीव दीखे। इसके आगे बन्दर और लंगूर चिल्ला रहे थे । लोग उनके आगे चने डाल रहे थे। सबसे चकित हम तब हुए जब हमने शुतुरमुर्गकंगारू और बेबरा देखे। शुतुरमुर्ग बास्ट्रेलिया का पक्षी है, जिसकी ऊंचाई ऊंट जितनी है । मादा कंगारू के पेट में फैली थी, जिसमें उसने बच्चा रखा हुआ था। जेबरा के शरीर पर ऐसी धारियाँ थीं । कि मानो चित्रकार ने कूची से चित्रित की हों। अब हम यक चुके थे। एक जगह हरी घास पर बैठकर हमने वह खाने का सामान खाया जो हम घर से लाये थे। चिड़ियाघर की यह सैर हम कभी न भूलेंगे ।

पिछले रविवार को मौसम बहुत अच्छा था। आकाश में बादल छाये हुये थे। मैं अपने मित्रों के साथ चिड़ियाघर की सैर करने गया। चिड़ियाघर के मुख्य द्वार पर बहुत भीड़ थी। लोग प्रवेश के लिए टिकट खरीद रहे थे। कुछ अन्य छायादार वृक्षों के नीचे गप-शप कर रहे थे और कुछ मौसम का आन्नद ले रहे थे। जैसे ही हमने चिड़ियाघर में प्रवेश किया हमें एक झील देखने को मिली जिसमें बतखें तैर रही थीं। सफेद बतखों को पानी में अठखेलियां करते देखने में बहुत अच्छा लगता है। जब हम आगे बढ़े हमने कुछ उड़ने वाली मुर्गियाँ देखीं। इसके अतिरिक्त वहाँ बहुत प्रकार के एवं विभिन्न रंगों की चिड़िया, कबूतरएवं तोते देखे। चिड़ियाँ चहचहा रही थीं। जिससे एक सुखदायी संगीत उत्पन्न हो रहा था। हमने इसका भरपूर आन्नद उठाया।

  • कंप्यूटर पर निबंध Essay on Computer in Hindi 2018 Updates Essay
  • शहीद भगत सिंह पर निबंध Essay on Bhagat Singh in Hindi
  • मेरा अच्छा और सच्चे दोस्त पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi
  • क्रिसमस पर निबंध (बड़ा दिन) Essay on Christmas in Hindi -2018

आगे शेरतेंदुआ एवं चीतों का रहने का स्थान था। शेर एवं शेरनी के गुरने की आवाजें दूर तक आ रही थीं। हम जाली के पास गये। एक शेर को तेजी से अपनी ओर आता देख हम डर गये। उनको देखने के पश्चात हमने पेड़ों के झुरमुट में हिरन एवं बारहसिंहों को घूमते देखा। इनकी सुन्दरता ने मन को मोह लिया। एक अन्य कोने में बन्दरों के पिंजरे थे। बन्दरों एवं लंगूरों ने पेड़ों पर उछलकुछ मचाई हुई थी। उनके करतब बहुत मनोरंजक थे। कुछ लोग उन्हें खाने का सामान देते थे और वह पेड़ो से कूदकूद कर खाते थे। कुछ बच्चे उन्हें मुंह बना-बना कर चिढ़ा रहे थे। हमारा अगला पड़ाव अक्वेरियम (मछली घरजल जीव शाला) था जिसमें हमें सबसे अधिक रुचि थी। उसमें बहुत से जलचर रखे गये थे। वहाँ बहुत से रंगों एवं विभिन्न प्रकार की मछलियां थीं। उन्हें पानी में चुहल करते देख कर बहुत अच्छा लगता है वहाँ बहुत से अन्य जलचर भी थे। इसके साथ ही एक पोलर भालू भी रखा गया था किन्तु उसको देखकर ऐसा लगा कि वह यहाँ उदास और अकेला है। काले भालू के पिंजरे के बाहर बहुत से लोग जमा हुये हुये थे। भालू बहुत से करतब दिखा रहा था। जिससे देखने वाले रोमांचित हो रहे थे। कुछ लोगों ने उसे खाने का सामान दिया जो उसने एक बार में निगल लिया।

दिल्ली का चिड़ियाघर इतना बड़ा है कि उसके प्रत्येक हिस्से एवं जानवरों को देख पाना एवं उसके बारे में बताना बहुत कठिन है। जब हमने पूरा चिड़ियाघर देख लिया तो हम वहीं पर एक बगीचे में सुन्दर सा स्थान देख कर बैठ गये। सुन्दर फूल और उनकी मोहक सुगन्ध से स्वर्गिक आन्नद की अनुभूति हुई। तत्पश्चात हमने थोड़ा-बहुत कुछ खाया-पिया। जिससे हमें नयी स्फूर्ति आयी। शाम हो चुकी थी एवं सूरज ढ़ल रहा था। बहुत से अन्य दर्शकों के साथ हम भी चिड़ियाघर से बाहर आयेचिड़िया घर एक तरफ पुराने किले की दीवार से घिरा हुआ है जो इसके सौन्दर्य एवं वैभव में वृद्धि करता है। हम वापिस आने के लिये बस पर सवार हुये एवं एक अन्तिम दृष्टि चिड़ियाघर पर डाल उससे विदा ली। मुझे चिड़ियाघर का यह रोमांचक अनुभव सदैव याद रहेगा।

दिल्ली का चिड़ियाघर भारत भर में मशहूर है। यह भी एक पर्यटक-स्थल है। इसे प्रतिदिन हज़ारों देशीविदेशी पर्यटक देखने आते हैं। यह पुराने किले के नज़दीक मथुरा रोड पर हैयह शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन खुला रहता है। इसमें व्यस्कों का प्रवेश शुल्क 10 रुपए और बच्चों का प्रवेश शुल्क 5 रुपए है। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगता है। चिड़ियाघर में यदि कोई व्यक्ति कैमरा या वीडियो कैमरा ले जाना चाहे, तो इसका भी शुल्क देना पड़ता है। व्यक्तिगत प्रयोग के लिए 50 रुपए और कमर्शियल (व्यापारिक) प्रयोग के लिए 500 रुपए शुल्क लगता है।

  • शिक्षाप्रद कहानियाँ हिंदी में कक्षा 9 के बच्चो के लिए – Moral Stories in Hindi for Class 9
  • Andhvishwas Story in Hindi – अंधविश्वास पर कहानियाँ
  • 20 + Moral Stories in Hindi for Class 3 With Pictures 2018
  • Moral Stories in Hindi For Class 8 With Pictures – हिंदी में नैतिक कहानियां
  • Hindi Moral Stories For Class 1 With Pictures 2018

हम चिड़ियाघर बसतिपहिया (ऑटोरिक्शा), टैक्सी या मैट्रो रेल से जा सकते हैं। यह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नज़दीक है। इसलिए रेल से आने वालों के लिए भी चिड़ियाघर देखना सुविधाजनक है। इसके नज़दीक केन्द्रीय सचिवालय का मैट्रो स्टेशन भी है। इसके अतिरिक्त इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) भी इसके नज़दीक है। अत: यातायात की सुविधा की दृष्टि से दिल्ली का चिड़ियाघर देखना अत्यंत सुविधाजनक है। दिल्ली के चिड़ियाघर में हज़ारों प्रकार के पशु-पक्षी और सर्प आदि हैं।

देश में पाए जाने वाले सभी प्रकार के हिरन हैं। रेवा के श्वेत बाघ हैं, तेंदुआ है, सियार हैं, गेंडा हाथी हैं, हिप्पो (दरियाई घोड़ा) है, काले हिरन हैं, बब्बर शेर हैं, शतुरमुर्ग हैं, कई प्रकार के तोते, बंदर एवं लंगूर हैं। सामान्य हाथियों के अलावा लम्बे-लम्बे दाँत वाले विशालकाय हाथी भी हैं, ज़ेब्रा, जिराफ और विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर हैं।

दिल्ली के चिड़ियाघर में प्रवेश करते ही छोटे-छोटे तालाबों में बतखें बगुले एवं अन्य प्रकार के जल के पक्षी देखने को मिल जाएँगे। जाड़ों में तो यहाँ विदेशी पक्षियों का बसेरा हो जाता है। यहाँ सैंकड़ों तरह के पेड़पौधे हैं। प्रत्येक वृक्ष पर उसका नाम भी लिखा हुआ है। यहाँ एक कल्पवृक्ष का पेड़ भी है। कहते हैं कि इसे छूकर हम जो भी इच्छा करते हैं, वह पूरी हो जाती है।

सभी जीवजन्तुओं के लिए अलग-अलग अहाते (बाड़ा) अथवा पिंजरे हैं। अधिकांश लोग पैदल ही चिड़ियाघर देखते हैं, परंतु पर्यटकों के लिए यहाँ बैटरी से चलने वाली छोटी गाड़ियाँ भी उपलब्ध रहती हैं, जो थोड़ा-सा शुल्क देकर हमें मिल जाती हैं। हम पूरा चिड़ियाघर पैदलपैदल दो घंटे में देख सकते हैं। यहाँ एक कैंटीन भी है जहाँ पर्यटकों के लिए खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है।

चिड़ियाघर में दर्शकों के लिए पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं। चिड़ियाघर में दर्शकों के लिए पानी के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है। यहाँ जानवरों को कुछ खिलाने और उन्हें छेड़ने की भी अनुमति नहीं है। पर्यटकों को चाहिए कि वे दोपहर से पहले चिड़ियाघर देखने आएँ क्योंकि दोपहर के बाद, अक्सर गर्मी के महीनों में, जानवर आराम करने के लिए इधर-उधर छिप जाते हैं। उस समय उन्हें देख पाना कठिन होता है। सप्ताहांत में (शनिवार-रविवार) चिड़ियाघर में बहुत भीड़ रहती है। इसलिए स्थानीय लोग सप्ताहांत में चिड़ियाघर देखने नहीं आत। चिड़ियाघर बच्चों के लिए अति प्रिय पर्यटनस्थल है। दुर्लभ पशु-पक्षियों के कारण यह सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। सभी सोचते हैं कि वे कम से कम एक बार दिल्ली का चिड़ियाघर अवश्य देखें

  • शिक्षा पर निबंध Essay on Education in Hindi 2018 Latest
  • सुबह की सैर पर निबंध – Essay on Morning Walk in Hindi प्रातः काल का भ्रमण
  • स्वच्छता पर निबंध – Essay on Swachata in Hindi Cleanliness Par Essay
  • योग पर निबंध Essay on Yoga in Hindi जाने योग कितना जरुरी है
  • भ्रष्टाचार पर निबंध – Essay on Corruption in Hindi 【 5 नए निबंध】
  • बाल श्रम पर निबंध – Essay on Child Labour in Hindi 2018
  • अनुशासन पर निबंध – Essay on Discipline in Hindi in 2018
  • मेरा भारत महान पर निबन्ध – Essay on Mera Bharat Mahan in Hindi
  • दिवाली पर निबंध Essay on Diwali in Hindi 2018 के सभी नए
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध – Essay on Independence Day in Hindi [5]
  • होली पर निबंध Essay on Holi in Hindi [5 प्रकार के निबंध]
  • प्रदूषण पर निबंध Essay on Pollution in Hindi Complete Guide
  • गाय पर निबंध 3 तरह के – Cow essay in Hindi [ 2018 Updated ]
  • Prerak Prasang in Hindi For Student महापुरूषों के श्रेष्ठ प्रेरक प्रसंग

' src=

Romi Sharma

I love to write on humhindi.in You can Download Ganesha , Sai Baba , Lord Shiva & Other Indian God Images

Related Posts

essay on Taj Mahal

ताजमहल पर निबंध Essay on Taj Mahal in Hindi

Essay on Technology in Hindi

विज्ञान और तकनीकी पर निबंध Essay on Technology in Hindi

Essay on Television in Hindi

टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi @ 2018

Essay on Summer Vacation in Hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध Essay on Summer Vacation in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

IMAGES

  1. Alipore Zoo Kolkata 2022 || Full Details In Hindi ||

    alipore zoo essay in hindi

  2. Kolkata Alipore Zoo || Visit to Alipore Zoological garden Kolkata 2020

    alipore zoo essay in hindi

  3. Alipore Zoo , Kolkata ,India's oldest formally started zoo [4288x2848

    alipore zoo essay in hindi

  4. Alipore Zoological Garden

    alipore zoo essay in hindi

  5. Essay On Zoo In Hindi For Class 1

    alipore zoo essay in hindi

  6. Alipore Zoo Kolkata 2020 (FULL HD)

    alipore zoo essay in hindi

VIDEO

  1. #aliporezoo

  2. Alipore zoo

  3. Alipore Zoo

  4. Alipore zoo part 2 //

  5. kolkata Alipore Zoo

  6. alipore zoo part 3. #trending #monkey

COMMENTS

  1. चिड़ियाघर की सैर पर निबंध (A Visit to Zoo Essay in Hindi)

    चिड़ियाघर की सैर पर छोटे तथा बड़े निबंध(Short and Long Essay on A Visit to Zoo in Hindi, Chidiyaghar ki Sair par Nibandh Hindi mein) निबंध 1 (250-300 शब्द)-चिड़ियाघर की सैर पर निबंध

  2. अलीपुर वन्य प्राणी उद्यान

    अलीपुर वन्य प्राणी उद्यान. अलीपुर वन्य प्राणी उद्यान जिसे अलीपुर चिडियाघर या कोलकाता चिडियाघर के नाम से भी जाना जाता है भारत का सबसे पुराना प्राणी ...

  3. ALIPORE ZOO PART 02 || FULL DETAILS IN HINDI ||

    Part _ 01 https://youtu.be/MxnuQCHuNBkThe Zoological Garden, Alipore (also informally called the Alipore Zoo or Kolkata Zoo) is India's oldest formally state...

  4. भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर और जूलोजिकल पार्क

    अलीपुर चिड़ियाघर कोलकाता - Alipore Zoo, Kolkata in Hindi. Image Credit : Tathagata Chakraborty. अलीपुर जू जिसे कलकत्ता चिड़ियाघर या अलीपुर का प्राणी उद्यान भी कहा जाता है, ...

  5. 10 Lines on Zoo in Hindi। चिड़ियाघर पर 10 लाइन निबंध

    Zoo Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। आज आर्टिकल में आप "चिड़ियाघर पर 10 लाइन निबंध" या "10 Lines on Zoo in Hindi" में पढ़ेंगे।

  6. Summer Vacation: A day in Alipore Zoological Gardens

    It has been open as a zoo since 1876, and covers 18.81 ha (46.5 acres). It is probably best known as the home of the now expired Aldabra Giant Tortoise Adwaita, which was reputed to have been over 250 years old when it died in 2006. Alipore Zoo Acquariums. The condition of the Aquariums are in is unspeakable.

  7. Discovering Alipore Zoo: Kolkata's Thrilling Wildlife Sanctuary

    The Zoological Garden, Alipore is a big tourist attraction in Kolkata, West Bengal and India's oldest formally stated zoological park . It covers 18.811 ha (46.48 acres) and has been open as a zoo since 1876. To the Aldabra giant tortoise Adwaita, it is like home,who was reputed to have been over 250 years old when he died .To one of the few captive breeding projects, it is also home ...

  8. Alipore Zoological Gardens Kolkata (Timings, History, Entry Fee, Images

    The Alipore Zoological Gardens in Kolkata is popularly known as Alipore Zoo or Calcutta Zoo. It is India's oldest formally stated zoo and is the busiest tourist attractions in Kolkata, West Bengal.Spread across an area of 46.5 acres, the zoological garden was established and opened for visitors in 1876.

  9. Essay on zoo in hindi, visit, article, paragraph: चिड़ियाघर पर निबंध, लेख

    चिड़ियाघर पर निबंध, long essay on zoo in hindi (600 शब्द) प्रस्तावना : सर्दियों की छुट्टियों के लिए टूटने से पहले, मेरे स्कूल ने राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ...

  10. चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on Visit to A Zoo in Hindi

    Essay on Visit to A Zoo in Hindi And English चिड़ियाघर की सैर पर निबंध: Zoo Essay For Students and children in various length, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 500 words essay giving blow.

  11. Alipore Zoological Garden

    Alipore Zoological Garden usually called as Alipore Zoo (Alipur Zoo) or Kolkata Zoo was established on 1875. It was opened for people from 6 th May in 1876. Locally it is called as Alipur Chiriakhana or Kolkata Chiriakhana in West Bengal. This garden covers approximately an area of 20.4 hectare (50.4 acre).

  12. Zoological Garden, Alipore

    The Zoological Garden, Alipore (also informally called the Alipore Zoo or Kolkata Zoo) is India's oldest formally stated zoological park (as opposed to royal and British menageries) and a big tourist attraction in Kolkata, West Bengal.It has been open as a zoo since 1876, and covers 18.811 ha (46.48 acres). It is probably best known as the home of the Aldabra giant tortoise Adwaita, who was ...

  13. Alipore Zoological Garden, Kolkata Zoo

    Name of the Zoo: Zoological Garden, Alipore, Kolkata. 2. Year of Establishment: 1875: 3. Address of the Zoo: 2 No. Alipore Road, Kolkata 700 027, West Bengal, India: 4. State: West Bengal. 5. Telephone Number +91 33 2479 1150 +91 33 2439 9391: 6. Fax Number +91 33 2479 1585 : 7. E mail Address : Director: [email protected] Deputy Director ...

  14. चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on visit to a zoo in hindi

    चिड़ियाघर की सैर पर निबंध। Essay on visit to a zoo in hindi आज हम लोग बहुत खुश थे। मैं और श्याम, सुबह जल्दी उठ गए। आज हमें चिड़ियाघर की सैर के लिए जाना था। मामाजी ने रात को ही ...

  15. चिड़ियाघर की सैर पर निबंध- Essay on Zoo in Hindi

    चिड़ियाघर की सैर पर निबंध- Essay on Zoo in Hindi. चिड़िया घर वह स्थान है जहाँ पर दुनिया के लगभग सभी जीव जंतुओं को रखा जाता है। यहाँ पर सभी प्रकार के पशु पाए जाते हैं और ...

  16. Alipore Zoological Garden, Kolkata Zoo

    02-22. Director Zoological Garden Alipore is inviting e tender NIT No 36.Acctts.etender 21.22 for Animal food tender for the year 2022. 2023 at Zoological Garden Alipore from agency. Last date of sub. of documents online on 07.03.2022 details can be seen in website kolkatazoo.in wbtenders.gov.in. View/Download.

  17. चिड़ियाघर पर 10 लाइन, निबंध और वाक्य हिंदी में।

    चिड़ियाघर पर 10 लाइन, निबंध और वाक्य हिंदी में। - ChidiyaGhar Par 10 lines, Nibandh aur vakya Hindi mein - 10 line essay and sentence on zoo in hindi.

  18. Alipore Zoo Timing, Ticket Price, Nearest Metro, Kolkata Zoo

    Read More : Marble Palace Kolkata Timing, Location, Ticket Price About Alipore Zoo Kolkata. Popularly known as Kolkata Zoo or Alipore Zoo or Calcutta Zoo, the Alipore Zoological Garden is the oldest zoo in India that was formally started as a zoo.An extremely popular spot for both residents and non residents of Kolkata, the Alipore Zoo was established in 1876.

  19. Zoological Garden, Alipore

    The Zoological Garden, Alipore is India's oldest formally stated zoological park and a big tourist attraction in Kolkata, West Bengal. It has been open as a zoo since 1876, and covers 18.811 ha. It is probably best known as the home of the Aldabra giant tortoise Adwaita, who was reputed to have been over 250 years old when he died in 2006. It is also home to one of the few captive breeding ...

  20. PDF Sl. No. Section Page Number 1. Report from the Director's desk 3

    famous botanist George King. The first Indian superintendent of the zoo was Ram Brahma Sanyal, who did much to improve the standing of the Alipore Zoo and achieved good captive breeding success in an era when such initiatives were rarely heard of. One such success story of the zoo was a live birth of the rare Sumatran Rhinoceros in 1889.

  21. Alipore Zoo

    The only zoo in Kolkata, the Alipore Zoo (as it is also known as) was established on 1875 and is locally called Alipur Chiriakhana or Kolkata Chiriakhana. A major tourist attraction in Kolkata ...

  22. चिड़ियाघर की सैर पर निबंध Essay on Zoo in Hindi @ 2018

    हेलो दोस्तों आज फिर मै आपके लिए लाया हु Essay on Zoo in Hindi पर पुरा आर्टिकल। सभी के पास अपने बचपन में चिड़ियाघर जाने की यादे होंगी तो आज हम आप सभी को फिर चिड़ियाघर ...

  23. A visit to a zoo essay in hindi || चिड़ियाघर की सैर पर निबंध

    A visit to a zoo essay in hindi If you like my video don't forget to like, share and subscribe Thank you😊